इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Facebook Profile Lock कैसे करे? फेसबुक एक बहुत ही विशाल सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म है जहां अनेकों लोग अपने अकाउंट बनाकर एक दूसरे के साथ जुडते हैं लेकिन कई लोग फेसबुक प्रोफ़ाइल मे लगाई गयी फोटोस का miss use करते हैं और यह ज़्यादातर गर्ल्स की प्रोफ़ाइल फोटो के साथ होता है।
ऐसे मे कई लोग इस समस्या से बचने के लिए अपनी ओरिजनल प्रोफ़ाइल फोटो ही नहीं लगते हैं लेकिन फेसबुक ने अपने user की समस्या को देखते हुये इसका समाधान निकाला है इसमे आप अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर को प्रोटेक्ट कर सकते हैं और miss use होने से बचा सकते हैं तो चलिये अब समझते है How to lock facebook profile picture?
Facebook Profile Lock कैसे करे?
यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन प्रोफ़ाइल पिक्चर का कोई दुरुपयोग न हो इस लिए ओरिजनल फोटो नहीं लगाते हैं तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आप फेसबुक की प्रोफ़ाइल फोटो को lock लगाकर सुरक्षित कर सकते हैं और इसके बाद आपकी फोटो को कोई download नहीं कर सकेगा।
यदि आप अपने फेसबुक के अकाउंट पर प्रोफ़ाइल पिक्चर को लगाना चाहते हैं तो आप इसकी setting अपने मोबाइल के फेसबुक lite या फेसबुक app से कर सकते हैं आइये यहाँ steps by step समझते हैं की कैसे एक प्रोफ़ाइल फोटो लॉक किया जाता है। यदि आप फेसबुक एप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे update जरूर करें जिससे आपको फीचर्स को ढूँढने मे आसानी हो।
फेसबुक प्रोफ़ाइल पिक्चर लॉक करने की विधि
यहाँ हम आपको कुछ स्टेप्स के माध्यम से इस सेटिंग को करने का तरीका बताएँगे इसके लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे फेसबुक एप को ओपन करें
Step 2. इसके बाद आप थ्री लाइन Menu पर क्लिक करें
Step 3. यहाँ आप Setting & Privacy के अंतर्गत settings के ऑप्शन को क्लिक करें
Step 4. यहाँ आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आप Privacy के अंतर्गत Profile Locking ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 5. अब आपको यहाँ प्रोफ़ाइल लॉक करने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आप Lock Your Profile पर क्लिक करें
इस प्रकार से आप इन आसान तरीकों को follow करके अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर को सुरक्षित कर सकते हैं और इसके बाद आपकी प्रोफ़ाइल पिक्चर को कोई नहीं download कर सकता है और न ही स्क्रीन शॉट ले सकता है अब आप निश्चिंत होकर अपने खुद के प्रोफ़ाइल पिक्चर लगा सकते हैं
यहाँ दी गई जानकारी के माध्यम से आप समझ ही गए होंगे Facebook Profile Lock कैसे करे? अक्सर फेसबुक पर लड़कियों को अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर की वजह से कई बार परेशानी का सामना करना पद जाता था और और फोटो के miss use होने का डर उन्हे अक्सर लगा रहता है लेकिन फेसबुक के इस कमाल के फीचर की मदद से यह समस्या नहीं होगी और आप आसानी के साथ प्रोफ़ाइल पिक्चर मे लगी फोटो इमेज को सुरक्षित कर सकते हैं।