क्या आप जानते हैं बिना Number दिखाए Fake Call कैसे करें या किसी को Private Number से call कैसे करें? यदि नहीं तो कोई बात नहीं आज इस article में हम जानेंगे कि अपने mobile से हम किसी को भी Free में बिना अपना नंबर दिखाए call कर सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी Number पर Call करना चाहते हैं लेकिन हम यह नहीं चाहते कि हमारा नंबर उस व्यक्ति को पता चले मतलब हम एक प्रकार से Fake call करना चाहते है तब ऐसे में हम किसी और व्यक्ति का फोन मांगकर कॉल करते हैं लेकिन जरुरी नहीं कि हर बार हमे कोई फोन दे और यह risky भी है ऐसे में हम अपने मोबाइल से हि अपना number hide कर कैसे call करें यह सवाल उठता है।
बिना Number दिखाए Fake Call या Private Call कैसे करें
दोस्तों हम अपने मोबाइल से ही बड़ी ही आसानी के साथ फ्री में fake call या private call कर सकते हैं जिसमे हमारा Mobile number दिखाई नहीं देता या हाईड रहता है।
इस प्रकार की Private call, Fake call या Number change करने वाला App लड़कियों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है क्युकी अक्सर उनके number leak होने की समस्या बनती रहती हैं जिससे Girls को कई बार अपने Number बदलने पड़ते है।
ऐसे में यदि आप कही ऐसी जगह call करना चाहे जहां आपको अपना number नहीं दिखाना है तो आप निचे दिए Steps को follow कर बड़ी ही आसानी के साथ अपने Mobile number से बिना अपना personal number दिखाए call कर सकते हैं बस आपको इस चीज का ख्याल रखना है कि इस से किसी को कोई प्रॉब्लम न हो जिससे आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं।
सबसे पहले समझ लेते है Fake Call क्या होती है?
Fake Call क्या होती है?
Fake Call से आशय ऐसी calls से है जिसमे call करने वाले का सही Mobile Number दिखाई नहीं देता है उसके Mobile Number की जगह कोई अन्य number या नाम ( जैसे xxxxxxx, 000000000, John Dio) दिखाई देता है इसे Fake Number कहा जाता है और ऐसे Number से आने वाली call को Fake Call कहा जाता है।
Number बदलकर Call करने के लिए इन Steps को फॉलो करें
निचे दिए आसान Steps को Follow करके आप अपने Number को Hide कर सकते हैं और Number change करके कॉल कर सकते हैं।
Step1.
अपने Mobile में Play Store Open करें
Step2.
ID Changer App लिखकर search करें
( Result में आपको कई Apps दिखाई देंगी आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है इस Article में जिस App के बारे में बताया गया है हो सकता है वह बाद में work न करे )
Step3.
Fake Call App को Install करें
Step4.
Install होने पर App को Open करें
Step5.
Fake Call app कुछ इस प्रकार से आपके सामने open होगी
अब ये करें
1. Caller Id choose करें
2. जिस Number पर Call करना है उसे डालें
3. अपना gender select करें
4. call के option पर click करके call करें
5. Red button से call Disconnect करें
Step6.
Free trial के लिए शुरुआत में आपको कुछ balance मिलता है बाद में आप इसमें credit भी कर सकते हैं।
Step7.
इसके Alava इसमें आप कुछ Information Add कर या इस App को Share कर coin earn कर सकते हैं और अपने balance को बढ़ा सकते हैं।
इस प्रकार से aap इस Fake App का इस्तेमाल करके किसी को भी बिना अपना Mobile Number show किये call कर सकते हैं। लेकिन इसका उपयोग कभी भी किसी गलत काम को करने में न करे अन्यथा आप को किसी प्रकार कि मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
ऊपर दी गई Information से आप समझ हि गए होंगे कि बिना Number दिखाए Fake Call कैसे करें उम्मीद है आपको यह Post अच्छी लगी होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment कर सकते हैं।
bahut badhiya