आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे Facebook मे friend list कैसे छुपाएँ? फेसबुक का इस्तेमाल का आज के समय मे कई लोग करते हैं और लगभग सभी के
स्मार्ट फोन मे फेसबुक देखने को मिल जाता है फेसबुक के माध्यम से हम दुनिया भर मे अन्य फेसबुक user से फ्रेंड्शिप कर सकते हैं और अपनी फेसबुक
की फ्रेंड लिस्ट को इंक्रीज़ कर सकते हैं।
फेसबुक मे एक प्रोफ़ाइल पर 5 हजार फ्रेंड को आप अपनी friend लिस्ट मे शामिल कर सकते हैं यह फेसबुक मे फ्रेंड बनाने की लिमिट है इसके अलावा फेसबुक पर कई लोगों को यह परेशानी होती है की उनकी फ्रेंडलिस्ट को कोई और देख कर उनके फ्रेंड को मेसेजेस करने लगता है ऐसे मे कई लोग अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को हाइड करना चाहते हैं इसलिए हम इस आर्टिकल मे कुछ स्टेप्स के माध्यम से समझेंगे की फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपा सकते हैं।
Facebook मे friend list कैसे छुपाएँ समझें आसान तरीका
फेसबुक मे आपके कई सारे फ्रेंड होते हैं और इनकी एक प्रोपर लिस्ट होती है इन फ़्रेंड्स से आप ऑनलाइन चेट भी कर सकते हैं और जब आप कोई पोस्ट पब्लिश करते हैं तो वह आपके दोस्तों को दिखाई देती है एवं आपके फ़्रेंड्स के द्वारा की जाने वाली पोस्ट भी आपको दिखाई देती है।
हमारे फेसबुक के अकाउंट मे फ़्रेंड्स के अलावा कई फेमिली मेंबर्स भी होते हैं जिसे कई लोग हाइड रखना चाहते हैं क्योंकि कभी कभी आपकी फ्रेंड लिस्ट के माध्यम से कोई भी आपके फ्राइड फ़्रेंड्स या फॅमिली मेम्बर को मेसेज कर सकता है यदि आप यह सब नहीं चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने अकाउंट मे फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को हाइड करें।
फेसबुक मे फ्रेंड लिस्ट को छिपाने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1. सबसे पहले आप अपने डिवाइस मे Facebook open करें और अपना Id पासवर्ड डालकर लॉगिन करें यदि आप मोबाइल एप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो facebook app को अपडेट जरूर करें।
Step 2. इसके बाद आप ऊपर दिये गए थ्री लाइन पर क्लिक करें
Step 3. अब आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे जहां आप Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 4. Setting के अंतर्गत आपको Privacy Setting पर क्लिक करना है
Step 5. अब यहाँ थोड़ा scroll down करने पर आपको who can see your friends list? का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें
Step 6. अब आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जहां यदि आप अपने friends list को छुपाना चाहते हैं तो इसके लिए आप Only me के ऑप्शन को सिलैक्ट करें
Step 7. इसके अलावा आपको यहाँ Public, Friends, Selected friend and only me का ऑप्शन दिखाई देता है।
इस प्रकार से यदि आप अपने फेसबुक पर दोस्तों की लिस्ट
को छुपाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इन स्टेप्स के अनुसार आसानी के साथ friend लिस्ट हाइड कर सकते हैं। यह सेटिंग करने के बाद कोई भी आपके दोस्तों को फ्रेंड
लिस्ट मे नहीं देख पाएगा।
इसे भी पढ़ें
- Facebook Profile Picture Guard क्या है इसे कैसे Use करें?
- Whatsapp मे Language कैसे Change करें
- Whatsapp Theme कैसे Change करें
अब आप समझ ही गए होंगे Facebook
मे friend list कैसे छुपाएँ? फेसबुक अपने users के लिए हमेशा नए नए अपडेट लाता रहता
है इसलिए आप नए अपडेट को use करने के लिए फेसबुक app को अपडेट जरूर करें इससे आपको नए फीचर्स use करने का
मौका मिलता है। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।