7 Best English सीखने वाला Apps

इस आर्टिकल मे हम जानेंगे 7 Best English सीखने वाला Apps के बारे मे क्योंकि बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं की इंग्लिश सीखने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है? टेक्नालजी ने आज के समय मे हमारे बहुत से काम को आसान कर दिया है इसका असर हमारी जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण क्रियाओं पर भी हो रहा है जैसा की आप सभी जानते हैं अँग्रेजी भाषा का सीखना सभी के लिए आवश्यक है लेकिन बहुत से लोगों को इस भाषा को सीखने मे समस्या होती है इसकी उपयोगिता अधिक होने के कारण इसे सीखने की जरूरत होती है यदि आप अँग्रेजी भाषा को सीखना चाहते हैं तो ऐसे मे कई मोबाइल एप्लिकेशन आपकी हेल्प कर सकती है जिससे आप इंग्लिश भाषा को जल्दी समझ व सीख सकते हैं। 
 
भारत देश मे बहुत से लोग ऐसे हैं जो शुरुआत से हिन्दी मीडियम मे पढ़ाई करते हैं या शुरुआत मे अँग्रेजी भाषा को समझ नहीं पाते हैं लेकिन जब इसकी आवश्यकता होती है तो आपको लगता है की जल्दी से जल्दी इंग्लिश बोलना कैसे सीखे? कई लोग अँग्रेजी सिखने के लिए कोचिंग क्लास भी जाते हैं लेकिन वहाँ भी बेसिक सीख कर रह जाते हैं क्योंकि किसी भाषा को सीखने के लिए आपको प्रेक्टिस की करना होता है अच्छी तरह और जल्दी सीखने के लिए कई प्रकार के apps को डिवैलप किया गया है जहां आप कुछ समय प्रेक्टिस कर अपनी इंग्लिश भाषा को मजबूत बना सकते हैं आइये इस पोस्ट मे ऐसे ही कुछ शानदार एप्स के बारे मे जानते हैं जो आपको इंग्लिश को सीखने मे हेल्प कर सके। 
 
7 Best English सीखने वाला Apps

 

7 Best English सीखने वाला Apps

 
कई लोग अँग्रेजी को सीखना चाहते हैं लेकिन वे हमेशा ही यह सोचते रहते हैं मुझे इंग्लिश पढ़ना सीखना है कैसे सीखें? दैनिक जीवन मे हर किसी के पास इतना समय नहीं होता है की वे कहीं कोचिंग जाकर अँग्रेजी को सीखें ऐसे मे यदि आप जानना चाहते हैं की घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे app के बारे मे तो हम आपको यहाँ ऐसे 7 मोबाइल एप्लिकेशन के बारे मे बताएँगे जिसकी हेल्प से आप कभी भी थोड़ा समय निकालकर इन एप्स के माध्यम से अँग्रेजी को सीख सकते हैं और यहाँ बताए गए एप्स मे से अपने पसंद के किसी भी अँग्रेजी सीखने वाले एप को डाउनलोड कर सकते हैं। आइये अब इन एप्स के बारे मे जानते हैं। 
 

1. Duolingo 

 
डूओलिंगों

 

 
Duolingo के माध्यम से यूजर्स नयी भाषाओं को सीख सकते हैं इस एप का उपयोग कर आप अग्रेजी भाषा को घर बैठे सीख सकते हैं इस एप का एल्गॉरिथ्म कुछ इस प्रकार का है की यहाँ आप खेलते खेलते इंग्लिश बोलना साइखना चाहते हैं तो इस एप का यूजर करें बहुत से लोगों को पढ़ाई करने या अँग्रेजी सीखने मे अच्छा नहीं लगता है तो ऐसे लोगों के लिए यह एक अच्छा प्लैटफ़ार्म है। 
 
Duolingo एक पॉपुलर इंग्लिश सीखने वाला एप है जिसे दुनिया भर मे खूब इस्तेमाल किया जाता है इस एप को android यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउन किया जा चुका है लोगों के सामने बड़ी समस्या यह होती है की वे इंग्लिश बोलने की प्रेक्टिस नहीं कर पाते हैं लेकिन इस एप मे आपको अँग्रेजी बोलने व सुनने की सुविधा मिलती है इस एप मे आपको सीखने के उद्देश्य से स्टेप आगे बढ़ते रहता है जिससे आप अच्छे से अँग्रेजी सीखने लगते हैं। 
 

2. Hello English

 
हेलो इंग्लिश

 

 
यह एक कमाल का एप है जिसे आप अपने मोबाइल या टैबलेट मे इन्स्टाल कर अँग्रेजी सीखना शुरू कर सकते हैं इस एप मे शुरुआत से सीखने का सिस्टम मौजूद है मतलब यदि आपको बिलकुल भी इंग्लिश भाषा का नॉलेज नहीं है तो इस एप के माध्यम से आप अपनी इंग्लिश को स्ट्रॉंग बना सकते हैं इस एप मे इंग्लिश सीखने का तरीका बहुत ही आसान है जिससे कोई नया व्यक्ति आसान तरीके से और जल्दी सीख सकता है इस एप की हेल्प से आप इंग्लिश के अलावा उर्दू, बंगला, मराठी, गुजरती, तमिल तेलुगू जैसे रिजनल भाषाओं को भी सीख सकते हैं। 
 
यदि आपको थोड़ा बहुत अँग्रेजी का नॉलेज है या आपको बिलकुल भी अँग्रेजी नहीं आती हो दोनों ही कंडीशन के लिए यह एप बहुत इंपोर्टेंट होने वाली है इस एप की खास बात यह है कि इसे आप ऑफलाइन भी चला सकते हैं यहाँ आपको 475 से ज्यादा लेशन एवं 10000 से भी ज्यादा वर्ड कि डिक्शनरी भी मिलते हैं जिससे आप इंग्लिश को ज्यादा इम्प्रूव कर सकते हैं 27 एमबी के इस एप को 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। 
 

3. Enguru

 
enguru

 

 
यदि आप अँग्रेजी सीखने के लिए सबसे अच्छा फ्री एप खोज रहे हैं तो यह एप आपके लिए हो सकता है क्योंकि इस एप मे आपको फ्री मे अँग्रेजी सीखने का पूरा कोर्स मिलता है एवं यह एप अँग्रेजी सीखने कि पूरी गैरंटी देता है बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल होता है कि इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहले क्या सीखे? इसी बात को समझते हुये इस एप मे इंग्लिश ग्रामर, इंग्लिश डिक्शनरी और विडियो क्लासेस भी प्रोवाइड कि जाती है इस एप कि खास बात यह है कि यह फ्री होने के साथ साथ एड फ्री एप है मलतब अँग्रेजी सीखने के दौरान आपको किसी प्रकार का कोई डिस्टर्बेंस नहीं होगा। 
 
इस एप के एक नए अपडेट मे देखा जा सकता है कि आप इसके प्रीमियम वर्शन के माध्यम से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी [Cambridge University] के शिक्षकों से लाइव क्लास ले सकते हैं इस एक बार कि क्लास मे एक साथ आठ लोगों को क्लास दी जाएगी इस सिस्टम से आप अँग्रेजी भाषा को बहुत अच्छे से आसानी से सीख सकते हैं। इस एप मे आपको हिन्दी से इंग्लिश सीखने के अलावा अन्य भाषाओं का ऑप्शन मिलता है मतलब आप गुजराती, पंजाबी, तमिल, तेलुगू व अन्य राजकीय भाषाओं से भी इंग्लिश सीख सकते हैं। 68 एमबी के इस एप को 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है एवं प्ले स्टोर पर इस एप को 4.1 कि रेटिंग दी गई है। 
 

4. Elsa Speak

 
elsa speak

 

 
इस लिस्ट मे शामिल यह एप भी एक कमाल का एप है जहां आप बेहतर तरीके से अँग्रेजी भाषा को सीख सकते हैं समान्यतः बहुत से लोगों को इंग्लिश आती है पर उन्हे बोलते समय दिक्कत होती है क्योंकि आम बोलचाल कि भाषा इंग्लिश नहीं है ऐसे मे यदि आप इंग्लिश स्पीकिंग को सीखना चाहते हैं तो यह एप आपकी हेल्प लार सकती है यहाँ आप एप कि हेल्प से अँग्रेजी बोलने कि अच्छे से प्रेक्टिस कर सकते हैं। यदि आपको हमेशा यह डर होता है कि मुझे इंग्लिश नहीं आती मैं क्या करूं? तो समझिए अब आपकी प्रॉबलम सॉल्वे हो गयी है और आप इस एप को यूज कर स्पीकिंग कि प्रेक्टिस कर सकते हैं।  
 
यह एप पूरी तरह से फ्री नहीं है मतलब इसका प्रियम वर्शन लेने के लिए आपको इसका सब्स्क्रिप्शन खरीदना होगा लेकिन पहले आप इसके आप फ्री वर्शन को उपयोग करें यदि आपको फायदा होता है तो आप इस एप के पैड वर्शन के साथ जा सकते हैं। इस एप को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है प्ले स्टोर पर इस एप को शानदार 4.9 कि रेटिंग मिली हुयी है अन्य एप के मुक़ाबले इस एप को यूजर्स बहुत अधिक पसंद भी कर रहे हैं। 
 

5. Namaste English

 
namaste english

 

 
हिन्दी से इंग्लिश सीखने के लिए यह एप शानदार मोबाइल एप्लिकेशन है जहां आप बहुत ही आसानी से अँग्रेजी भाषा को सीख सकते हैं यदि आपकी इंग्लिश ग्रामर कमजोर है और डेलि यूज मे आने वाली बातों को सीखना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक यूजफूल एप्लिकेशन हो सकता है। इस एप के माध्यम से आपको तीन लेवल प्रोवाइड किए जाते हैं जिसमे पहला Beginner Level दूसरा Intermediate Level व तीसरा Advance Level होता है यहाँ आप शुरुआत से अँग्रेजी भाषा को सीख व समझ सकते हैं। 
 
इस एप के अंदर कई प्रकार के शानदार फीचर्स मौजूद हैं जो आपको अँग्रेजी भाषा को सरलता से सीखने मे मदद करते हैं इसके अलावा इस एप मे कई गेम्स भी मौजूद हैं जिनमे बोट गेम, बलून गेम, सेंटेन्स बिल्डिंग शामिल है इन गेम्स को खेलकर भी आप अपनी इंग्लिश को मजबूत कर सकते हैं। 15 एमबी के इस एप को 1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। 
 

6. Cake 

 
cake

 

 
यदि आप उच्च लेवल की अँग्रेजी को सीखना चाहते हैं तो 7 Best English सीखने वाला Apps मे से यह एप आपके लिए उपयोगी हो सकता है इस एप को पूरे विश्व मे 90 मिलियन से ज्यादा यूजर्स उपयोग कर अँग्रेजी सीख रहे हैं यहाँ आप एक्सपर्ट की हेल्प से इंग्लिश को समझकर सीख सकते हैं यहाँ इस एप मे लेशन को हमेशा अपडेट किया जाता है जिससे यूजर्स को सही जानकारी समय समय पर मिलती रहे। यहाँ आप एक्सपर्ट को सिलैक्ट कर बेहतरीन इंग्लिश को सीख सकते हैं। 
 
इस एप मे आपको फेमस लोगों के साथ अँग्रेजी सीखने का मौका मिलता है जिससे अँग्रेजी सीखना काफी मजेदार हो जाता है इस एप को यूजर्स प्ले स्टोर पर खूब पसंद कर रहे हैं अभी तक इस एप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है एवं 13 एमबी के इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग दी गई है। 
 

7. English Conversation Practise 

 
english conversation

 

 
अँग्रेजी भाषा मे हिन्दी यूजर्स को बातचीत करते समय सबसे ज्यादा दिक्कत होती है और इसी की आवश्यकता भी होती है क्योंकि इंग्लिश सीखने के साथ प्रेक्टिस करना भी बहुत जरूरी होता है ऐसी समस्या को देखते हुये इस एप को डिवैलप किया गया है इस एप मे अँग्रेजी मे कैसे कान्वरसेशन कैसे किया जाता है यह सिखाया जाता है जिससे नए यूजर्स को यह एप काफी पसंद भी आता है क्योंकि यहाँ इंग्लिश को जल्दी सीखने का शानदार तरीका बताया गया है। 
 
कोई भी बड़े एक्टर, क्रिकेटर जिसे अँग्रेजी बिलकुल नहीं आती है वे इस प्रकार से सेंटेन्स को डाइरैक्ट याद कर और कान्वरसेशन कर इंग्लिश सीखते हैं इस एप पर 200 से ज्यादा लेशन अँग्रेजी सीखने के लिए उपलब्ध हैं इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है 53 एमबी के इस एप को 4.5 की शानदार रेटिंग दी गयी है। 
 

Conclusion 

 
दोस्तों यहाँ आपको 7 Best English सीखने वाला Apps के बारे मे बताया गया है यहाँ बताई गई एप को यूज कर आप अपनी इंग्लिश को और भी ज्यादा इम्प्रूव कर सकते हैं अँग्रेजी एक भाषा है और किसी भी भाषा को  सीखना एक कला है आप अपने करेंट नॉलेज के एकोर्डिंग यहाँ से अपनी आवश्यकता के अनुसार सही मोबाइल एप का इस्तेमाल कर इंग्लिश सीख सकते हैं। 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top