5 best free photo editing apps for Android users: Android मोबाइल फोन मे अब बेहतरीन क्वालिटी के कैमरे देखने को मिलते हैं जिससे की यूजर्स अच्छी फोटो क्लिक कर सके लेकिन फोटो को क्लिक करने के बाद उसे जब तक एडिट नहीं किया जाता है तब तक फोटो पूरी नहीं होती है और फोटो को एडिट करने के लिए अच्छे फोटो एडिटर की जरूरत होती है इंटरनेट पर कई सारे फोटो एडिटर एप मौजूद है जिसका इस्तेमाल कर यूजर्स अच्छी तरह से फोटो को एडिट कर सकते हैं ऑनलाइन मौजूद फोटो एडिटर एप मे कई एप paid हैं तो कुछ एप फ्री भी है इस आर्टिकल मे हम ऐसे ही बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्स के बारे मे जानेंगे जो की आप फ्री मे यूज कर सकते हैं।
यदि आप अपने मोबाइल पर फोटो एडिटिंग जैसा काम करना चाहते हैं तो इसके लिए मोबाइल मे इनबिल्ट रूप से फोटो को एडिट करने का ऑप्शन मिलता है लेकिन यहाँ कुछ लिमिटेड ऑप्शन मिलते हैं यदि आप एक्सट्रा एडिटिंग ऑप्शन को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप किसी थर्ड पार्टी फोटो एडिटिंग एप को इन्स्टाल कर सकते हैं यदि आप android स्मार्ट फोन उपयोग करते हैं तो इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर फोटो एडिटिंग एप को सर्च कर सकते हैं।
5 best free photo editing apps for Android users
इंटरनेट पर जब आप बेस्ट फोटो एडिटर एप्लिकेशन को सर्च करते हैं तो आपको कई प्रकार के एप रिज़ल्ट के रूप मे दिखाई देते हैं जिससे आपको सही और अच्छी फोटो एडिटिंग को सिलैक्ट करना मुश्किल होता है और सभी एप को उपयोग करके देखना और अपने पसंद की एप को ढूँढना बहुत मुश्किल है क्योंकि ऑनलाइन बहुत सारी एप्लिकेशन मौजूद है।
आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हम android यूजर्स के लिए सेलेक्टेड बेस्ट टॉप 5 इमेज एडिटर एप को लेकर आए हैं यहाँ आप केवल आर्टिकल को पढ़कर अपने पसंद के अनुसार किसी भी एप को सीधे इन्स्टाल कर सकते हैं तो चलिये इस लिस्ट मे मौजूद 5 बेहतरीन विडियो एडिटिंग एप के बारे मे जानते हैं।
1. Pixlr
Android मोबाइल के उपयोगकर्ताओं के लिए यह एक शानदार फोटो एडिटिंग एप है जिसमे कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद है जिससे आप अपने मोबाइल की gallery मे मौजूद फोटो को और भी खूबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं यह कमाल की एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर फ्री मे उपलब्ध है इस एप को प्ले स्टोर 4.3 की शानदार रेटिंग मिली है 27 एमबी मे इस एप को 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस एप मे आपको कई प्रकार के आकर्षक इफैक्ट मिलते हैं जिससे आप फोटो को इफेक्टिव बना सकते हैं एवं इस एप मे कलर बैलेन्स को फिक्स करने के लिए Auto-fix जैसे कमाल का फीचर मौजूद है।
2. Photo Lab Picture Editor
यह प्ले स्टोर पर मौजूद एक पॉपुलर एप्लिकेशन है जो अपने शानदार फीचर्स के लिए प्रचलित है इस एप को प्ले स्टोर पर अब तक 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है एवं यूजर्स के द्वारा प्ले स्टोर पर इस एप को 4.4 की रेटिंग दी गई है जो की एक फोटो एडिटर एप के लिए काफी अच्छी रेटिंग है 54 एमबी के इस एप पर लोगों के कई पॉज़िटिव रिवियू भी उपलब्ध हैं। इस एप मे आप 900 प्रकार के इफैक्ट को कम्बाइन कर सकते हैं एवं यहाँ मौजूद बेहतरीन फ़िल्टर को यूज कर अपने फोटोस को नए तरीके से बना सकते हाँ इस एडिटर मे आपको फ्री मे glitch effect, depth effect जैसे आकर्षक फीचर्स मिलते हैं।
3. Lightroom
प्ले स्टोर पर मौजूद यह एप्लिकेशन, एंडरोइड यूजर्स की एक पसंदीदा फोटो एडिटर एप है इसके कमाल के फीचर्स यूजर्स को उपयोग करने के लिए मजबूर कर देते हैं यदि आप अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो को एडिट कर डालना पसंद करते हैं तो यह एप आपके लिए काफी यूजफूल हो सकती है। इस एप को प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है एवं एंडरोइड यूजर्स के द्वारा इस एप को 4.3 की रेटिंग दी गई है 79 एमबी का यह एडिटर अपने अंदर कई प्रकार के आकर्षक इफैक्ट और फिल्टर को समेटे हुये है जिससे एक सामान्य फोटो को बेहतर फोटो मे तब्दील किया जा सकता है यदि आपको फोटो एडिटिंग आसान तरीके से करना है तो यह एप आपके लिए बेस्ट एप हो सकता है
4. Snapseed
यह एप भी एंडरोइड यूजर्स के लिये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इस एप को 4.5 की शानदार रेटिंग दी गई है एवं इस एप को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है यह एप केवल 24 एमबी का एक अच्छा फोटो एडिटर एप है इस एप के फीचर्स को आप फ्री मे इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप मे कुछ शानदार इफेक्टिव फीचर्स मिलते हैं जिसमे किसी फोटो के पर्टिकुलर पॉइंट पर एडिट का ऑप्शन मिलता है इसके अतिरिक्त यहाँ मौजूद अलग अलग फीचर्स को यूज कर आप अच्छे तरीके से फोटो को एडिट कर सकते हैं।
5. Prisma
यह एप भी इस लिस्ट मे शामिल एक कमाल का एप है जिसे 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है एवं गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को शानदार 4.6 की रेटिंग दी गई है यह एप इसलिए भी खास है क्योंकि यह बहुत ही कम साइज़ मात्र 12 एमबी मे मौजूद है यदि आपके मोबाइल मे कम स्पेस है या आप एक एंट्री लेवल का एंडरोइड स्मार्ट फोन यूज करते हैं तो इस एप को कन्सिडर कर सकते हैं यह कम रैम के मोबाइल मे भी अच्छे से काम करता है इस एप मे फ्री मे आपको अच्छे एडिटिंग के ऑप्शन मिलते हैं इस एप के अंदर 300 आर्ट स्टाइल दी गई जिसे आप एडिटिंग के दौरान यूज कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप यहाँ बताए गए 5 best free photo editing apps for Android users की जानकारी को पढ़कर अपनी जरूरत के अनुसार बेस्ट फोटो एडिटर को चुन सकते हैं इसके अलावा यदि आप कोई अन्य फोटो एडिटर को उपयोग करते है और आदि आपको वह पसंद है तो आप उसके बारे मे कमेंट करके जरूर बताएं उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।