इमेज, फोटो, स्क्रीनशॉट के टेक्स्ट को कॉपी करने का तरीका
इंटरनेट का उपयोग करते हुये कई बार यूजर्स को ऐसी कई फोटो या इमेज मिलती है जिसमे इंपोर्टेंट टेक्स्ट होता है ऐसे फोटो मे लिखे टेक्स्ट को उपयोग करने के लिए आपने कई बार इमेज के टेक्स्ट को लिखा भी होगा लेकिन क्या आप जानते हैं आप एक ऑनलाइन टूल का उपयोग करते हुये किसी भी इमेज के टेक्स्ट को सेव कर सकते हैं और कॉपी किए गए टेक्स्ट को कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।
ऑनलाइन फ्री टूल का उपयोग कर किसी भी इमेज के टेक्स्ट को कॉपी करें
यहाँ हम जानेंगे कि कैसे आप ऑनलाइन टूल का उपयोग कर किसी भी कैमरे खींची गई इमेज या स्क्रीन शॉट के टेक्स्ट को अपने उपयोग के लिए कॉपी कर सकते हैं। यहाँ हम जिस टूल का उपयोग करने वाले हैं उसका नाम i2OCR है।
Step 1. सबसे पहले आप अपने कम्प्युटर या मोबाइल मे किसी भी browser को ओपन करें
Step 2. Google सर्च की हेल्प से i2OCR टूल को ओपन करें
Step 3. अब इस टूल के माध्यम से आप उस इमेज को सिलैक्ट करें जिसके टेक्स्ट को आप कॉपी करना चाहते हैं
Step 4. इमेज मे दी गई भाषा के अनुसार भाषा को सिलैक्ट करें
Step 5. इमेज से टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए इमेज के URL का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Step 6. अब आप captcha tick करके Extract text के ऑप्शन पर क्लिक करें
इस प्रकार से आप यहाँ दी गई स्टेप को फॉलो करके किसी भी कैमरे से खींची गई फोटो या download की गई फोटो मे मौजूद text को कॉपी कर सकते हैं कॉपी किए गए टेक्स्ट को आप आसानी से एडिट कर सकते हैं व कहीं अन्य स्थान पर उपयोग भी कर सकते हैं।
i2OCR के बारे मे
i2OCR एक फ्री ऑनलाइन टूल है जो Optical Character Recognition (OCR) पर आधारित है यह टूल हिन्दी भाषा के कैरक्टर को भी आसानी से कॉपी करने मे सक्षम है यह टूल स्कैन डॉकयुमेंट या इमेज से आसानी से टेक्स्ट को निकालने मे हेल्प करता है।
यह टूल 100 से ज्यादा भाषाओं के टेक्स्ट को स्कैन करने मे सक्षम है यहाँ आप बिना रजिस्ट्रेशन करे फ्री मे कई फोटो को अपलोड कर टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं इसके माध्यम से आप मल्टी कॉलम टेक्स्ट को अनालिसिस कर सकते हैं।
इस टूल को उपयोग करने के लिए आपको किसी भी बड़े सॉफ्टवेर या मोबाइल एप का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होती है और इस टूल को एक बार समझने के बाद आसानी से कोई भी user इस्तेमाल कर सकता है।
इस प्रकार से यूजर्स बहुत ही आसानी के साथ इंटेरनेट का इस्तेमाल करते हुये किसी भी फोटो इमेज वालपेपर स्क्रीन शॉट आदि के टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं उम्मीद है यहाँ दी गई यह जानकारी जिसमे आपने जाना किसी भी फोटो इमेज के टेक्स्ट को कैसे कॉपी करें आपको पसंद आई होगी।