Best Dating App in India [Hindi]

Best Dating App in India: अक्सर इंसान अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए दोस्त बनाता है यदि आप भी सामान्य रूप से बातचीत के लिए या डेटिंग के लिए दोस्त बनाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं इंटरनेट पर आज के समय मे कई ऐसे प्लैटफ़ार्म मौजूद है जिसका इस्तेमाल कर आप पूरी दुनिया मे किसी से भी कनैक्ट होकर अपने नए दोस्त बना सकते हैं लेकिन यदि आप डेटिंग के इंडिया मे नए दिसत बनाना चाहते हैं तो आप यहाँ बताई जाने वाली इन बेहतरीन डेटिंग एप का उपयोग कर सकते हैं ये आपको ऑनलाइन इंडिया मे अलग अलग लोकेशन पर फ्रेंड सर्च करने मे हेल्प करती है। 
 
टेक्नॉलॉजी के इस दौर मे इंटरनेट के माध्यम से कई कामों को आसानी के साथ किया जा सकता है यदि आप ऑनलाइन डेटिंग के लिए अच्छे एप की तलाश मे हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको टॉप 10 डेटिंग एप के बारे मे बताएँगे जिसका इस्तेमाल कर आप अपने लिए सही दोस्त की तलाश कर उसके साथ डेटिंग या फिर चेटिंग कर सकते हैं इन मोबाइल एप्लिकेशन को आप अपने एण्ड्रोइड या एप्पल आईओएस मे इस्तेमाल कर सकते हैं यहाँ बताई जाने वाली ये सभी डेटिंग एप्स बेहतर सर्विस प्रदान करती है जो यूजर्स के लिए बहुत ही लाभदायक है। 
 
Best Dating App in India [Hindi]

 

Best Dating App in India

 
कई लोग अक्सर नए दोस्त बनाने के लिए फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यहाँ आप दोस्त बना लेते हैं लेकिन डेटिंग के लिए अप्रोच करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि यहाँ आपको नए फ्रेंड का ईंटेंशन नहीं पता होता है लेकिन डेटिंग एप्स को डाउनलोड कर आप अपनी प्रोफ़ाइल बनाकर नए दोस्त को सीधे डेट के लिए अप्रोच कर सकते हैं क्योंकि ये एप पर मौजूद व्यक्ति इसी प्रकार की विचारधारा के साथ आता है। 
 
यहाँ इन एप पर आपको अपनी ओरिजनल प्रोफ़ाइल बनाकर अपने लिए नए दोस्त को फाइंड करना होता है ये एप्स आपको सही पार्टनर को ढूँढने मे आपकी हेल्प करती हैं एवं ये एप्स आपकी प्रोफ़ाइल के एकोर्डिंग सही पार्टनर को चुनने मे हेल्प करती है सभी एप्स अलग अलग यूजर इंटरफ़ेस व फीचर्स के साथ मौजूद हैं डीटेल को पढ़कर आप अपने लिए सही एप का चुनाव कर सकते हैं तो चलिये इन एप्स के बारे मे डीटेल मे समझते हैं। 
 

1. Tinder

 

 

 
टिंडर इस लिस्ट मे नंबर एक की पोजीशन पर स्थित है क्योंकि इस एप की कमाल की सर्विस लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है यह एक बेहद ही पोपुलर एप है इसका उपयोग कर कई लोग अपने लिए सही पार्टनर की तलाश करते हैं इस एप का कमाल का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है एवं आसानी से समझा जा सकता है। इस एप पर लॉगिन करने के लिए आप अपने फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं या आप एक नया अकाउंट बना सकते हैं जहां आप बेसिक जानकारी दे सकते हैं। यहाँ आप जब अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको अपनी प्रोफ़ाइल के अकोर्डिंग पार्टनर सजेस्ट किए जाते हैं जहां आप सिम्पल तरीके से स्वाइप कर पार्टनर को चुन सकते हैं। 
 
इस एप का कमाल का एल्गोरिथ्म आपके लिए बेस्ट सजेशन प्रदान करता है जिसमे आपको स्वाइप करने के दौरान अलग अलग प्रोफ़ाइल दिखाई जाती है इन प्रोफ़ाइल मे आपको नाम, फोटो व कुछ सामान्य डीटेल दिखाये जाते हैं जिसे पढ़कर आप सजेशन को स्वीकार या नकार सकते हैं इस प्रकार से यदि आपकी और आपके पार्टनर की तालमेल सही हुयी तो आप अपने लिए सही पार्टनर को फाइंड कर सकते हैं एवं उनके साथ चेटिंग या डेटिंग को भी कर सकते हैं।
 
यह एप अब विडियो कॉल का ऑप्शन प्रोवाइड करती है यदि दोनों लोग एग्री हो तो विडियो कॉल कर सकते हैं यहाँ आप किसी भी व्यक्ति को नाम से सर्च नहीं कर सकते हैं आप अपनी प्रोफ़ाइल के अनुसार प्रोवाइड किए गए यूजर्स मे से अपने लिए किसी को चुन सकते हैं। इस एप को best hooking app in India के रूप मे भी काफी पसंद किया जा रहा है ऐसे मे यदि आप सिंगल से मींगल होना चाहते हैं तो इस एप को यूज कर सकते हैं।  
 

2. Bumble

 

 

 
Bumble एप इंडिया की एक शानदार डेटिंग एप है जिसे पिछले कुछ समय से यूजर्स का अच्छा रिसपोन्स मिल रहा है इस एप को इंडिया की बेहतरीन डेटिंग एप के रूप मे देखा जा रहा है यह एप काफी यूनिक नियम का इस्तेमाल करती है यहाँ महिला को चेटिंग की शुरुआत की प्राथमिकता दी गई है Bumble एप यह क्लैम करता है की यहाँ कन्वर्शन के बाद लगभग 60% मिलाप होते हैं। यदि आपके द्वारा देखे गए मेचिंग पार्टनर मे 24 घंटे तक कोई बातचीत नहीं होती है तो वह मेचिंग निरस्त हो जाती है इसलिए आपको इस बात का ख्याल रखना है की मेचिंग के बाद बातचीत का होना जरूरी है। 
 
इस एप मे आपको कुछ लिमिटेड ऑप्शन मिलते हैं लेकिन आप इस एप का प्रीमियम वर्शन लेकर इस एप को पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं यह एप अब भारत मे डेटिंग के लिए बहुत ही पॉपुलर एप है इस एप का उपयोग कर कई यूजर्स अपने लिए सही पार्टनर की तलाश कर रहे हैं यह यूजर के लिए एक लाभदायक एप्लिकेशन है जो यूजर्स को भी काफी पसंद आ रही है ऐसे मे आप एक डेटिंग एप के तौर पर इस एप को कंसिडर कर सकते हैं। 
 

3. TrulyMadly

 

 

 
यदि आप एक अच्छी डेटिंग एप की तलाश कर रहे हैं तो आप इस एप को यूज कर सकते हैं ज़्यादातर यूजर फेक आईडी बनाकर लोगों के साथ धोका भी करते हैं इसके लिए इस एप ने सही तरीका अपनाया है यहाँ आपको रियल आईडी प्रूफ देना होता है तब आप अपनी प्रोफ़ाइल को लाइव कर सकते हैं इस आईडी प्रूफ के माध्यम से आप अपनी एक प्रोफ़ाइल बनाकर अपने लिए सही पार्टनर की तलाश कर सकते हैं इस एप पर आपको दिखने वाली सभी प्रोफ़ाइल रियल होती है इसलिए यहाँ आप रियल पार्टनर को फाइंड कर सकते हैं। 
 
यहाँ पर इस एप मे आपको स्वाइप करने का ऑप्शन मिलता है और आप अपने लिए पार्टनर को पसंद कर लाइक कर सकते हैं एवं यदि बदले मे आपको भी लाइक मिलता है तो आप अपने पार्टनर के साथ चेटिंग कर सकते हैं। यह मोबाइल एप टिंडर की तरह एप है जिसे आप अपने लिए सही पार्टनर ढूँढने के लिए कर सकते हैं यह एप सुरक्षा के लिहाज से कारगर एप है यहाँ कोई भी व्यक्ति आपके फोटो को डाउनलोड नहीं कर सकता है और न ही स्क्रीनशॉट ले सकता है। 
 

4. Happn

 

 

 
यह एप भी लोकेशन पर आधारित एक प्रसिद्ध डेटिंग एप है जहां आप अपने लिए एक रियल पार्टनर को फाइंड कर डेटिंग या चेटिंग कर सकते हैं। यह एप अपने एल्गॉरिथ्म के माध्यम से आपके लिए ऐसे मेच लेकर आती है जो आपसे मिलती जुलती है इससे आपको पार्टनर को पसंद करने मे कोई समस्या नहीं होती है। यदि आपको कोई आकर्षक लगता है तो आप उसे अपने लिए सिलैक्ट कर सकते हैं और उसे लाइक कर सकते हैं यदि सामने वाला भी आपकी प्रोफ़ाइल को पसंद करता है और आपको लाइक देता है तो आप बातचीत शुरू कर सकते हैं। 
 
इस एप पर आप अपनी बेसिक प्रोफ़ाइल को बना सकते हैं और यहाँ आप अपनी विभिन्न प्रकार की फोटोस का इस्तेमाल कर सकते हैं आपकी लोकेशन के आधार पर जब कोई आपकी प्रोफ़ाइल देखता है तो उसके बाद वह आपको लाइक कर सकता है और आप एक दूसरे को डेटिंग के लिए अप्रोच कर सकते हैं। यह एक शानदार लोकेशन बेस्ड डेटिंग एप्लिकेशन है जिसे कई यूजर्स पसंद भी करते हैं इस लिए आपको इसे एक बार जरूर उपयोग करना चाहिए। 
 

5. Woo 

 

 

 
यह एप मुख्य रूप से एजुकेटेड व प्रोफेशनल लोगों को टार्गेट कर बनाई गयी है यहाँ आप प्रोफ़ाइल बनाकर अपने लिए एक सही पार्टनर डेटिंग के लिए तलाश सकते हैं यह एप यूजर्स को वॉइस इंट्रो, डाइरैक्ट मेसेज, तेग सर्च जैसे कई बेहतरीन फीचर्स प्रोवाइड करती है इस एप पर यूजर्स को वॉइस कॉल का ऑप्शन भी मिलता है यहाँ लड़कियां बिना नंबर शेयर किए वॉइस कॉल का इस्तेमाल कर सकती हैं यहाँ वुमन की प्राइवसी का ख्याल रखते हुये यह एप कभी भी लोकेशन नंबर व नाम कभी शेयर नहीं करती है इसलिए इस एप को आप एक सुरक्षित डेटिंग एप के रूप मे इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 
यहाँ भी आप अन्य डेटिंग एप की तरह राइट व लेफ्ट स्वाइप कर पसंद या नापसंद कर सकते हैं जब दोनों ओर से एक दूसरे की प्रोफ़ाइल को लाइक किया जाता है तो मेच कन्फ़र्म होता है इसके बाद आप एक दूसरे के साथ बातें कर सकते हैं यहाँ आपको फ्री वर्शन मे लिमिट दी जाती है लेकिन यदि आप यहाँ कुछ पैसे इन्वेस्ट करते हैं और woo plus के साथ जाते हैं तो यह एप आपको बेहतर ऑप्शन प्रदान करती है।  
 

6. OkCupid

 

 

 
OkCupid एक पुरानी और विश्वसनीय डेटिंग एप है जिसे वर्ल्डवाइड इस्तेमाल किया जाता है इसे पूरे विश्व की लगभग 113 कंट्री मे इस्तेमाल किया जाता है यह एप सही मेच के लिए कई सारे सवाल करती है ताकि यूजर्स को उनकी प्रोफ़ाइल के अनुसार सही मेच मिल सके यह एप इंडियन यूजर्स के लिए भी एक बेहतर एप है जहां आप अपण्य यूजर्स के साथ डेटिंग फिक्स कर सकते हैं यहाँ आपको पार्टनर सर्च करने का ऑप्शन मिलता है जहां आप फिल्टर का उपयोग कर सही सर्च कर सकते हैं। यहाँ आप अपना अकाउंट बनाने के लिए डेटिंग के लिए अपनी प्रोफ़ाइल मे खास बातों को हाईलाइट कर सकते हैं यह एप अब वर्चुअल डेटिंग का ऑप्शन भी प्रोवाइड कर रही है। 
 
यह एप यूजर्स की प्राइवसी का मुख्य रूप से ख्याल रखती है और कई प्रकार की सेक्युर्टी प्रोवाइड करती है यदि आपको कोई यूजर यहाँ संदिग्ध लगता है तो आप उससे अपनी प्रोफ़ाइल को छुपा सकते हैं और सामने वाले को ब्लॉक भी कर सकते हैं ऐसे मे आपको कोई परेशान नहीं कर सकता है। यह एप आंड्रोइड व आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। 
 

7. Hinge

 

 

 
इस एप मे आप लॉगिन करने के लिए आपकी फेसबुक प्रोफ़ाइल का उपयोग कर सकते हैं एवं यहाँ आप अपने फ्रेंड के फ्रेंड को मेचिंग के अनुसार प्राप्त कर सकते हैं यहाँ आपको फ़्रेंड्स की 3 चैन मिल सकती है मतलब फ्रेंड का फ्रेंड और उसका भी फ्रेंड जो आपके मेचिंग के अनुसार आपको सजेस्ट किए जाएंगे। आपके लिए फेसबुक से बेहतर फ्रेंड को सजेस्ट किया जाता है जिनसे आप जुड़कर चेटिंग या डेटिंग कर सकते हैं।  
 
जब आप यहाँ अपनी प्रोफ़ाइल को बनाते हैं तो आपको यहाँ फोटो को इंक्लुड करने का ऑप्शन मिलता है आप चाहें तो फेसबुक की फोटोस को डाइरैक्ट इस साइट पर बनी प्रोफ़ाइल मे ला सकते हैं मतलब आपको अलग से यहाँ फोटो डालने की जरूरत नहीं होगी इससे आपका समय भी बच जाता है यहाँ अन्य लोग आपकी टाइमलाइन को देख सकते हैं और आपकी प्रोफ़ाइल को लाइक कर सकते हैं और जब कोई यूजर आपकी टाइम लाइन पर किसी प्रकार की एक्टिविटी करता है तो आपको इसकी सूचना मिल जाती है यह एक फ्री एप है लेकिन इसमे सब्स्क्रिप्शन का ऑप्शन दिया गया है जो लगभग 12.99 डॉलर प्रति महिना है। 
 

8. Coffee Meets Bagel

 

 

 
इस लिस्ट मे शामिल यह एक कमाल का डेटिंग एप है जिसे आप यूज कर अपने लिए एक पर्फेक्ट मेचिंग को तलाश कर सकते हैं यह एप महिलाओं के लिए अच्छी सुविधा प्रदान करती हैं फ़ीमेल को यहाँ ज्यादा पावर दी गई है पुरुषों की अपेक्षा। पुरुष यहाँ स्वाइप कर अपने लिए सही पार्टनर को पसंद या नापसंद कर सकते हैं इसके अनुसार महिलाओं को सजेशन मिलते हैं इसके बाद अगली पहल महिला की ओर से की जाएगी यह एप महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान करती है। 
 
यहाँ यूजर्स को दिन मे केवल एक सजेशन प्राप्त होता है मतलब आपको इस पर ज्यादा समय बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं है यह कुछ खास तथ्यों के आधार आपकी मेचिंग को फिक्स करती है यहाँ आप हर दिन लॉगिन कर अपनी पसंद के अनुसार प्रोफ़ाइल को पसंद कर सकते हैं एवं इसमे से आपको सही सजेशन प्राप्त होगा यदि आपके लिए कोई पर्फेक्ट मेच होगा तो यह एप आपको उसे सजेस्ट करती है। 
 

9. Badoo

 

 

 
डेटिंग एप्स की लिस्ट मे यह एक बड़ी एप मानी जाती है इस एप पर वर्ल्ड वाइड 400 मिलियन से ज्यादा यूजर्स विसिट करते हैं यह एप tinder app के समान है लेकिन यहाँ आपको कई प्रकार के अन्य नए फीचर्स भी देखने को मिलते हैं इस सभी फीचर्स का उपयोग कर यूजर अपने लिए यहाँ बेस्ट मेच को तलाश कर सकता है इस एप मे साइन अप करने के लिए आप अपने ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा यहाँ आपको मोबाइल नंबर से भी वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलता है। 
 
यहाँ badoo पर एक बार लॉगिन करने के बाद आप अपनी फोटोज को अपलोड कर अपने एक प्रोफ़ाइल बना सकते हैं इस एप मे आपको एक शानदार फीचर मिलता है near me नाम से इस फीचर की हेल्प से आप अपने आसपास अपनी प्रोफ़ाइल के अकोर्डिंग सही पार्टनर को तलाश कर सकते हैं यहाँ आपको अपनी लोकेशन को ऑन करना होता है जिससे आपको सही पार्टनर मिलने मे कोई परेशानी न हो। इसके अलावा इस एप मे आपको live stream का ऑप्शन मिलता है जहां आप अन्य यूजर्स से video chat भी कर सकते हैं। यदि आप बेस्ट डेटिंग एप भारत मे तलाश कर रहे हैं तो यह एप आपके लिए हो सकती है। 
 

10. GoGaga

 

 

 

 
बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने लिए एक रियल पार्टनर की तलाश मे होते हैं और वे सिरियस डेटिंग करना चाहते हैं तो यह एप ऐसे लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है यह एक अलग प्रकार की डेटिंग एप है इसके शानदार फीचर्स इस एप को अन्य एप से अलग बनाते हैं यहाँ यूजर्स अपने फ्रेंड के फ्रेंड को पार्टनर के लिए सर्च कर सकते हैं यह एप एक विश्वसनीय एप है जो डेटिंग के लिए काफी पॉपुलर है यहाँ आपको अन्य सफल पार्टनर के बारे मे भी बताया जाता है। 
 
जब आप इस डेटिंग एप पर अपनी प्रोफ़ाइल बना लेते हैं तो आपकी प्रोफ़ाइल आपके फ्रेंड और उसके फ्रेंड के सजेशन मे दिखाई देती है यह एप AI का इस्तेमाल करते हुये आपके लिए बेस्ट सजेशन प्रोवाइड करती है यह एप उपयोग करने मे फ्री है लेकिन यदि आप इस एप पर किसी फ्रेंड को इनवाइट करते हैं तो आपको ज्यादा flames मिलते हैं जिससे आपको और अधिक अच्छे recommendations मिलते हैं। 
 
इस प्रकार से आप यहाँ दी गई जानकारी के आधार पर Best Dating App in India को यूज कर सकते हैं एवं भारत मे अपने लिए बेस्ट पार्टनर को चुन कर डेटिंग या चेटिंग के लिए अप्रोच कर सकते हैं यहाँ आपको कई प्रकार की अलग अलग कैटेगरी और फीचर्स वाली डेटिंग एप के बारे मे बताया गया है जहां आप अपने पसंद की किसी भी एप को यूज कर इस्तेमाल कर सकते हैं इन एप्स को इस्तेमाल करने से पहले सतर्क भी रहें एवं किसी प्रकार के झांसे मे न फंसे यदि आप से कोई पर्सन बाहरी व्यक्ति पैसे की डिमांड करता है तो उससे अपने आप को सुरक्षित रखें एवं फ़्रौड का शिकार होने से बचें। 
 

0 thoughts on “Best Dating App in India [Hindi]”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top