Changa App से विडियो कैसे डाउनलोड करें

इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Changa App से विडियो कैसे डाउनलोड करें? यदि आप शॉर्ट विडियो का उपयोग करते हैं तो इस एप के बारे मे जरूर सुना होगा यह एक पॉपुलर शॉर्ट विडियो बनाने वाला एप है इस एप के माध्यम से कई लोग शॉर्ट विडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करते हैं और कई लोग इस एप के माध्यम से पॉपुलर भी हो रहे हैं। 
 
शॉर्ट विडियो बनाने वाले एप के रूप मे इंटरनेट पर कई सारे एप मौजूद है जिसमे changa app को भी काफी यूज किया जाता है इस एप पर शॉर्ट विडियो बनाने के लिए कई प्रकार के शानदार फीचर्स मौजूद है इसके अतिरिक्त यह प्लैटफ़ार्म उपयोग करने मे भी काफी आसान है नए यूजर्स इसे आसानी से समझ सकते हैं चंगा एप पर यूजर्स के द्वारा रोजाना कई शानदार विडियो कंटैंट को अपलोड किया जाता है ऐसे मे बहुत से यूजर यहाँ मौजूद कंटैंट को डाउनलोड करने के बारे मे सोचते हैं यदि आप changa video download करना चाहते हैं तो यहाँ दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें। 
 
changa app video download

 

Changa App से विडियो कैसे डाउनलोड करें

 
यदि आप changa शॉर्ट विडियो एप को इस्तेमाल करते हैं और यहाँ मौजूद विडियो को पसंद करते हैं तो आपको कई बार changa video save करने की इच्छा हुयी होगी लेकिन यहाँ इस एप पर डाउनलोड का ऑप्शन नही होता है इसलिए आप यहाँ मौजूद विडियो कंटैंट को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं लेकिन इसके लिए आपको निराश होने की जरूरत नहीं है यहाँ हम ऐसी ट्रिक के बारे मे जानेंगे जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी डिवाइस जैसे मोबाइल या कम्प्युटर मे changa एप पर मौजूद शॉर्ट विडियो को बिना वाटरमार्क के download कर सकते हैं। 
 
Changa एक बेहतरीन एप है जहां कई पॉपुलर यूजर्स विभिन्न कैटेगरी के मजेदार विडियो अपलोड करते हैं इस एप से माध्यम से विडियो को डाउनलोड करना आसान है विधि को समझने हेतु अलग अलग डिवाइस के अनुसार स्टेप्स दी गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं। 
 

मोबाइल उपयोगकर्ता के लिए 

 
Step 1. मोबाइल फोन के माध्यम से changa एप पर उस विडियो को चालू करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं 
Step 2. विडियो के शेयर ऑप्शन पर क्लिक करें यहाँ से आपको लिंक को कॉपी करना है 
Step 3. यदि आप android यूजर है तो play stor व iOS यूजर हैं तो apple app stor ओपन करें 
Step 4. अब आप किसी भी लेटैस्ट changa video download करने वाला एप को इन्स्टाल करें 
Step 5. एप को ओपन कर कॉपी किए गए विडियो के लिंक को पेस्ट कर दें 
Step 6. अब आपको इस एप के माध्यम से download का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक कर विडियो को सेव करें 
 

कम्प्युटर उपयोगकर्ता के लिए

 
यदि आप अपने पीसी या लैपटाप पर changa video को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ दी गई जानकारी को पढ़ें 
 
Step 1. Changa app पर मौजूद विडियो के लिंक को कॉपी करें 
Step 2. अब आप क्रोम ब्राउज़र की हेल्प से changa video downloader टूल को ओपन करें 
Step 3. इस ऑनलाइन टूल मे खाली जगह पर कॉपी किए हुये विडियो के लिंक को पेस्ट करें 
Step 4. इस ऑनलाइन टूल की सहायता से आप चंगा विडियो का डाउनलोड ऑप्शन प्राप्त कर सकते हैं  
Step 5. यहाँ आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर changa short video को mp4 क्वालिटी मे download कर सकते हैं। 
 

जियो फोन उपयोगकर्ता के लिए

 
यदि आपके पास जियो का फीचर फोन है और उसमे आप changa short video को मेमोरी मे सेव करना चाहते हैं तो इसके लिए कम्प्युटर वाली विधि का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 
Step 1. Jio फोन मे Changa विडियो के लिंक को कॉपी करें 
Step 2. जियो फोन मे ब्राउज़र को ओपन कर ऑनलाइन changa विडियो को download करने वाला टूल ओपन करें 
Step 3. टूल मे कॉपी किए गए विडियो के लिंक को पेस्ट करें 
Step 4. अब टूल की हेल्प से प्राप्त download बटन को क्लिक करें 
Step 5. इस प्रोसैस से आप जियो के फीचर फोन मे भी changa video को डाउनलोड कर सकते हैं। 
 
अब आप समझ ही गए होंगे Changa App से विडियो कैसे डाउनलोड करें? इस प्रकार से आप बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीके से चंगा शॉर्ट विडियो को मोबाइल या कम्प्युटर की मेमोरी मे डाउनलोड कर सकते हैं यहाँ बताई गई विधि मे डाउनलोडर टूल का उपयोग कम्प्युटर व मोबाइल दोनों मे कर सकते हैं इस प्रकार के सभी टूल फ्री मे उपलब्ध होते हैं आप गूगल सर्च कर बेहतर टूल को फाइंड कर सकते हैं। 
 

1 thought on “Changa App से विडियो कैसे डाउनलोड करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top