Best Android Emulator Software क्या हैं

क्या आप जानते हैं Best Android Emulator Software क्या है what is Best Android Emulator Software Hindi? Android mobile का इस्तेमाल तो लगभग सभी लोग करते हैं और आप मे से ज़्यादातर लोग Android Mobile से अपने बहुत से काम को पूरा करते हैं जैसे Video Editing, Image Editing या Game खेलना इत्यादि Mobile App computer के software की अपेक्षा लाइट होती है और इसे छोटे छोटे कामो के लिए आसानी से use किया जा सकता है।

एसे मे हमे कई बार अपने computer पर भी कुछ सामान्य से काम करने के लिए इन Android Apps की जरूरत होती है इन Android Applications को अपने Computer मे चलाने के लिए हमे एक software की आवश्यकता होती है जिसे हम Emulator software कहते हैं इस Article मे हम जानेंगे कि किन Best Emulator Software का उपयोग कर हम Android App को अपने Computer Laptop PC मे चला सकते हैं।
Best Android Emulator Software

 

Best Android Emulator Software क्या हैं?

Mobile मे उपयोग होने वाले होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम Android होते जिसके माध्यम से mobile चलता है वही दूसरी ओर computer Laptop का Operating system Window होता है इस प्रकार से दोनों हो Operating system windows और Android एक दूसरे से भिन्न होते हैं।
Mobile Applications जिनका उपयोग हम अपने मोबाइल मे करते हैं इसका उपयोग normally हम computer मे उपयोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि इन्हे Android Operating System पर आधारित बनाया जाता हैं इसे computer सपोर्ट नही करता है लेकिन Emulator software कि मदद से हम बहुत ही आसानी के साथ Android App को अपने Computer मे Install कर सकते हैं और use भी कर सकते हैं।

Emulator Software क्या हैं?

 
Mobile Applications का उपयोग सामान्यतः हम अपने कम्प्युटर या लैपटाप मे नहीं कर सकते हैं इसके लिए हमे अलग से एक Software को इन्स्टाल करना होता है एसे software जिनकी मदद से Android Applications को computer मे चलाया जा सकता है उन्हे Emulator Software कहा जाता है। 
 
आपको Internet पर कई प्रकार के Emulator Software online free मे download करने के लिए मिल जाते हैं और आप इन Emulator Software को download कर Install कर सकते हैं और अपने Computer या Laptop मे Android App को use कर सकते हैं। 
 

Best Emulator Software Hindi

 
✦ Bluestacks
✦ LD Player 
✦ Android Studio 
✦ MEmu
✦ Gameloop
✦ Youwave
✦ Bliss Os
✦ Nox Player
✦ Genymotion
✦ ARChon

 

 
आज इस Article मे हम कुछ Best Emulator Software के बारे मे जानेंगे जिसके बारे मे जानकार आप भी इन Emulator Software को Download कर उपयोग कर सकते हैं। 

 

 
1. Bluestacks
 
Best Android Emulator Software

 

Bluestacks एक बहुत ही प्रचलित Emulator Software है इसकी मदद से आप कई Android App को अपने computer व laptop मे आसानी से Play कर सकते हैं इसके अलावा यह Emulator Software कुछ महत्वपूर्ण Game को भी Support करता है। इसमे आपको इसके फ्री Version के साथ साथ Paid Version भी मिलता है। 
 
 
2. LD Player
 
Best Android Emulator Software

 

LD Player Gaming के शौकीन लोगो के लिए Best Android Emulator Software है LD Player के माध्यम से आप Best Mobile Games को अपने computer या laptop मे चला सकते हैं। LD Player Android Nought 7.1 पर आधारित है यदि आप अपने Mobile जैसे बेहतरीन gaming का अनुभव अपने computer पर पाना चाहते हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। 
 
 
3. Android Studio
 
Best Android Emulator Software

 

Android Studio सभी प्रकार की Android App को support करता है यह इस प्रकार से design किया गया है की इसके माध्यम से आप Android Mobile मे use होने वाली Apps को अपने computer मे download कर उपयोग कर सकते है यह Emulator इस प्रकार से Design किया गया है की आप इसमे Mobile Apps के साथ Gaming का मजा भी ले सकते हैं। 
 
4. MEmu
 
Best Android Emulator Software

 

MEmu भी Gaming के लिए Best Android Emulator Software है यह AMD और Intel दोनों ही Type के chipset को process करता है इसके अलावा यह Android Jelly Bean, Kit Kat, and Lollipop को support करता है इसमे आप Android App को आसानी के साथ चला सकते है और Gaming का मजा भी ले सकते हैं।
5. Gameloop
Best Android Emulator Software

 

इसके नाम से ही आप समझ सकते है यह Gaming के लिए specially बनाया गया है यदि आप Mobile Game के Fan है और आप इन games को अपने computer व Laptop मे खेलना चाहते हैं तो Gameloop Best Android Emulator Software है इसमे आप PUBG और Call Of Duty जैसे Game को भी अपने computer मे खेल सकते हैं।
6. Youwave
 
Best Android Emulator Software

 

Youwave बहुत ही पुराना Android Emulator Software है इसका last update 2016 मे आया था इसके free version मे आप Icecreme Sandwich Android तक का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यदि आप इससे ऊपर के Android को इस्तेमाल करना चाहे तो आप इसके Paid Version का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 
7. Bliss Os
 
Best Android Emulator Software

 

Bliss Os एक अलग प्रकार का Android Emulator Software है यह विभिन्न प्रकार की Android Application
को computer या Laptop मे चला सकता है यह Android Oreo पर चलता है यह एक प्रकार से vertual machine की तरह वर्क करता है जिसके माध्यम से आप Android App को अपने computer मे download कर चला सकते हैं।
8. Nox Player
 
Best Android Emulator Software

 

Nox Player एक बेहतरीन Android Emulator Software है यदि आप Game खेलना पसंद करते हैं तोआप इस Emulator की मदद से अपने laptop या computer मे कई प्रकार के Game को इन्स्टाल कर Play कर सकते हैं इस Emulator मे आपको अपने Keyboard मे Controller के Function मिलते है जिससे आप अपने Gaming अनुभव को और भी ज्यादा Improve कर सकते हैं।   
9. Genymotion
 
Best Android Emulator Software

 

Genymotion Developer के लिए एक Best Emulator Software है यदि आप आप अपने हिसाब से Emulator मे कुछ Settings को करना चाहते हैं तो इस Emulator की मदद ले सकते हैं जैसे यदि आप किसी App को अलग Android Version मे चालाना चाहते है तो इसकी Emulator की मदद ले सकते हैं। 
 
10. ARChon 
 
Best Android Emulator Software

 

ARChon कोई Emulator नहीं है जबकि यह एक google chrome का Extension है जो आपको आपके कम्प्युटर मे Android Apps को चलाने की क्षमता प्रदान करता है हालाकि इसमे कुछ limitations है और यह चलाने मे इतना आसान भी नहीं आप जब किसी App को चलाएंगे तो आपको एक Apk मिलेगा जिसे आप को load करना होगा इसके अलावा यह सभी Operating system पर काम करता है। 
 
यदि आप अपने मोबाइल मे दिये गए Apps या Game को अपने Computer या Laptop मे Install करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिये गए Best Android Emulator Software का उपयोग कर सकते हैं और आसानी के साथ अपने कम्प्युटर व लैपटाप मे Android का मजा ले सकते हैं।
 
उम्मीद है उपरोक्त दी गई जानकारी Best Android Emulator Software क्या हैं? आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे comment कर सकते हैं।

0 thoughts on “Best Android Emulator Software क्या हैं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top