Flixoid app क्या है इसे कैसे डाउनलोड करें: स्मार्ट फोन को स्मार्ट बनाने का मुख्य काम मोबाइल app का होता है इंटरनेट पर विभिन्न कैटेगरी के एप्लिकेशन मौजूद हैं जिसे android यूजर्स प्ले स्टोर से तथा ios यूजर्स एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं यूजर अपने मनोरंजन के लिए कई प्रकार के एप का इस्तेमाल करते हैं यूट्यूब जैसे कई पोपुलर एप है जो विडियो प्रोवाइड एप के रूप मे जाने जाते हैं लेकिन यूट्यूब पर कुछ ही movies को देखा जा सकता है यदि आप movies या टीवी shows फ्री मे देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप Flixoid app को यूज कर सकते हैं।
इंटरनेट पर मौजूदा समय मे बहुत से एप्लिकेशन मौजूद हैं जो यूजर्स की फ्री व पैड तरीके से ऑनलाइन मूवी व टीवी शो देखने की सुविधा प्रदान करते हैं ऐसे एप को यूजर्स अपने मनोरंजन के लिए खूब उपयोफ करते हैं Flixoid app भी इसी प्रकार का एप है जो एण्ड्रोइड यूजर्स के लिए मुख्य रूप से डिवैलप की गई है इस एप को आप अपने मोबाइल टैबलेट आदि मे यूज कर सकते हैं आइये इस आर्टिकल की हेल्प से Flixoid app के बारे मे डीटेल मे समझते हैं।
Flixoid app क्या है इसे कैसे डाउनलोड करें फुल डीटेल
यदि आप अपने मनोरंजन के लिए अक्सर मोबाइल मे मूवी या टीवी शो देखते हैं तो आपको पता होगा इसके लिए ऑनलाइन कई प्रकार के paid एप्लिकेशन बहुत पॉपुलर जिसमे NetFlix, Amazon Prime, Disney plus Hotstar जैसे प्लैटफ़ार्म शामिल हैं लेकिन इन सभी को यूज करने के लिए आपको सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ता है लेकिन यदि आप फ्री मे movies व TV Shows देखना चाहते हैं तो इस एप का यूज कर सकते हैं।
Flixoid App क्या है?
यह एक एण्ड्रोइड एप्लिकेशन है जो ऑनलाइन मूवी व टीवी शो देखने के लिए है यह एप्लिकेशन बेहतरीन यूजर इंटरफ़ेस प्रोवाइड करती है जिससे यूजर्स को इसे उपयोग करने मे आसानी होती है। यह एप Terrarium TV का ऑप्शन प्रोवाइड करता है जहां आप कई प्रकार के ऑनलाइन टीवी शो देख सकते हैं इस एप मे कई प्रकार के फीचर्स उपलब्ध हैं जो यूजर्स को लाइव टीवी देखने मे हेल्प करते हैं।
यह एप अपने एल्गॉरिथ्म से पब्लिक डोमैन से टीवी शो व मूवीस को एक ओर्गेनाइज़ तरीके से दिखाता है इसके अतिरिक्त आपको यहाँ विडियो की क्वालिटी भी अच्छी मिलती है यहाँ आपको हाइ क्वालिटी के विडियो समान्यतः देखने को मिलते हैं इसके अतिरिक्त कई विडियो मे 4K क्वालिटी भी मिलती है वैसे तो इंटरनेट बहुत सी वैबसाइट मौजूद हैं जो लाइव विडियो देखने की सुविधा देती है लेकिन या एप फास्ट लिंक प्रोवाइड करता है जिससे बहुत ही जल्दी किसी विडियो को ओपन कर देखा जा सकता है।
Flixoid Features
इस एप के कुछ शानदार फीचर्स इस एप को और भी ज्यादा आकर्षक और यूजफूल बनाते हैं आइये इसके बारे मे समझते हैं।
• यह एप सिम्पल और यूजर फ़्रेडली यूजर इंटरफ़ेस के साथ आती है
• यह एप समय समय पर नए उपडेट उपलब्ध करती है जिससे यह एप अपडेटेड व बग फ्री होती है
• Flexoid एप मे इनबिल्ट रूप से मीडिया प्लेयर मौजूद होता हैं जो यहाँ उपलब्ध विडियो को प्ले करने के लिए उपयोगी होता है
• इस एप मे लगभग 200 अलग अलग भाषाओं के सब-टाइटल मौजूद हैं
• इस एप को आसानी से android फोन, टैबलेट, एण्ड्रोइड टीवी व फायर टीवी मे इन्स्टाल किया जा सकता है।
Flixoid app कैसे डाउनलोड करें
यदि आप लाइव टीवी शो व मूवीस को देखने के लिए flixoid app download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है क्योंकि समान्यतः एण्ड्रोइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से एप्लिकेशन को डाउनलोड करते हैं लेकिन flexoid app ओरिजनल डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी मुख्य वैबसाइट पर जाना होगा क्योंकि यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।
Step1. सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र मे गूगल पर flexoid app download को सर्च करें
Step2. प्राप्त रिज़ल्ट मे आपको इसकी मुख्य वैबसाइट दिखाई देगी वहाँ पर क्लिक करें
Step3. आपको वैबसाइट मे इस एप का download करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
Step4. इस वैबसाइट पर यह एप 100% वाइरस और मालवेयर मुक्त मिलती है
Step5. डाउनलोड होने पर जब आप इस एप को इन्स्टाल करेंगे तो आपको अपने मोबाइल की सेटिंग मे unknown source को इनेबल करना होगा
Step6. इस सेटिंग को करने के बाद यह एप आपके फोन मे इन्स्टाल हो जाएगी
Step7. अब आप flexoid को ओपन कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या Flexoid app सुरक्षित है
जब यूजर्स Flexoid एप को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करते हैं तो इससे पहले कई लोगों के मन मे यह सवाल आता है की क्या flexoid एप secure है? क्योंकि यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं और इन्स्टाल के समय आपका आंड्रोइड मोबाइल भी इसकी पर्मिशन देने से पहले unknown source की वार्निंग देता है तो इसका कारण यह है की flexoid प्ले स्टोर की प्राइवसी को फॉलो करता है क्योंकि या डाइरैक्ट लाइव टीवी शो या मूवी देखने की सुविधा प्रदान करता है एवं प्ले स्टोर पर न होने के कारण जब आप इसे अन्य सोर्स से इन्स्टाल करते हैं तो यह unknown सोर्स का नोटिफ़िकेशन दिखाता है लेकिन यह एप पूर्ण रूप से सुरक्षित है और इसकी एक ओफिशियल वैबसाइट है जहां आप अन्य जानकारी भी देख सकते हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल मे आपने जाना की Flixoid app क्या है इसे कैसे डाउनलोड करें? यह इन्फॉर्मेशन आपके नॉलेज के लिए दी गई है यहाँ से आप चाहें तो इस एप को इन्स्टाल कर सकते हैं एवं इसके अलावा भी कई अन्य मोबाइल एप्लिकेशन ऑनलाइन मौजूद हैं जो इस प्रकार की सुविधा प्रदान करती है आप चाहें तो उन्हे कंसिडर कर सकते हैं क्या आपने इस एप को इन्स्टाल कर यूज किया है आपको यह एप कैसा लगता है कमेंट कर जरूर बताएं।