क्या आप जानते हैं Facebook पर जॉब कैसे search करें फेसबुक एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म है और इसका इस्तेमाल दुनिया भर मे किया जाता है फेसबुक पर लगभग कर हर प्रकार के users उपलब्ध हैं और जिसमे ज़्यादातर युवा उपलब्ध हैं और इसी user बेस को देखते हुये फेसबुक कई प्रकार के ऑप्शन उपलब्ध करवाता है फेसबुक पर आप अपनी लोकेशन के अनुसार जॉब फाइंड कर सकते हैं आज हम इस आर्टिकल मे इसी बारे मे जानेंगे।
आज के समय मे जॉब की काफी सारी डिमांड रहती है और ज़्यादातर स्टूडेंट अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन जॉब की तलाश करने लगते हैं इंटरनेट पर ऐसी कई वैबसाइट और मोबाइल एप उपलब्ध हैं जहां आप ऑनलाइन जॉब सर्च कर सकते हैं यहाँ हम जानेंगे कि कैसे आप फेसबुक के माध्यम से कैसे ऑनलाइन job find कर सकते हैं।
Facebook पर जॉब कैसे search करें जाने step by step
मुख्यतः फेसबुक का इस्तेमाल नए दोस्त बनाने के लिए एक सोशल नेटवर्किंग प्लैटफ़ार्म के रूप मे किया जाता है इसका उपयोग कर आप विश्व के लोगों से ऑनलाइन कनैक्ट हो सकते हैं फेसबुक एक बहुत ही बड़े user base वाला सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म है जहां अब बदलते दौर के साथ कई लोग अपने बिज़नस का प्रचार प्रसार करते हैं और साथ ही यहाँ से आप अपनी फील्ड से रिलेटेड जॉब सर्च कर सकते हैं।
फेसबुक पर आप अपने मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन कई प्रकार कि जॉब के लिए apply कर सकते हैं या अपनी जरूरत के अनुसार कंडीडेट भी हायर कर सकते हैं लेकिन हम यहाँ जॉब ढूँढने कि बात कर रहे हैं तो यहाँ आपको कई जॉब से रिलेटेड वेकेन्सी मिल जाती है जहां से आप अपनी मनपसंद लोकेशन पर अपनी qualification और एक्सपिरियन्स के आधार पर जॉब फाइंड कर सकते हैं।
फेसबुक App पर जॉब सर्च करने का तरीका
अभी तक आपने फेसबुक का इस्तेमाल नए नए दोस्त बनाने व चेटिंग करने के लिए बहुत किया होगा लेकिन आज हम फेसबुक का सही इस्तेमाल कर इस पर जॉब फाइंड करना सीखेंगे यदि आपके पास स्मार्ट फोन है और आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से अपनी जरूरत के अनुसार यहाँ जॉब ढूंढ सकते हैं तो चलिये इसके बारे मे समझते हैं फेसबुक पर नौकरी कैसे सर्च करें
फेसबुक एप पर जॉब के लिए आपको एक अलग से जॉब का ऑप्शन मिलता है जहां से आप जॉब ढूंढ भी सकते हैं और जॉब प्रोवाइड भी कर सकते हैं लेकिन हम यहाँ समझेंगे कि आप फेसबुक पर अपने area मे जॉब कैसे देखें इसके लिए हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।
Step 1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल मे फेसबुक ओपन करें और अपने अकाउंट से लॉगिन करें
Step 2. इसके बाद आप थ्री लाइन मेनू बार पर क्लिक करें जहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे
Step 3. अब आप यहाँ Job के ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 4. जॉब के ऑप्शन मे आपको Manage, Creare job, You, का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आप you के ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 5. यहाँ आप अपनी प्रोफ़ाइल को जॉब के अनुसार कंप्लीट करें इसमे आप अपनी रिलेटेड फील्ड और एक्सपिरियन्स को लिख सकते हैं
Step 6. अब आप जैसे अपनी प्रोफ़ाइल कंप्लीट करेंगे तो आपको अपनी लोकेशन के आधार पर जॉब्स देखने को मिलेगी आप लोकेशन के डिस्टेन्स को बढ़ा या घटा सकते हैं
Step 7. यहाँ आपको Filter का ऑप्शन मिलता है जिसे use कर आप अपनी job टाइटल और लोकेशन को change कर सकते हैं
फेसबुक पर जॉब के लिए कैसे Apply करें
जब आप फेसबुक पर जॉब को अपने अनुसार ढूंढ लेते हैं तो आप इस पर आसानी के साथ apply कर सकते हैं और साथ ही आप अपना updated Resume भी अटेच कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे बताए तरीके से जॉब के अप्लाई करें
• जब आप किसी भी जॉब को देखेंगे तो आप वहाँ नीचे दिये गए Apply के ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें
• इसके बाद आप अपना नाम, ईमेल, फोन नंबर, लोकेशन आदि डालकर अपने Resume लगा सकते हैं
• अब आप अंत मे Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आप एक बार मे कई जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके बाद आपके द्वारा दर्शाये गए नंबर या ईमेल के माध्यम से आपको जॉब के लिए सूचित किया जाता है जिसके बाद आप अगली प्रोसैस को पूरा कर जॉब को प्राप्त कर सकते हैं।
फेसबुक ग्रुप या फेसबुक पेज पर जॉब कैसे सर्च करें
फेसबुक पर कई अलग अलग जॉब से रिलेटेड ग्रुप या पेज बने होते हैं जहां आप अलग अलग प्रकार कि जॉब फाइंड कर सकते हैं और इसके लिए आप अपनी आसपास कि लोकेशन के अनुसार या किसी पर्टिकुलर सिटी के अनुसार जॉब से रिलेटेड फेसबुक ग्रुप या फ़ेसबुक पेज से जुड़ सकते हैं।
इसके बाद यहाँ आप पब्लिश होने वाली जॉब के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके बाद आप जॉब संबन्धित इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं।
फेसबुक पर जॉब सर्च के समय यह सावधानी रखें
जब आप फेसबुक के माध्यम से किसी प्रकार कि जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको फेक जॉब से बचना है और सावधानी रखना है यदि आपसे जॉब जॉइन करने के लिए कोई पैसे मांगता है तो आपको ऐसे लोगों से बचना होगा।
यदि कोई सच मे आपको जॉब देना चाहता है तो वह आपसे पैसे कि डिमांड नहीं करेगा इसलिए आपको बिना जॉब पैसे कमाने के लिए करना है इसके लिए आप किसी को पैसा न दें एवं ऐसे फ़्रौड लोगों से बचें।
अब आप समझ गए होंगे Facebook पर जॉब कैसे search करें ऑनलाइन जॉब प्राप्त करने के लिए इंटरनेट पर कई प्लैटफ़ार्म उपलब्ध हैं जहां से आप से आप जॉब सर्च कर सकते हैं वैसे तो हम मे से ज़्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यहाँ से आप अपने लिए या अपने किसी साथी के लिए ऑनलाइन जॉब सर्च कर सकते हैं यहाँ आप Full time, Part time, Freelancer आदि टाइप कि जॉब को search कर सकते हैं।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.