इस post के माध्यम से हम जानेंगे Chingari Video Download कैसे करें? चिंगारी एप इंटरनेट पर मौजूद एक शॉर्ट विडियो मेकिंग एप है जिसका उपयोग शॉर्ट विडियो देखने व विडियो बनाने के लिए यूजर करते हैं यह एप शॉर्ट विडियो मेकिंग की फील्ड मे एक पॉपुलर एप है इस एप का इस्तेमाल मनोरंजन के उद्देश्य से विडियो देखने के लिए भी किया जाता है चिंगारी एप पर लगभग हर कैटेगरी के कई विडियो मौजूद हैं और रोजाना कई विडियो यूजर्स के द्वारा अपलोड भी किए जाते हैं।
Chingari app यूजर को विडियो बनाने के लिए कई प्रकार के फीचर्स प्रदान करता है एवं यहाँ कई यूजर विडियो अपलोड कर काफी पॉपुलर हो रहे हैं ऐसे आप यदि शॉर्ट विडियो देखने के शौकीन है तो इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं Chingari एप के माध्यम से बहुत से यूजर शॉर्ट विडियो देखकर अपना मनोरंजन करते हैं लेकिन कई बार इस एप पर ऐसे विडियो देखने को मिलते हैं जिसे यूजर download करना चाहते हैं यदि आप अपने मोबाइल मे chingari video save करना चाहते हैं तो यहाँ दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें।
Chingari Video Download कैसे करें
Chingari app इंटरनेट पर मौजूद एक पॉपुलर इंडियन शॉर्ट विडियो मेकिंग एप है जिसको कई यूजर tiktok के आल्टरनेट के रूप मे भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन यहाँ बहुत से यूजर को Chingari video download करने मे समस्या होती है ऐसे मे आज हम इस पोस्ट मे ऐसी ट्रिक के बारे मे जानेंगे जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी अपने Android या आईओएस मोबाइल, कम्प्युटर या लैपटाप आदि मे चिंगारी एप पर मौजूद विडियो को download कर सकते हैं।
इस पोस्ट मे हम एक chingari video downloader व एप के बारे मे जानेंगे जो आपको हर प्रकार के डिवाइस मे विडियो डाउनलोड करने मे हेल्प करता है आइये अलग अलग डिवाइस के लिए इस विधि को समझते हैं।
Mobile यूजर के लिए
यदि आप मोबाइल फोन यूजर हैं एवं android या आईओएस डिवाइस का इस्तेमाल कर Chingari app को यूज करते हैं तो यहाँ दी गई स्टेप को फॉलो करें
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल मे चिंगारी एप को ओपन कर उस विडियो को प्ले करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
Step 2. विडियो प्ले होने पर शेयर ऑप्शन के माध्यम से विडियो के लिंक को कॉपी करें
Step 3. अब आप अपने मोबाइल मे josh video downloader एप को डाउनलोड करें अपने डिवाइस के अनुसार एड्रोइड यूजर प्ले स्टोर व आईओएस यूजर Apple app स्टोर को उपयोग करें
Step 4. एप download करने के बाद उसमे कॉपी किए गए विडियो के लिंक को पेस्ट करें
Step 5. एप की हेल्प से आप आसानी चिंगारी विडियो को अपने android मोबाइल मे डाउनलोड कर सकते हैं।
Computer यूजर के लिए
चिंगारी शॉर्ट विडियो एप पर मौजूद किसी विडियो को यदि आप कम्प्युटर या लैपटाप मे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहाँ दिये गए स्टेप्स को उपयोग कर सकते हैं।
Step 1. Chingari app पर जिस विडियो को डाउनलोड करना है उसे प्ले कर विडियो के लिंक को कॉपी करें
Step 2. कम्प्युटर या लैपटाप के किसी ब्राउज़र जैसे क्रोम का उपयोग करते हुये गूगल पर chingari video downloader टूल को सर्च करें
Step 3. सर्च होने के बाद टूल को ओपन करें एवं टूल मे कॉपी किए गए लिंक को पेस्ट करें
Step 4. डाउनलोडर टूल के माध्यम से विडियो का download link बटन प्राप्त हो जाएगा
Step 5. Download ऑप्शन पर क्लिक कर चिंगारी विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
Jio phone यूजर के लिए
यदि आप जियो के फीचर फोन के यूजर हैं और जियो फोन मे chingari video को download करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिये गए निर्देश को फॉलो करें
Step 1. सबसे पहले आप चिंगारी एप के उस विडियो के लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
Step 2. विडियो के लिंक को कॉपी करने के बाद जियो के मोबाइल मे ब्राउज़र को ओपन करें
Step 3. ब्राउज़र पर गूगल की हेल्प से chingari video downloader को सर्च करें
Step 4. टूल ओपन होने पर कॉपी किए गए चिंगारी विडियो के लिंक को टूल मे पेस्ट करें
Step 5. अब टूल की हेल्प से आपको download का ऑप्शन प्राप्त होगा
Step 6. डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर आप अपने जियो के फोन मे चिंगारी विडियो को सुरक्षित रूप से download कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप यहाँ दी गई जानकारी के अनुसार चिंगारी विडियो को स्मार्ट फोन, जियो फोन, कम्प्युटर लैपटाप या पीसी मे डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ दी गई विधि जिसमे downloader टूल के बारे बताया गया है उसका इस्तेमाल आप हर डिवाइस मे कर सकते हैं।
यहाँ दी गई जानकारी से आप समझ गए होंगे की Josh Video Download कैसे करें? कई यूजर इस प्रकार के ऑनलाइन टूल को इस्तेमाल करना असुरक्षित समझते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें इस प्रकार से विडियो डाउनलोड करना पूर्णतः सुरक्षित है।