आज के इस Article मे हम जानेंगे Chingari App क्या है इसे कैसे use करें आपने कभी न कभी Tiktok के बारे मे तो जरूर सुना होगा या आप मे से बहुत से लोगो ने टिकटोक का उपयोग भी किया और उस पर विडियो बनाकर अपलोड भी किए होंगे पर security के उद्देश्य के कारण भारत मे कई chines app को बैन कर दिया गया उसके बाद India मे बहुत से chines app का उपयोग बंद कर दिया गया इसमे मुख्य रूप से tiktok भी शामिल था अभी यहाँ tiktok बैन होने के कारण लोग Tiktok के Alternet की तलाश मे हैं Chingari app Indian होने के साथ टिकटोक का बेस्ट आल्टरनेटिव भी हैं।
Chingari App को एक शॉर्ट विडियो मेकिंग app के रूप मे लॉंच किया गया और जब भारत मे Tiktok को बैन कर दिया गया तो एसे मे tiktok के सारे user ऐसी ही किसी एप्प की तलाश मे थे और उन्हे Chingari app मिल गयी, चिंगारी एप्प एक Short video making एप्प है जिसका उपयोग आप मनोरंजन से जुड़े विडियो देखने और शॉर्ट विडियो बनाने मे कर सकते हैं आइये समझते हैं Chingari app के बारे मे और जानते हैं chingari app को कैसे use किया जाता है।
Chingari App क्या है इसे कैसे use करें| Chingari App Hindi
Chines App के बैन होने के बाद कई App लॉंच होने लगी लेकिन india मे लोग Chines एप्लिकेशन का उपयोग बहुत कम कर रहें है तो इंडिया मे भी टिकटोक की जगह कई app ने ले ली लेकिन हर व्यक्ति जो किसी नयी एप्प को डाउनलोड करता है और अपने device मे Install करता है तो उसे नहीं पता होता है की यह एप्प किस कंट्री की है उसके मन मे सवाल आता है की क्या यह एक चाइनीस app है या इससे कोई खतरा तो नहीं है? इसलिए आज हम CHingari App की सारी डीटेल आपके सामने रखने वाले हैं इसलिए आप यदि चिंगारी एप्प को use करना चाहते है तो इस Article को पहले पूरा पढ़ें।
Chingari App क्या है
Chingari app एक प्रकार की Short video making app है जिसका उपयोग आप short video बनाने के लिए कर सकते हैं यह बिलकुल टिकटोक की तरह काम करता है इस App मे दूसरे यूसर्स के video भी देख सकते हैं और अपनी प्रोफ़ाइल बनाकर अपने खुद के विडियो भी बना सकते हैं इसमे आपको विडियो बनाने के लिए कई फीचर्स देखने को मिल जाते है जिससे आप अपने द्वारा बनाए जाने वाले विडियो को और भी आकर्षक बना सकते हैं।
Chingari app के फीचर्स
जैसा की आप समझ गए हैं की यह एक Short video app है इसके माध्यम से आप short video बना सकते हैं इसके साथ ही आपको इस App मे कुछ फीचर्स देखने को मिलते हैं आइये उन फीचर्स के बारे मे जान लेते हैं
• इसका Interface बहुत ही आकर्षक और चलाने मे सरल है
• इसमे आप अपने Gmail या Google Id से अकाउंट बना सकते हैं
• यह एक Indian एप है
• इसमे आपको more ऑप्शन मे Game और समाचार भी देखने को मिल जाता है।
• इस App का उपयोग कर आप पैसे भी कमा सकते हैं
• इस app की popularity के चलते आप यहाँ ब्रांड प्रमोट कर सकते हैं
• आप इस एप का इस्तेमाल कर फेमस भी हो सकते हैं
• इसमे आपको लिप सिंकिंग का ऑप्शन मिल जाता है
• इसमे विडियो बनाने के लिए बहुत प्रकार के म्यूजिक मिलते हैं
• यह दूसरे app की अपेक्षा ज्यादा डाटा नहीं कंजूम करता है।
Chingari App कैसे Download करें
यदि आप chingari app को Download करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से Play Store से Download कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिये steps को फॉलो करना है
Step 1. सबसे पहले आप अपने Mobile मे Google Play Store Open करें
Step 2. अब आप सर्च box मे Chingari App सर्च करें
Step 3. रिज़ल्ट मे Chingari App आने पर आप इसे Download/Install करें
Step 4. इसके बाद यह कुछ ही देर मे आपके डिवाइस मे इन्स्टाल हो जाएगी
Step 5. अब आप इस app को open करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
Chingari App कैसे use/उपयोग करें| How to use Chingari App
यदि आपने चिंगारी ऐप को सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लिया है और अब आप उसका उपयोग करना चाहते हैं तो आप नीचे लिखे steps को फॉलो करें जिससे हम जानेंगे की हम chingari App कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं
➊ सबसे पहले आप इस App को ओपन करें
➋ अब आप सामने language choose करने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको हिन्दी, tamil, Bengali, Gujrati, kannada, Marathi, Telgu, Odia, English जैसी कई भाषा देखने को मिलती है आप अपनी भाषा को चुने
➌ अब आपके सामने विडियो चलना शुरू हो जाए अब आपको बस विडियो बदलने के लिए ऊपर की स्वाइप करते रहना है और आपको यदि कोई विडियो पसंद आता है तो आप उसे डबल क्लिक करके लाइक भी कर सकते हैं।
➍ आप इसमे विडियो को लाइक share व comment भी कर सकते हैं
➎ इसमे आपको whatsapp का share बटन दिखाई देता है जहां से आप विडियो को whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं।
➏ इसके अलावा यदि आप विडियो को दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर शेयर करना चाहते है तो whatsapp के नीचे दिये अधिक के ऑप्शन पर क्लिक करें
➐ इसके अलावा आपको नीचे होम, खोजना सर्च, Upload, प्रोफ़ाइल और अधिक का ऑप्शन देखने को मिलता है।
➑ होम पर क्लिक करके आप होम page पर आ जाते हैं, search के ऑप्शन से किसी भी video और video बनाने वाले को सर्च किया जा सकता है, Upload का उपयोग viddeo अपलोड करने के लिए होता है, अधिक के ऑप्शन पर क्लिक करके आप news और Game का मजा ले सकते हैं
➒ अपना अकाउंट बनाने के लिए प्रोफ़ाइल के ऑप्शन पर क्लिक करे
Chingari App पर विडियो कैसे बनाए
यदि आप Chingari App पर अपना video बनाकर अपलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन करना होगा अकाउंट बनाकर विडियो कैसे बनाते हैं ये सब जानने के लिए नीचे दिये पॉइंट को फॉलो करें
1. सर्वप्रथम आप इस App को ओपन करें
2. अब आप नीचे दिये प्रोफ़ाइल के option पर क्लिक करें
3. अब आप google account की मदद से इसमे signup कर सकते हैं इसके लिए आप Get start with Google पर क्लिक करें।
4. अब आप अपना Gender सिलैक्ट कर Male, Female या Any ऑप्शन को सिलैक्ट करें
5. Gender सिलैक्ट करने के बाद अपना नाम डालकर save and process पर क्लिक करें
6. अब आप video record करने या विडियो बनाने के लिए upload के option पर क्लिक करें
7. अब आपके Mobile का camera स्टार्ट हो जाएगा जिसे आप फ्लिप ऑप्शन की मदद से आगे पीछे का camera उपयोग कर सकते हैं
8. speed के option का उपयोग करके आप विडियो की स्पीड को कम ज्यादा कर सकते हैं
9. Filter option का उपयोग कर आप विडियो मे फ़िल्टर लगाकर और भी आकर्षक बना सकते हैं
10. Timer का उपयोग कर कर आप video मे timer लगाकर रेकॉर्ड कर सकते हैं
11. Flash light को on off करने के लिए आप Flash ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं।
12. यदि आप video मे sound डालना चाहते हैं तो सबसे ऊपर दिये sound के ऑप्शन पर क्लिक करें
13. Sound option पर क्लिक करते ही आपको कई सारे music list के रूप मे दिखाई देंगे जहां से आप अपने मन पसंद सॉन्ग का selection कर सकते हैं
14. Profile पर जाकर आप Edit Profile की मदद से अपनी प्रोफ़ाइल मे बदलाव कर सकते हैं।
15. प्रोफ़ाइल मे आपको Post Following और Followers ऑप्शन देखने को मिलते हैं पोस्ट मे आपके द्वारा share किए गए post होते हैं following मे आप उन लोगो को देख सकते हैं जिन्हे आप फॉलो करते हैं और Followers मे वो लोग होते हैं जिन लोगो ने आपको फॉलो किया है।
Chingari App मे video बनाने के बाद कैसे upload करें
यदि आपने एक अच्छा विडियो बना लिया है और आप चाहते है की आपका विडियो इस पर वायरल हो और ज्यादा से ज्यादा लोग देखें तो आपको video upload करने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना होगा
जैसे ही आप विडियो बनाते हैं तो आपके सामने इसमे विडियो को edit करने का ऑप्शन आता जहां से आप विडियो को trim कर सकते हैं
इसके बाद जब आप next स्टेप पर जाते है तो आपको video के नीचे Caption लिखने का ऑप्शन आता है जहां आपको अपने विडियो से related अच्छा सा Caption लिखना है।
इस प्रकार से आप एक बेहतर video बनाकर Chingari App पर Publish कर सकते हैं।
Chingari App के बारे मे
आइये इस app की Details के बारे मे थोड़ा सा जान लेते हैं
उपरोक्त दी गयी इन्फॉर्मेशन से चिंगारी app के बारे मे और भी ज्यादा जान सकते है।
Chingari App जिस desh का App है
जबसे भारत मे Tiktok समेत कई App को बैन किया गया है तब से सभी के मन मे यह जानने की इच्छा होती है की कोई भी app किस देश की है तो आपके मन मे यह सवाल भी आता ही है की chingari app किस देश की है Chingari App एक भारतीय एप्प है यह एक Indian app है जिसे आप आसानी से Play Store से Download करके उपयोग कर सकते हैं और Chingari App को बंगलुरु के developers Vishwatma nayak और Siddhart gautam ने डिवैलप किया है जो की भारतीय हैं।
इस प्रकार से अब आप दी गई जानकारी से समझ ही गए होंगे की Chingari App क्या है इसे कैसे use करें और इस पर video बनाकर कैसे upload करें इसके अलावा आप यह भी जान गए की यह एक भारतीय एप्प है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे comment कर सकते है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.