DeepSeek AI टूल इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, और कई लोग अब इसे आर्टिफ़िशयल इंटेलिजेंस की फील्ड मे एक चमत्कारिक टूल मान रहे हैं क्योंकि इसने दुनिया भर मे सभी लोगों को हैरान किया हुआ है। इससे पहले OpenAI के टूल Chatgpt ने अपनी एक नई जगह बनाई और एक यूजफूल टूल बनकर सामने आया इसके बाद सभी इस टूल को इस्तेमाल करने लगे। लेकिन हाल ही मे लॉंच हुये DeepSeek टूल मे ऐसा क्या है जो इसे सबसे अलग और खास बनाता है और क्यों लोग इसे chatgpt से भी ज्यादा powerful और यूजफूल बता रहे हैं और सबसे अहम बात आखिर यह DeepSeek किस country का है? तो चलिये इन सभी बातों को इस आर्टिकल मे जानने की कोशिश करते हैं।
DeepSeek किस देश का app है?
दुनिया लगातार technology के क्षेत्र मे आगे बढ़ रही है, वहीं कुछ ऐसे देश है जो अपने technology और युनीक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और ऐसे app और software लॉंच कर देते हैं जिससे पूरी दुनिया हैरान हो जाती है। हाल ही मे DeepSeek नामक एक open source AI टूल को लॉंच किया गया है जिसे दुनिया भर मे popular होने मे ज्यादा समय नहीं लगा।
DeepSeek app या software को किस कंट्री के द्वारा बनाया गया है इसके बारे मे जानने से पहले आइये समझते हैं आखिर यह डीपसीक क्या है? और इसका मालिक कौन है? तो चलिये इसे समझते हैं।
DeepSeek क्या है?
DeepSeek एक ऐसा AI टूल है जो की एक तरह का एडवांस्ड ओपन-सोर्स AI सिस्टम है। ये OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए एपल के ऐप स्टोर पर टॉप-रेटेड फ्री ऐप बन गया है। यह chatgpt की तरह ही एक टूल है जिस की हेल्प से आप information प्राप्त कर सकते हैं। इस टूल मे आपको बस अपना question लिखना होता है इसके बाद यह अपना काम करता है और आपको किसी सामने बैठे expert की तरह प्रोपर answer प्रोवाइड करता है। यह एक AI टूल का एक बेहतरीन उदाहरण है जो की अभी के टाइम पर पूरी तरह से निशुल्क है। लेकिन कई लोगों के मन मे यह सवाल आ रहा है की आखिर deepseek किस देश की कंपनी है तो आइये इसके बारे मे भी जानते हैं?
DeepSeek किस देश का app है
आपको बता दें कि DeepSeek एक चाइनीज (चीनी) कंपनी है जिसे साल 2023 में लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng) के द्वारा निर्मित किया गया है। मतलब deepseek के मालिक का नाम लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला की इस टूल को बेहद ही कम लागत और कम समय मे बनाया गया है। जबकि chatgpt को बनाने मे ज्यादा समय और खर्च लगा था। यूजर्स अभी इस एप को google play store और apple app store से download कर सकते हैं।
क्या DeepSeek Free है?
जी हाँ इस समय Deepseek सभी android और iphone users के लिए फ्री है और इसमे आपको लेटैस्ट और updated जानकारी मिलती है हालाकी एप अभी भी कुछ मायनों मे इतनी सटीक जानकारी नहीं देता है लेकिन इसमे आने वाले update इसे आने वाले समय मे और भी बेहतर बनाने वाले है। यह tool AI की फील्ड मे एक क्रांतिकारी बदलाव है क्योंकि जिन लोगों को लग रहा था chatgpt इस मार्केट मे मजबूती से पैर जमा चुका है वहीं इस tool ने लोगों के मन से इस myth को मिटा दिया और आते ही यूजर्स के बीच काफी पोपुलर हो गया है।
DeepSeek कैसे Download करें
चूंकि यह एक open source प्लैटफ़ार्म है जिसका इस्तेमाल आप browser पर कर सकते हैं लेकिन यदि आप एक मोबाइल यूजर हैं तो आप इसके Deepseek App को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिये हम कैसे deepseek download कर सकते हैं।
1. यदि आप एक android user हैं तो Play store पर जाये और Apple user app store ओपन करें
2. अगले प्रोसैस मे आप serach box मे deep seek सर्च करें
3. अब आपके सामने यह एप आ जाएगा इसे आप install करें
4. Install करने के बाद आप इसे open करें
5.अब आप एप मे लॉगिन कर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
जैसा की अब जान ही चुके हैं DeepSeek एक Chines app है, जिसके owner लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng) है। वैसे तो चाइना technology मे काफी अच्छा काम करता है और यहा कई popular apps को निर्मित किया जाता है जैसे tiktok दुनिया भर मे काफी पोपुलर है हालाकी india मे आज भी यह एप बैन है ऐसे मे क्या deepseek भी इंडिया मे बैन हो सकता है? दोस्तों आपको क्या लगता है अन्य चाइनीज एप की तरह deepseek को इंडिया मे बैन कर दिया जाएगा इस पर अपनी राय कमेंट मे जरूर दें।