Brainly app क्या है? इसे कैसे Download करें?

आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे Brainly app क्या है? और Brainly app कैसे download करें? Android mobile के गूगल play store पर कई सारी एप्लिकेशन उपलब्ध है जिसमे हर प्रकार की कैटेगरी की apps उपलब्ध है बस जरूरत है हमे सही एप्लिकेशन की जानकारी होना चाहिए। आज हम Brainly app के बारे मे समझेंगे यह एप study से संबन्धित app है यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो यह app आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है इस एप के बारे मे जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

यदि आप एक स्टूडेंट पैरेंट्स या टीचर हैं तो यह एप आपके लिए बहुत उपयोगी है इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप क्लास 1 से लेकर क्लास 12 तक के लगभग हर प्रकार के सवालो के जवाब प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए यह app आपके सवालो के जबाब तुरंत प्रोवाइड करने के लिए बनाई गई है। आइये इस एप के बारे मे डीटेल मे समझते हैं आखिर brainly app क्या होती है और कैसे इसमे पढ़ाई से संबन्धित हर सवाल के जवाब को प्राप्त किया जा सकता है।

Brainly app क्या है इसे कैसे Download करें

 

Brainly app review in Hindi 

कई बार स्टूडेंट पढ़ाई करते वक्त कई सवाल पर अटक जाते हैं जिसका जवाब उन्हे समझ मे नहीं आता है और यह समस्या पैरेंट्स या टीचर को पढ़ाते समय भी होती है ऐसे मे हमे उस सवाल के जवाब के लिए रिसर्च करना पड़ता है और आन्सर ढूँढना पड़ता है जिसमे हमे समय भी लगता है लेकिन अब आपको ऐसी समस्या के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा यदि आपके पास एक स्मार्ट फोन है तो आप उसमे brainly app install करें और उस पर अपने सवाल को सर्च करें जहां आपको तुरंत आपके सवाल का जवाब मिलता है।

Brainly app क्या है?

यह एक ऐसी एप है जिसका उपयोग कर आप शिक्षा से संबन्धित लगभग हर प्रकार के सवालों के जवाब मिल जाते हैं इसमे समान्यतः 1 से 12 तक के स्टूडेंट के लिए पढ़ाई से जुड़े हर सवालों के जवाब उपलब्ध है इस एप का उपयोग student teachers parents सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस एप के माध्यम से आप सवाल लिखकर, बोलकर या फोटो क्लिक कर पूछ सकते हैं और इसके लिए आपको सिम्प्लि इस एप को download कर उसमे signup करना है।

इस शानदार एप्लिकेशन को गूगल पर users के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है Play store पर इस app को 4.3 की रेटिंग मिली है और 50 million से ज्यादा बार इसे download किया जा चुका है इस आंकड़े से आप इस एप की पोपुलरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।

Brainly app कैसे download करें?

यदि आप इस कमाल की एप को download करना चाहते हैं तो आपको यह एप गूगल play store पर मिल जाती है जिसे आप नीचे बताई गई steps के माध्यम से download कर सकते हैं।

Brainly app क्या है इसे कैसे Download करें

 

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे play store ओपन करे

Step 2. अब आप play store के सर्च बॉक्स मे brainly app को सर्च करें

Step 3. अब आपके सामने इस एप का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसे आप download करें

Step 4. Download होने पर ब्रेनली एप को जरूरी पर्मिशन allow कर इन्स्टाल करें

Step 5. अब आप इस एप को आसानी के साथ ओपन कर use कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप उपरोक्त दी गई जानकारी के माध्यम से इस कमाल के एप्लिकेशन को download कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं।


इन्फॉर्मेशन से आप समझ ही गए होंगे Brainly app क्या है? इसे कैसे Download करें? Brainly एक उपयोगी एप है और इस प्रकार की एप की आवश्यकता लगभग सभी को होती ही रहती है किसी को पढ़ाना हो या खुद ही स्टडि कर रहे स्टूडेंट के लिए यह एप बहुत useful है अपने मोबाइल मे होने पर इस app के माध्यम से किसी भी सवाल के जवाब को बहुत कम समय मे खोजा जा सकता है।

1 thought on “Brainly app क्या है? इसे कैसे Download करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top