Dekko app क्या है?

आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Dekko app क्या है? आज के समय मे अपने आप को अपडेट रखने के लिए हर कोई न्यूज़ पढ़ना पसंद करता है कई लोग समाचार पढ़ने लिए अखबार का उपयोग करते हैं तो बहुत से लोग news चेनल देखना पसंद करते हैं लेकिन यह काफी पुराना तरीका हो गया है हालाकी इसका उपयोग आज भी होता है लेकिन इसमे समय अधिक लगता है और एक न्यूज़ पेपर या न्यूज़ चेनल पर आपको केवल वहाँ दिखाई जाने वाली न्यूज़ ही मिलती है। यदि आप कम समय मे selected न्यूज़ देखना चाहते हैं तो आप अपने स्मार्ट फोन मे Dekko app download कर सकते हैं आइये समझते हैं Dekko app के बारे मे।

आज के इस डिजिटल युग मे अपने आप को स्मार्ट और up to date रखना काफी आसान है आप अपने आप को लेटैस्ट खबरों से जोड़ें रखने के लिए मोबाइल से न्यूज़ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है हमारे मोबाइल मे उपस्थित कई प्रकार की वैबसाइट व ऑनलाइन टीवी चेनल से हमे न्यूज़ तो मिल जाती है लेकिन इन प्लैटफ़ार्म पर वीसिट करने मे समय भी लगता है ऐसे मे इस काम को आसान बनाने के लिए आप कई प्रकार की मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कम समय मे यदि आप किसी न्यूज़ को देखना चाहते हैं तो Dekko app आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है यहाँ आपको 30 सेकेंड मे एक शॉर्ट न्यूज़ मिल जाती है और यहाँ आपको हर चेनल की प्रमुख news देखने को मिल जाती है।

Dekko app क्या है

 

Dekko app review in Hindi

यदि आप किसी प्रकार की जॉब करते हैं या आप एक बिज़नसमेन है समय के अभाव के कारण आप सभी के लिए रोजाना news paper पढ़ना या news चेनल देखना थोड़ा मुश्किल होता है ऐसे मे आप सभी के जरूरी जानकारी प्राप्त करना कहीं न कहीं मुश्किल होता है newspaper पढ़ते हुये जल्दबाज़ी मे आपसे कई जरूरी news छूट जाती है और news चेनल पर भी कई प्रकार के एड हमारा समय खराब करते हैं ऐसे मे यदि आप कम समय मे सभी चेनलों की जरूरी news Dekko app की मदद से देख सकते हैं आइये समझते हैं आखिर dekko app क्या होती है और यह कैसे काम करती है।

Dekko app क्या है?

यह एक प्रकार की news providing एप्लिकेशन है इस एप की मदद से आप अपने फेवरेट news चेनल की news मात्र 30 सेकेंड मे देख सकते है और सिम्प्लि स्क्रीन को स्वाइप कर अगली न्यूज़ देख सकते हैं इस प्रकार से आप कम समय मे कई न्यूज़ चेनल की प्रमुख न्यूज़ को देख सकते हैं। यह एप काफी users के द्वारा पसंद की जा रही है और बहुत से लोगों को यह news दिखाने का concept भी काफी पसंद आ रहा है।

यह एप्लिकेशन प्ले स्टोर पर अभी नयी एप है लेकिन इसके कान्सैप्ट को पसंद किया जा रहा है और इस एप को play store पर 4.6 की रेटिंग दी गई है और लगभग 10 हजार लोगों के द्वारा इस एप को download किया जा चुका है ऐसे मे शुरुआती समय मे इसे अच्छा रिसपोन्स मिल रहा है।

Dekko app कैसे download करें?

यदि आप इस एप कमाल के एप्लिकेशन को अपने मोबाइल मे download करना चाहते हैं तो आप इसे गूगल play store से download
कर सकते हैं downloading प्रोसैस को समझने के लिए नीचे दिये गए steps को फॉलो करें।

Dekko app क्या है

 

Step 1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल मे गूगल play store ओपन करें

Step 2. अब आप search बॉक्स मे dekko app को सर्च करें

Step 3. अब आपके सामने dekko app का इंटरफ़ेस दिखाई देगा

Step 4. अब आप इस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल मे download करें

Step 5. Download होने के बाद आप इस एप को जरूरी पर्मिशन देकर install करें

Step 6. अब आप आसानी के साथ इस एप को ओपन कर use कर सकते हैं।

Dekko app कैसे use करें?

जब आप इस एप को अपने मोबाइल मे ओपन करें तो उसके बाद इसे use करना काफी ज्यादा आसान है use करने के लिए नीचे दिये गए पॉइंट को जरूर पढ़ें

सबसे पहले आप इस एप को ओपन करें

अब आपके सामने ओपन होते ही news चलने लगती है

यहाँ आपको 30 सेकेंड की न्यूज़ दिखाई जाती है

आपको यहाँ प्रमुख न्यूज़ चेनल की संक्षिप्त न्यूज़ 30 सेकेंड मे दिखाई जाती है

यहाँ आप अपने पसंद के चेनल को भी चुन सकते हैं

यहाँ आपको कम समय मे लेटैस्ट और ट्रांडिंग मे चल रही न्यूज़ की जानकारी मिलती है।

इस प्रकार से आप dekko app का उपयोग कर मात्र 30 सेकेंड मे एक न्यूज़ की जरूरी इन्फॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं समान्यतः जब हम टीवी पर किसी news को देखते हैं तो वहाँ एक news को काफी लंबा कर दिखाया जाता है ऐसे मे देखने वाले का समय तो बर्बाद होता ही है और देखने वाला भी बोर होने लगता है। ऐसे मे आप इस एप का इस्तेमाल किसी शॉर्ट विडियो दिखने वाली एप की तरह कर सकते हैं।

उपरोक्त आर्टिकल की मदद से आप समझ ही गए होंगे Dekko app क्या है? और इसे हम कैसे download कर उपयोग कर सकते हैं? आज के दौर मे हर प्रकार की खबरों को जानने के लिए हर समय लोग कई प्लैटफ़ार्म से news प्राप्त करते हैं लेकिन अपने समय को बचाने के लिए आप इस प्रकार की एप्लिकेशन का प्रयोग कर सकते हैं Dekko app की मदद से आप अपने फेवरेट चेनल या ट्रेंडिंग मे चल रही news को मात्र 30 सेकेंड मे प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top