Cheez App क्या है इसे कैसे यूज करें

इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Cheez App क्या है इसे कैसे यूज करें? इंटरनेट पर कई प्रकार के शॉर्ट विडियो मेकिंग एप को लॉंच किया जा चुका है और यूजर्स इन छोटे विडियो बनाने वाली एप्लिकेशन को खूब यूज भी कर रहे हैं इस कैटेगरी मे टिकटोक को खूब यूज किया गया था एवं आज भी दुनियाभर मे इस एप को बहुत अधिक यूज किया जाता है लेकिन इंडिया मे यूजर्स टिकटोक के स्थान पर अन्य अलटेरनेट एप्लिकेशन को इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यहाँ यह एप बैन है ऐसे मे यदि आप एक बेहतरीन शॉर्ट विडियो मेकिंग को उपयोग करना चाहते हैं तो आप cheez app को उपयोग कर सकते हैं। 

 

यह एक बेहतरीन शॉर्ट विडियो बनाने वाला एप है जहां आपको कई प्रकार के स्पेशल फीचर्स देखने को मिलते हैं जो समान्यतः अन्य शॉर्ट विडियो बनाने वाले एप मे नहीं मिलता है इस एप का यूज कर यूजर्स अपना शॉर्ट विडियो बनाकर उसे एडिट कर सकते हैं और पब्लिश कर सकते हैं इसके अलावा अन्य यूजर्स इस प्लैटफ़ार्म पर पहुँचकर क्रिएटर के videos को देखकर एंजॉय कर सकते हैं। यदि आप इस एप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Cheez एप के बारे मे पढ़ना चाहिए। 

Cheez App क्या है इसे कैसे यूज करें

 

Cheez App क्या है इसे कैसे यूज करें 

 

एक शॉर्ट विडियो मेकिंग एप के तौर पर इंटरनेट पर बहुत सारी मोबाइल एप्लिकेशन मौजूद है जिसे आप अपने मोबाइल पर इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप को टिकटोक के आल्टरनेटिव के रूप मे भी देखा जा रहा है ये सभी एप समान्यतः एण्ड्रोइड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर और iOS यूजर्स के लिए apple एप स्टोर पर मौजूद होती है लेकिन Cheez app को आपको गूगल से डाउनलोड करना होगा आइये इस एप के बारे मे डीटेल मे समझते हैं 

 

Cheez App क्या है

 

Cheez एक बेहद ही पॉपुलर मोबाइल एप्लिकेशन है इस एप पर कई प्रकार के funny short video उपलब्ध हैं जिसे आप ऑनलाइन देख सकते हैं यदि आप विडियो क्रिएटर हैं तो आप इस एप पर अच्छे इफैक्ट को यूज कर शानदार विडियो बना सकते हैं इस एप मे आप 17 सेकंड तक का विडियो बना सकते हैं एवं क्रिएट किए गए विडियो को सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म जैसे फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते हैं। 

 

इस एप की हेल्प से आप डांस के विडियो व फनी विडियो बना सकते हैं एवं यहाँ आपको अच्छे व प्रोफेशनल विडियो बनाने के कई बेहतर ऑप्शन मिल जाते हैं  यह एप प्ले स्टोर की प्राइवसी को फॉलो नहीं करती है इसलिए यह प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है इसे आप डाउनलोड करने के लिए किसी अन्य थर्ड पार्टी वैबसाइट को चुन सकते हैं। 

 

Cheez App कैसे डाउनलोड करें 

 

इस एप को tiktiok के आल्टर नेटिव एप के रूप मे खूब पसंद किया जाता है यदि आप Cheez App download करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो करें। 

 

Step1. इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए गूगल पर सर्च करें Cheez App download 

Step2. यहाँ आपको कई सारे रिज़ल्ट प्राप्त होंगे आप apkpure की वैबसाइट पर विसिट करें 

Step3. इस साइट पर आपको Cheez App को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है  

Step4. डाउनलोड पर क्लिक कर आप इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं 

Step5. इन्स्टाल करने के दौरान आपको अपने मोबाइल मे unknown सोर्स के ऑप्शन को इनेबल करना होगा 

Step6. इसके बाद आप इस एप को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल कर सकते हैं। 

 

यहाँ बताई गई स्टेप्स को फॉलो कर आप cheez app को download कर सकते हैं और यूज कर सकते हैं। 

 

Cheez App कैसे यूज करें

 

जब आप इस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल कर र्लेते हैं तो इसके बाद आप टिकटोक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आप डीटेल मे समझना चाहते हैं तो नीचे दिये गए पॉइंट को पढ़ सकते हैं। 

 

• सर्वप्रथम आप इस एप को ओपन करें 

• यह एप ओपन करने पर कुछ पर्मिशन को allow करने के लिए कहता है 

 

 

• इसके बाद जब एप ओपन होता है तो आपको यहाँ sign up करना पड़ता है 

 

• Sign Up करने के लिए आप मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट, इन्स्टाग्राम अकाउंट या ट्विटर की हेल्प के सकते हैं 

• एक बार साइन अप करने के बाद आप यहाँ डांस और फनी विडियो देख सकते हैं 

• देखने के अलावा आप यहाँ अपने videos को भी अपलोड कर सकते हैं। 

 

क्या Cheez App सुरक्षित है 

 

इस एप पर आपको जीतने भी कंटैंट देखने को मिलते हैं यह सभी कंटैंट अन्य यूजर के द्वारा अपलोड किए जाते हैं क्योंकि यह एप कभी भी अनचाहे या violence क्रिएट करने वाले कंटैंट की अनुमति नहीं देती है लेकिन एप क्रिएटर के द्वारा अभद्र कंटैंट भी डाले जा सकते हैं इसलिए इस प्रकार के एप को बच्चों से दूर ही रखें इसके अलावा जब आप इस एप को इन्स्टाल करते हैं तो आपको यहाँ installation की प्रक्रिया मे android मोबाइल पर unknow source के ऑप्शन को uncheck करना होता है ऐसा इसलिए क्योंकि यह एप प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। 

 

क्या cheez app बच्चो के लिए सही है

 

Cheez एप्लिकेशन मे कई तरह के फीचर्स विडियो कंटैंट को क्रिएट करने के लिए दिये गए होते हैं जिसका इस्तेमाल कर यूजर्स यहाँ विडियो कंटैंट को अपलोड करते हैं लेकिन यहाँ कई प्रकार के यूजर्स होते हैं जो किसी भी प्रकार का कंटैंट अपलोड कर सकते हैं एवं यूजर्स की अश्लील एक्टिविटी पर लगाम नहीं है इसलिए आप इस एप को बच्चो के लिए उपयोग न करें हालाकी यह एप बिना एड के फ्री मे सभी फीचर्स प्रोवाइड करती है। 

 

Cheej App विडियो कैसे डाउनलोड करें 

 

चीज एप पर आपको कई किस्म के मनोरंजन से संबन्धित विडियो मिलते हैं यह एप किसी प्रकार की बाउंडेशन मे नहीं है इसलिए यहाँ कई प्रकार के फीचर्स अनलॉक है यह एप डाइरैक्ट विडियो डाउनलोडिंग का ऑप्शन प्रोवाइड करती है इसलिए यदि आपको इस एप पर कोई विडियो पसंद आता है तो आप उसे सीधे इस एप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।  

 

क्या Cheez app को iOS पर इन्स्टाल किया जा सकता है 

 

यह एक अभी केवल android यूजर्स के लिए उपलब्ध है आने वाले समय मे कंपनी इस एप को apple के यूजर्स के लिए भी लॉंच कर सकती है इस एप को आप गूगल पर किसी भी वैबसाइट वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप को डाउनलोड करना व उपयोग करना बिलकुल फ्री है एवं उपयोग के दौरान इस एप पर एड भी दिखाई नहीं देते हैं। 

 

Conclusion 

 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना कि Cheez App क्या है इसे कैसे यूज करें? यदि आप इस मोबाइल एप्लिकेशन को टिकटोक कि जगह पर इस्तेमाल करना चाहते हैं और cheez पर फेमस होना चाहते हैं तो यहाँ दी गयी इन्फॉर्मेशन के आधार पर एप को डाउनलोड कर सकते हैं इंटरनेट पर कई प्रकार कि मोबाइल एप्लिकेशन मौजूद है जो आप बाहरी सोर्स से इन्स्टाल कर सकते हैं लेकिन किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले आपको उस एप से संबन्धित जानकारी को अच्छे से पढ़ना चाहिए एवं ऐसी एप को अपनी रिस्क पर ही डाउनलोड करें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top