Facebook पर किसी को ब्लॉक अनब्लॉक कैसे करें: कई बार फेसबुक पर हमें ऐसे भी users मिल जाते हैं जिनसे हम बात नहीं करना चाहते हैं और ऐसे लोगों से छुटकारा पाने के लिए हम उन्हें फेसबुक पर ब्लॉक कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Facebook पर किसी को ब्लॉक करें? किसी भी व्यक्ति को पर्सनली फेसबुक पर ब्लॉक करने से वह आपके प्रोफाइल पर किसी प्रकार कि एक्टिविटी नहीं कर सकता है और न ही आपको मेसेज कर सकता है।
जैसा की आप सभी जानते हैं फेसबुक एक बड़ा और पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म है और यहाँ हम दुनिया भर के लोगों के साथ फ्रेंडशिप कर सकते हैं लेकिन कई बार हम ऐसे किसी व्यक्ति से फ्रेंड्शिप कर लेते हैं जो की fake होता है या हमे किसी प्रकार से परेशान करता है और ऐसे मे उसे फेसबुक पर ब्लॉक करना एक सही उपाय हो सकता है।
Facebook पर किसी को ब्लॉक कैसे करें
Facebook का इस्तेमाल आज के समय मे users आपस मे कनैक्ट रहने के लिए करते है फेसबुक पर दुनिया भर के कई लोग अपना अकाउंट बनाते हैं और इस प्रकार फेसबुक के users की संख्या बढ़ती जा रही है और फेसबुक भी हमेशा अपने users के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है
कई लोग फेसबुक का दुरुपयोग भी करते हैं और फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को परेशान भी करते हैं और ऐसे लोगों से बचने के लिए आप उन्हे ब्लॉक कर सकते हैं यदि आप फेसबुक पर किसी user को ब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप यहाँ दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Facebook पर किसी को ब्लॉक कैसे करें कम्प्युटर या लैपटाप से
यदि आप फेसबुक चलाने के लिए लैपटाप या कम्प्युटर का इस्तेमाल करते हैं और इसी से आप किसी फ्रेंड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए ये करें
Step 1. सबसे पहले आप फेसबुक ओपन करें और अपने अकाउंट से लॉगिन करें
Step 2. इसके बाद आप जिस भी user को ब्लॉक करना चाहते हैं उसकी प्रोफ़ाइल को ओपन करें
Step 3. यहाँ आपको प्रोफ़ाइल मे message Call के के साइड मे थ्री डॉट का बटन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें
Step 4. अब आपके सामने ड्रॉप डाउन मे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जहां आपको सीधे क्लिक करना है जिससे आप उस user को ब्लॉक कर सकते हैं।
Facebook पर किसी को ब्लॉक कैसे करें मोबाइल एप से
ज़्यादातर users फेसबुक को मोबाइल पर ही चलते हैं यदि आप किसी user को अपने मोबाइल वाले फेसबुक से ब्लॉक करना चाहते हैं तो यहाँ भी वैसे ही आपको स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step 1. सबसे पहले आप मोबाइल फेसबुक मे अपना अकाउंट ओपन करें
Step 2. अब आप उस व्यक्ति के अकाउंट को ओपन करें जिसे आप block करना चाहते हैं।
Step 3. इसके आप आप messege के बगल मे दिये थ्री डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 4. यहाँ आपको नीचे Block का ऑप्शन मिलता है जिससे आप उस user को ब्लॉक कर सकते हैं
Facebook पर किसी को अनब्लॉक कैसे करें
कभी कभी हम किसी user को गलती से ब्लॉक कर देते हैं और जिसे बाद मे हमे unblock करना पड़ता है तो ऐसे आपको यह समझ लेना चाहिए की फेसबुक पर ब्लॉक user को अनब्लॉक कैसे करें तो चलिये इसके बारे मे भी जान लेते हैं और यदि आपका अकाउंट पुराना है तो आप उन सभी ब्लॉक users की लिस्ट भी देख सकेंगे जिनको आपने ब्लॉक करके रखा है और चाहें तो आप उन्हे unblock भी कर सकते हैं
• सबसे पहले आप अपने फेसबुक के अकाउंट को ओपन करें इसके बाद साइड मे दिख रहे थ्री डॉट मेनू पर क्लिक करें
• यहाँ आप setting के ऑप्शन पर क्लिक करें
• setting के अंदर आपको Privacy मे Blocking का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें
• यहाँ आपको blocked users की पूरी लिस्ट देखने को मिल जाती है जिसे आप चाहें तो यहीं से unblock भी कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप फेसबुक पर आसानी के साथ किसी वुयक्ति को ब्लॉक या unblock कर सकते हैं यहाँ दिये गए स्टेप्स को यदि आप फॉलो करते हैं तो आपको इन फीचर्स को ढूँढने मे आसानी होगी।
इसे भी पढ़ें
- Facebook Page डिलीट कैसे करें मोबाइल या कम्प्युटर से
- Facebook मे Friend List कैसे छुपाएँ
- Facebook Video कैसे Download करें
फेसबुक अपने users के लिए कई प्रकार के अपडेट्स लाता रहता है और इसमे सुरक्षा संबन्धित व अन्य use के नए नए फीचर्स आते रहते हैं यहाँ इस आर्टिकल मे हमने Facebook पर किसी को ब्लॉक अनब्लॉक कैसे करें इसके बारे मे जाना साथ ही हम अन्य जानकरियाँ भी आपके साथ समय समय पर शेयर करते रहते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।
Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browserDisable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×