Facebook Account hack है या नहीं कैसे पता करें: दोस्तों यदि आप facebook का उपयोग करते हैं तो आपको इस बारे मे जरूर पता होना चाहिए जैसा की आप सभी जानते हैं Facebook एक बहुत बड़ा social media प्लैटफ़ार्म है और ज्यादातार android user facebook का इस्तेमाल करते हैं ऐसे मे यदि facebook account hack हो जाए तो आपका काफी नुकसान हो सकता है आपकी fb id का hacker के द्वारा मिस यूस किया जा सकता है।
facebook मे हमारे friends और relative सभी जुड़े हुये होते हैं इसके अलावा हमारी जानकारी भी facebook मे होती है यदि किसी प्रकार की गलती से हमारा facebook account hack हो जाता है तो इससे हमारे अकाउंट का उपयोग करके कोई किसी को पर्सनल मेसेज कर सकता है साथ ही वह हमारी इमजेस के अलावा पर्सनल details व chat भी देख सकता है और इससे हम परेशानी मे पड़ सकते हैं।
Facebook Account hack है या नहीं कैसे पता करें
आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की हमे कैसे पता चलेगा की facebook hack है या नहीं और यदि हमारा facebook account hack है तो इसे हम कैसे बचा सकते हैं और कैसे हमारे फेसबुक अकाउंट को secure रख सकते हैं यदि हमारा एफ़बी अकाउंट किसी hacker ने hack कर लिया है तो हम पहले इसके बारे मे पता करेंगे जिससे हमे पता चलेगा हमारा फेसबुक account किस device मे एक्टिव है यदि हमारे device के अलावा कोई ऐसा device दिखाई दे जिसे आप नहीं जानते तो उस account को aap तुरंत रिमूव करें और अपने account का password change करें।
अब आइये कुछ आसान सी tips को जान लेते हैं जिससे हमे पता चलेगा हमारा अकाउंट hack है या नहीं
Facebook Account hack है या नहीं कैसे पता करें step by step
यदि आपको शक है की आपका facebook account hack है या नहीं तो इसे आप चेक जरूर करें इसके लिए आप निम्न लिखे स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आप Facebook account open करें
2. जिस भी अकाउंट के बारे ने आप जानना चाहते हैं की hack है या नहीं उससे लॉगिन कर लें
3. अब आप राइट साइड मे टॉप पर दिये थ्री डॉट पर क्लिक करें
4. अब आप setting and privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें
5. अब आपको यहाँ setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है
6. अब आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे थोड़ा स्क्रोल डाउन करने के बाद आपको security and login का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें।
7. अब यहाँ आपको उन device की डीटेल मिल जाएगी जिसमे आपका facebook account login है
आप यहाँ से अपने डिवाइस के अलावा यदि किसी अंजान डिवाइस को देखें तो आप तुरंत अपना password बदलें और सभी डिवाइस से logout करें।
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने facebook account को hack होने से बचा सकते हैं और आपके facebook account का कोई मिस यूज़ नहीं कर सकता है और जब आप अपना password बदलें तो आपको अपने अकाउंट को बाकी सभी device से लोग आउट करना बहुत जरूरी है।
इस प्रकार से आप समझ ही गए होंगे की Facebook Account hack है या नहीं कैसे पता करें और यह जानकारी के माध्यम से आप अपने facebook अकाउंट को सिक्युर रख सकते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे निश्चिंत होकर कमेंट करें।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.