Copy Right Free Stock Image कैसे डाउनलोड करें?

क्या आप जानना चाहते हैं कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Copy Right Free Stock Image कैसे डाउनलोड करें? किस वेबसाइट से डाउनलोड करें? ये सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग पोस्ट में उपलब्ध होगी।

 

अक्सर जब भी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए किसी आर्टिकल को लिखते हैं तो उसमे इमेज का उपयोग जरूर करते है।  लेकिन हम डायरेक्टली GOOGLE से  किसी भी साइट से कोई भी इमेज को डाउनलोड करके अपनी साइट पर पब्लिश नहीं कर सकते है। इसके अलावा भी हम YAHOO, BING के माध्यम से भी नार्मल इमेज को डाउनलोड करके अपने ब्लॉग वेबसाइट पर उपयोग नहीं कर सकते है, क्युकी इस कंडीशन में कॉपीराइट का इशू आ सकता है।

Copy Right Free Stock Image कैसे डाउनलोड करें?
Copy Right Free Stock Image

Copyright Free Stock Image कैसे डाउनलोड करें?

Copy Right Free Stock Image  कैसे डाउनलोड करें? नमस्कार दोस्तों आज हम इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से जानेंगे की कैसे Copy Right Image  डाउनलोड की जाती है और कैसे बिना किसी copyrigh प्रॉब्लम के इसे उपयोग किया जा सकता है। 
इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट उपलब्ध है जहा से आप Copy Right Free Stock Image को Download कर सकते है। या आप गूगल से भी एडवांस सेटिंग करके Copy Right Free Stock Image को डाउनलोड कर सकते है। 
 
आइये समझते है कैसे गूगल सर्च के माध्यम से कैसे Copy Right Free Stock Image डाउनलोड करें 
  • गूगल के होम पेज पर जाये
  • इमेज सर्च पर क्लिक करें
  • सेटिंग पर क्लिक करें
  • एडवांस सर्च पर क्लिक करें
  • usage rights के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • not filtered by licence के स्थान पर free to use,share or modify even commercially को सेलेक्ट करें।

 

मानाकि की हमने गूगल के होम पेज से गूगल लिखकर सर्च किया और इमेज पर क्लिक किया इससे हमें गूगल की images दिखाई देने लगेगी। अब हमें सर्च बार के थोड़ा निचे दिख रहे सेटिंग पर क्लिक करना है
Copy Right Free Stock Image कैसे डाउनलोड करें?
सेटिंग पर क्लिक करते ही हमारे सामने कई ऑप्शन आ जायेंगे जिसमे हमें एडवांस सेटिंग पर क्लिक करना है। advance setting पर क्लिक करते ही हमारे सामने एक नया विंडो ओपन हो जायेगा। जिसमे हमें सबसे निचे usage rights का ऑप्शन दिखाई देगा हमें उस पर क्लिक करना है। उसमे आपको पहले से ही not filtered by licence का ऑप्शन सेलेक्ट होगा ,जिसकी जगह आपको लास्ट वाला ऑप्शन  free to use,share or modify even commercially सेलेक्ट करना है।
Copy Right Free Stock Image कैसे डाउनलोड करें?
यह सेटिंग करने के बाद आपको जो भी इमेज शो होगी वो आप अपने ब्लॉग या youtube चैनल पर उपयोग में ले सकते है। यह images कॉपीराइट फ्री इमेज होगी।  जिसका उपयोग करके आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।
इसके आलावा दोस्तों आप कुछ वेबसाइट का उपयोग करके और भी अच्छी इमेज को अच्छे साइज में डाउनलोड कर सकते है।

  बेस्ट वेबसाइट जहा से आप copyright free image download कर सकते है

1.  pexels
2. pixabay
3. freeimages 
दोस्तों ये  वेबसाइट काफी ज्यादा पॉपुलर है ,इन पर आपको बहुत सारी copyright free images बहुत ही आसानी से मिल जाएगी और आप इसे यहां से डाउनलोड भी कर सकते है।

pixels

इस वेबसाइट को ओपन करने के लिए आप डायरेक्ट गूगल पर pexels लिखकर सर्च करेंगे तो जो पहली लिंक आएगी उस पर आपको क्लिक करना है और आपके सामने यह वेबसाइट ओपन हो जाएगी। इसमें सामने ही आपको सर्च का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको जिस टाइप की इमेज चाहिए उसका नाम लिखना होगा और सर्च करना है और आपके सामने जो भी images आएँगी वो सभी कॉपीराइट फ्री है। आप इन फोटोज को आसानी से अपने ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के उपयोग में ले सकते है।
वेबसाइट ओपन होने पर:
वेबसाइट पर जाने का लिंक :  https://www.pexels.com

pixabay

दोस्तों यह भी स्टॉक फ्री या copyright free इमेज डाउनलोड करने की बहुत ही प्रचलित वेबसाइट है यहां से भी आप कई सारी ऐसी इमेजेज download कर सकते है जो की copyright फ्री होती है। और इनका उपयोग भी ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर कर सकते है।
इस वेबसाइट पर जाने के लिए आप गूगल पर सीधे pixabay लिखकर सर्च करेंगे तो जो पहला लिंक आएगा उस पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद आप सीधे pixabay की वेबसाइट पर पहुंच और वहां भी आपको सर्च का ऑप्शन मिलेगा जहा आप जो  चाहे उस इमेज को सर्च कर सकते है।
वेबसाइट ओपन होने पर:
 
Copy Right Free Stock Image कैसे डाउनलोड करें?
वेबसाइट पर जाने का लिंक : https://pixabay.com
दोस्तों इन वेबसाइट का उपयोग करके आप ऐसी image डाउनलोड कर सकते है जो copyright फ्री होती है। और इसका उपयोग आप आसानी अपने blogpost ,यूट्यूब चैनल या वेबसाइट पर कर सकते है।
दोस्तों आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में उपयोग होने वाली इमेज का यदि साइज कम ( reduce ) करना चाहते है जिससे आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ जाये और आपकी वेबसाइट गूगल में जल्दी रैंक करे। तो आप निचे दिए लिंक की सहायता से पोस्ट को पढ़े जिसमे बताया गया है की कैसे आप बिना क्वालिटी कम किये इमेज के साइज को कम कर सकते हैं।
दोस्तों आशा है की आपको आजकी इस पोस्ट के माध्यम से समझ में आ गया होगा की किसे आप stock फ्री या copyright फ्री images का उपयोग अपने ब्लॉग ,वेबसाइट,या यूट्यूब चैनल पर कर सकते है। ये बहुत ही पॉपुलर तरीका है इसमें आपको इतनी सारी फोटोज मिल जाएँगी की आपको किसी और वेबसाइट की जरुरत ही नहीं होगी , धन्यवाद।

2 thoughts on “Copy Right Free Stock Image कैसे डाउनलोड करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top