Facebook profile पर music song कैसे लगाए?

आज के इस आर्टिकल मे हम समझेंगे Facebook profile पर music song कैसे लगाए? Social media के सबसे बड़े platform मे से एक facebook का इस्तेमाल तो लगभग हर smart phone user करता है और इसकी पोपुलरिटी भी किसी से छिपी नहीं है facebook app के द्वारा भी अपने users के लिए अक्सर नए नए updates आते रहते हैं।

आपने facebook पर देखा होगा कई users अपनी प्रोफ़ाइल पर music कंटैंट का उपयोग करते हैं और अपने पसंद के गानों को अपनी profile पर लगाकर अपने दोस्तों को इम्प्रेस करते हैं लेकिन इस फीचर के बारे मे ज्यादा लोगों को नहीं पता है इसलिए आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे कैसे step by step आप अपनी facebook profile पर म्यूजिक सॉन्ग कैसे लगा सकते हैं? तो चलिये इसके बारे मे डीटेल मे समझते हैं।

 

Facebook profile पर music song कैसे लगाए?

 

Facebook profile पर music song कैसे लगाए?

फेसबुक का उपयोग पूरे विश्व मे कई देशों मे किया जाता है और लगभग हर प्रकार के लोग आपको यहाँ मिलते हैं लेकिन सभी के अपने अलग अंदाज होते है और अपने आप को इंप्रेसीव बनाने के लिए लोग आकर्षक प्रोफ़ाइल फोटोस का उपयोग करते हैं दोस्तों को इम्प्रेस करने के लिए बेहतरीन status लगाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं facebook मे profile पर music लगाने का नया system ad किया है जिसके बारे मे कुछ ही लोग जानते हैं तो चलिये आप भी इसके बारे मे समझ लें।

Facebook profile पर music लगाने की विधि

 

यहाँ हम आपको कुछ आसान से पॉइंट बताएँगे जिसको follow कर आप आसानी के साथ अपने fb profile पर music song लगा सकते हैं।

सर्वप्रथम आप अपने facebook अकाउंट पर लॉगिन कीजिये यह काम आप अपने मोबाइल पर facebook app के माध्यम से कर सकते हैं

अब आप अपनी profile ओपन कीजिये जहां आप को नीचे post के ऑप्शन के नीचे कई ऑप्शन दिखते हैं

 

यहाँ आपको music का option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है 

जब आप music के option पर क्लिक करेंगे तो आपको कई प्रकार के songs दिखाई देंगे जहां से आप किसी भी music का चयन कर सकते हैं हम यहाँ Bollywood को select कर रहे हैं 

 

 

इसके अलावा आपको music search करने के लिए search का ऑप्शन दिखाई देता है जहां से आप अपने मनपसंद music को सीधे ही search कर सकते हैं

 

जब आप किसी music पर press करते हैं तो आपको यहाँ सॉन्ग के आगे थ्री डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने पर आपको Pin to profile का ऑप्शन दिखाई देता है जिस पर क्लिक कर आप music को प्रोफ़ाइल मे एड कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप यहाँ दी गई information का प्रयोग कर अपने facebook प्रोफ़ाइल पर music song को लगा सकते हैं लेकिन इससे पहले आप अपने डिवाइस मे facebook को अपडेट जरूर करें facebook को आप play store से update कर सकते हैं जिससे यदि यह ऑप्शन आपके प्रोफ़ाइल पर नहीं show हो रहा होगा तो यह आ जाएगा तब आप आसानी के साथ इस function का इस्तेमाल कर सकते हैं

अब आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जान गए होंगे कि Facebook profile पर music song कैसे लगाए? अब यदि आप अपने facebook friend व followers को impress करना चाहते हैं तो आप इस facebook फीचर का उपयोग जरूर करें और नए पुराने bollywood गाने लगाकर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं।

 

2 thoughts on “Facebook profile पर music song कैसे लगाए?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top