बच्चों की Study के लिए Best mobile application

आज इस पोस्ट मे हम बच्चों की Study के लिए Best mobile application के बारे मे जानेंगे। technology के इस दौर मे हम ज़्यादातर समय अपने मोबाइल के साथ ही बिताते हैं smart phone की मदद से हम अपने जरूरी काम तो करते ही हैं साथ मे मनोरंजन के लिए भी हम अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। 

 
ऐसे मे हमारे घरों मे बच्चे भी मोबाइल के प्रति बहुत ज्यादा आकर्षित होते हैं, बच्चे अक्सर घरों मे किसी भी सदस्य का मोबाइल लेकर उनमे गेम खेलना या फिर कार्टून देखना पसंद करते हैं और हम भी बच्चों की खुशी के लिए उन्हे मोबाइल दे देते हैं लेकिन यदि बच्चों को मोबाइल से कुछ मनोरंजन के साथ सीखने को भी मिले तो ज्यादा अच्छा होता है। आज के आर्टिकल मे हम कुछ ऐसी मोबाइल एप के बारे मे जानेंगे जिनकी मदद से आप अपने बच्चों की study को इम्प्रूव कर सकते हैं।
 
बच्चों की Study के लिए Best mobile application

 

बच्चों की Study के लिए Best mobile application | Best learning app

 
छोटे बच्चों को पढ़ाना थोड़ा कठिन होता है इसलिए छोटे बच्चों को खेल खेल मे पढ़ाना एक अच्छा तरीका है क्यूंकी बच्चों को मनोरंजन के साथ पढ़ाने से उन्हे जल्दी समझ मे आता है इसलिए छोटे बच्चों के लिए कई Play school होते हैं। 
 
मोबाइल देखना बच्चों को काफी ज्यादा पसंद होता है छोटे से छोटे बच्चे मोबाइल मे कार्टून देखना पसंद करते हैं और अक्सर हम बच्चों को शिक्षा से संबन्धित यूट्यूब पर videos लगाकर दिखाते भी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसी कई मोबाइल एप्लिकेशन भी है जिनसे आप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकते हैं। 
 
आज हम ऐसी ही कुछ खास एप्लिकेशन के बारे मे जानेंगे जिनकी मदद से आप अपने बच्चो को पढ़ा सकें और आप इन खास एप्लिकेशन का review पढ़कर अपने अनुसार इन kids learning apps को अपने मोबाइल मे download कर सकते हैं।
 

बच्चों की Study पढ़ाई के लिए Best mobile application

 
आपको यहाँ कुछ popular kids leraning apps के बारे मे जानकारी दी जा रही है आप अपने बच्चों की शिक्षा के अनुसार यहाँ से apps को अपने मोबाइल मे download कर सकते हैं। 
 

 

  1. यूट्यूब किड्स (YouTube Kids)
बच्चों की Study के लिए Best mobile application

 

यह बच्चों की study के एक बहुत ही पोपुलर और यूज़फुल एप्लिकेशन है इसका उपयोग कर आप आसानी के साथ अपने बच्चों को बेहतर जानकरी दे सकते हैं। कई बार हम अपने घरों मे बच्चों को यूट्यूब पर कुछ सिखाने के उद्देश्य से videos लगाकर मोबाइल दे देते हैं।
लेकिन youtube पर कभी भी किसी भी प्रकार का एड दिखाई देने लगता है या अन्य कोई विडियो जो बच्चों के लिए न हो प्ले हो सकती है इस समस्या से बचने के लिए यह एप्प एक बेहतरीन उदाहरण है।
  2. नर्सरी लर्निंग (Nursery Learning)
बच्चों की Study के लिए Best mobile application

 

यह एप नर्सरी के बच्चों के लिए बहुत ही यूज़फुल है इसकी मदद से आप अपने घरों मे छोटे बच्चों को मनोरंजन के साथ बेहतर नॉलेज भी दे सकते हैं। यह एप 2 से 6 साल तक के बच्चों के लिए बहुत ही useful app है इसमे छोटे बच्चे ABC व 123 गिनती सीख सकते हैं।
  3. एबीसी किड्स (ABC Kids)
बच्चों की Study के लिए Best mobile application

 

यह एप भी समान्यतः छोटे बच्चों के लिए बनाई गयी है शुरुआत मे बच्चों को ABCD सीखने मे कोई समस्या न हो इसलिए आप बच्चों को खेल खेल मे और मनोरंजन के साथ इस एप की मदद से एबीसीडी सिखा सकते हैं। इस app की मदद से बच्चे alfabet को आसानी के साथ समझना सीख जाते हैं।
  4. डुओलिंगो (Duolingo)
बच्चों की Study के लिए Best mobile application

 

इस एप्लिकेशन का उपयोग आप किसी फ़ोरेन लैड्ग्वेज को सीखने के लिए कर सकते यह बड़े बच्चों के लिए है इसकी मदद से आप स्पेनिश, फ्रेंच, डेनिश, जर्मन, इटालियन और इंग्लिश समेत कई भाषाओं की सीख सकते हैं। इसमे आप भाषा को प्रोफेशनल लेवेल पर सीखने के लिए इसका प्रीमियम वर्शन भी ले सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ फीस देना होता है।
  5. फ्लो फ्री (Flow Free)
बच्चों की Study के लिए Best mobile application

 

यह एक प्रकार का puzzle गेम है जो बच्चों के लिए बनाया गया है यह गेम बच्चों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए काफी बेहतर है। इस गेम colors के अनुसार पॉइंट जोड़ने होने होते हैं जिससे बच्चो को कलर की पहचान भी होती है।
  6. मैथ किड्स (Math Kids)
बच्चों की Study के लिए Best mobile application

 

गणित ज़्यादातर बच्चों के लिए एक कठिन विषय होता है और इसका सबसे बड़ा कारण होता है बच्चों को गणित की बेसिक जानकारी न होना। अपने बच्चों को गणित जैसे विषय मे मजबूत बनाने के लिए यह एप आपकी काफी मदद कर सकती है इसमे आपको नर्सरी के बच्चो के लिए बेहतरीन ऑप्शन मिल जाते हैं।
  7. स्लाइस फ्रैक्शन (Slice Fraction)
बच्चों की Study के लिए Best mobile application

 

यह एक प्रकार का अवार्ड विनिंग और प्रोब्लम सोल्विंग गेम है जिससे students की fractions को बढ़ाया जा सकते है। इस गेम मे बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और दिमाग की अच्छी कसरत हो जाती है। बौद्धिक क्षमता और fraction को बढ़ाने के लिए आप बच्चों को इस प्रकार के गेम प्रेफर कर सकते हैं।
  8. साइट वर्ड्स (Sight Words)
बच्चों की Study के लिए Best mobile application

 

 

 
छोटे बच्चों को की इंग्लिश स्ट्रॉंग करने के लिए यह एक जबरजस्त एप है इसका उपयोग कर बच्चे सेंटेन्स बनाना सीख सकते हैं और इस प्रकार से आपको इसमे daily use होने वाले शब्दों का संग्रह देखने को मिलता है जिसे बच्चे खेल खेल मे आसानी के साथ सीख सकते हैं।
 
अब आप जान ही गए होंगे बच्चों की Study के लिए Best mobile application के बारे मे। और technology के दौर मे बच्चे भी काफी ज्यादा एडवांस हैं उन्हे मोबाइल जैसे गैजेट मे काफी ज्यादा इन्टरेस्ट होता है बस हमे केवल इस बात का ख्याल रखना चाहिए की बच्चों को मोबाइल ज्यादा समय नही बिताना चाहिए और केवल ऐसी चीजों की आदत डालना चाहिए जिससे उन्हे कुछ सीखने को मिले। 

1 thought on “बच्चों की Study के लिए Best mobile application”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top