Facebook video कैसे download करें

इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Facebook video कैसे download करें? फेसबुक एक बड़ा और फेमस सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म है इसका उपयोग मुख्य रूप से ऑनलाइन एक दूसरे से कनैक्ट होने के लिए किया जाता है facebook के माध्यम से आप देश और दुनिया मे अन्य फेसबुक users से जुड़ सकते हैं उनसे फ्रेंड्शिप कर सकते हैं।

Facebook के बढ़ते क्रेज को देखते हुये फेसबुक मे कई प्रकार के अपडेट किए जाते हैं जिससे आप फेसबुक एप के माध्यम से कई अन्य काम कर सकते हैं facebook पर आप लोगों के बीच अपनी बाते पोस्ट के माध्यम से share कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने ग्रुप व पेज बना सकते हैं और साथ ही अन्य ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं।

 

Facebook video कैसे download करें

 

Facebook video कैसे download करें 

फेसबुक पर कई लोग इमेज विडियो आदि शेयर करते रहते हैं इसलिए कई लोग फेसबुक पर विडियो देखकर एंजॉय भी करते है और यहाँ आप को हर कैटेगरी के अकाई सारे विडियो देखने को मिलते हैं।

कई बार फेसबुक पर हमे ऐसे विडियो देखने को मिलते हैं जिसे हम बहुत ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन जब हम बाद मे उस विडियो को देखने के लिए सर्च करते हैं तो उसे सर्च करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

ऐसे मे हमारे मन मे यह सवाल आता है की फेसबुक के विडियो को कैसे download करें? यदि आप फेसबुक पर किसी विडियो को download करना चाहते हैं तो फेसबुक इसके लिए कोई download को ऑप्शन नहीं प्रोवाइड करता है।

मोबाइल मे Facebook video कैसे download करें

मोबाइल मे फेसबुक से विडियो download करने के लिए आप एक थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल कर सकते हैं आइये समझते है आखिर यह कौन सी app है जिसकी मदद से आप Facebook video download कर सकते हैं।

इसके लिए आप नीचे दिये गए steps को follow कर सकते हैं जहां आप step by step समझ सकते हैं की फेसबुक के विडियो को कैसे download कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले आप Vidmate app download करें यह एप हर प्रकार के विडियो जैसे youtube video या सोशल मीडिया के विडियो download करने के लिए है  

Step 2. यह एप play store पर उपलब्ध नहीं है इसलिए इसे आप गूगल से download कर सकते हैं।

Step 3. Vidmate app को download करने के बाद आप इसे ओपन करें।

Step 4. इस एप को ओपन करने के बाद आपको कई सारे सोशल मीडिया के ऑप्शन दिखेंगे जिसमे से आपको फेसबुक को ओपन करना है

 



Step 5. अब आप यहाँ से फेसबुक पर Email id और password डालकर लॉगिन कर सकते हैं

Step 6. लॉगिन करने के बाद आप यहाँ दिखने वाले किसी भी विडियो download कर सकते हैं विडियो प्ले करने पर आपको नीचे
downloading का ऑप्शन दिखाई देगा।  

Step 7. इस के माध्यम से आप फेसबुक विडियो को अपनी पसंद की क्वालिटी 420p, 720p, 1080p आदि मे download कर सकते हैं।

Computer Laptop मे Facebook video कैसे Download करें

यदि आप लैपटाप या AZXकम्प्युटर पर फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और अपने डिवाइस पर फेसबुक के विडियो को download करना चाहते हैं तो इसके लिए यह करें।

सबसे पहले computer या laptop मे उस विडियो को चालू करें जिसे आप download करना चाहते हैं।

इसके बाद आप विडियो के लिंक को कॉपी करें

अब आप new tab ओपन करें और इसमे www.fbdown.net को ओपन करें

इस website पर आपको ऊपर लिंक एड करने का ऑप्शन मिलेगा जहां आप फेसबुक विडियो के लिंक को पेस्ट करें।

 



इसके बाद आपको यहाँ विडियो को download करने का ऑप्शन मिल जाता है

• अब आप अपने लैपटाप या कम्प्युटर पर facebook video download कर सकते हैं

यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो वहाँ आपको कई प्रकार के विडियो देखने को मिल जाते हैं और कई बार हमे विडियो अपने gallery मे download करने का मन होता ऐसे मे यहाँ बताई गई विधियों की हेल्प से आप फेसबुक के विडियो को अपने मोबाइल मे या कम्प्युटर मे download कर सकते हैं। 

अब आप लोग समझ गए होंगे की Facebook video कैसे download करें? फेसबुक से विडियो download करने के बताए गए तरीके के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से विडियो download कर सकते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।     

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top