गन्ने के जूस का बिज़नस कैसे शुरू करें? जानिए लागत, मुनाफा और मशीन के बारे मे 

गन्ने के जूस का बिज़नस कैसे शुरू करें: गर्मी का मौसम आते ही सड़कों के किनारे गन्ने के जूस की दुकान दिखाई देने लगती है, क्योंकि गन्ने का रस गर्मियों मे बहुत अधिक बिकता है, इसलिए कई लोग गन्ने के जूस का बिज़नस कैसे शुरू करें? इसके बारे मे विस्तार से जानना चाहते हैं आइये इसके बारे मे जानते हैं। गन्ना (Sugarcane) की खेती सबसे ज्यादा खेती भारत के उत्तर प्रदेश राज्य मे होती है इसके बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक मे भी गन्ने को बड़ी मात्रा मे उगाया जाता है। 

 

वैसे तो गन्ने का इस्तेमाल मुख्य रूप से शक्कर और गुड़ बनाने मे किया जाता है लेकिन गर्मियों मे गन्ने का जूस भी काफी पसंद किया जाता है इसलिए लोग सीधे गन्ने को खरीद कर इसका जूस बनाकर बेचते हैं और सीजन पर अच्छी कमाई भी करते हैं। गन्ने से जूस का बिज़नस इंडिया मे हर एक शहर और गाँव मे देखने को मिलता है। चूंकि गन्ने का रस गर्मियों मे लाभकारी होता है इसलिए इसे बहुत से लोग 10 और 20 रुपए ग्लास मे खरीदकर पीते हैं। आइये इस खास बिज़नस आइडिया के बारे मे विस्तार से समझते हैं।

Ganne ke juis ka business

गन्ने के जूस का बिज़नस कैसे करें?

 

दोस्तों यदि गर्मियों के सीजन मे कम लागत से किसी शानदार बिज़नस की शुरुआत करना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो गन्ने के रस का बिज़नस आपके लिए एक बेहतर व्यवसाय का विकल्प हो सकता है। गन्ने का जूस बनाने के बिज़नस मे यदि आप रुचि रखते हैं तो आपको इस बिज़नस से संबन्धित जानकारी जैसे इसमे आने वाली लागत, मुनाफा और मशीन के बारे मे पता होना चाहिए या आप इस बिज़नस के बारे मे अपने किसी जानने वाले को राय भी दे सकते हैं।

 

गन्ने के जूस का बिज़नस क्यों शुरू करें?

 

यह एक ऐसा बिज़नस ऑप्शन है जिसे आप गाँव कस्बे या शहर कहीं भी कर सकते हैं और इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक लागत की आवश्यकता भी नहीं होती है साथ ही इस बिज़नस को आप सीजन पर शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। गर्मियों के लिए यह बिज़नस एक अच्छा बिज़नस माना जाता है और इसको शुरू करने का एक मुख्य कारण यह भी है की गन्ने का जूस को पीना लाभकारी होता है इसलिए हर कोई इसके लिए पैसे खर्च करने को तैयार होता है जो आपकी कमाई के लिए सही है।

 

गन्ने के जूस का बिज़नस शुरू करने के लिए क्या करें?

 

गन्ने के जूस का बिज़नस यदि आप आपके गाँव या शहर मे शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत अधिक लागत की जरूरत नहीं होती है आप बस एक हाथ ठेले पर जूस बनाने की मशीन लेकर शुरुआत कर सकते हैं आजकल तो जूस बनाने की मशीन स्पेशल ऑर्डर पर बनती है जिसे आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं। अब आपको सुनिश्चित करना है की आपको चालित व्यवसाय करना है जिससे आप गली गली घूम कर जूस बेच सके या एक निश्चित स्थान पर अपना सिस्टम लगाना है।

 

गन्ने और मशीन के अलावा आपको बर्फ, नींबू, पुदीना नमक जलजीरा और ग्लास आदि आवश्यक समान की जरूरत होती है बाकी आप अपने अनुसार या ग्राहक की डिमांड के अनुसार उसे गन्ने का रस बनाकर दे सकते हैं। गन्ने के जूस के बिज़नस को और अधिक बड़ा बनाने के लिए आप एक सहकर्मी को अपने साथ रख सकते हैं व पकेजिंग के लिए स्पेशल सुविधा प्रोवाइड कर सकते हैं।

 

गन्ने का जूस निकालने वाला मशीन कितने की आती है?

 

गन्ने के जूस निकालने वाली मशीनें लगभग 400 वाट की होती हैं, और इनमें 0.5 एचपी की एक मोटर लगी होती है. इन मशीनों में एकल फ़ेज़ विद्युत ऊर्जा इनपुट होता है। इन मशीनों के प्राइस की बात करें तो 34000 से शुरू होकर 45000 हजार के बीच ऑनलाइन मिलती है जिसे आप amazon जैसी साइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफलाइन मार्केट मे भी इस गन्ना जूस मशीन के बारे मे पता कर सकते हैं।

 

गन्ना जूस बिज़नस के लिए क्या-क्या सामान चाहिए?

 

  • गन्ना (sugarcane)
  • गन्ना जूस मशीन (sugarcane machine)
  • जूस रखने का बर्तन जैसे गंजी
  • जूस ठंडा रखने के लिए फ्रिज या फिर बर्फ का सिल्ली
  • जूस सेण्टर / शॉप या ठेला

 

गन्ना जूस की दूकान के लिए कितनी जगह की चाहिए?

 

गन्ना जूस की दूकान के लिए जरूरी नहीं की आपके पास जगह हो आप इसे ठेले पर सड़क के किनारे पर भी लगा सकते हैं, इसके लिए आपको एक भीड़भाड़ वाले स्थान की तलाश कर वहाँ पर अपना बिज़नस शुरू करना चाहिए। इसके अलावा यदि आप चाहे तो एक स्थायी बनने के जूस की शॉप भी खोल सकते हैं इसके लिए आपको 10 बाइ 10 के एक कमरे की जगह पर्याप्त है।

 

गन्ने के जूस की दुकान को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए आप साफ सफाई का मुख्य रूप से ध्यान दें चाहे आपकी दुकर रोड के किनारे पर हो या किसी स्थायी रूप मे यदि साफ सफाई अच्छी तरह से होगी तो लोग वहाँ बार बार आना पसंद करेंगे जिससे आपका बिज़नस काफी बढ़ेगा।

 

गन्ना जूस की दूकान को कहाँ पर खोलना चाहिए?

 

गन्ने का जूस भीड़भाड़ वाले इलाके मे होना चाहिए जहां आप आसानी से ज्यादा जूस के ग्लास बेच सके। इसके लिए आप यदि गाँव या शहर मे दुकान लगाते हैं तो ध्यान दें की इन जगहों पर आपकी दुकान चलने के चांसेस ज्यादा है।

  • मुख्य बाजार
  • चौराहे पर
  • कॉलेज के सामने
  • मॉल या सिनेमा घर के सामने
  • हॉस्पिटल के आसपास
  • हाइवे पर
  • पार्क या गार्डन के आसपास
  • रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन के पास

 

गन्ना जूस का बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है?

 

गन्ने का जूस का व्यापार कितना कमाया जा सकता है यह इस बात पर निर्भर करता है की आप इस बिज़नस को कहाँ खोल रहे हैं क्योंकि यदि आपकी बिकती ज्यादा होगी तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी अब तक की रिसर्च के अनुसार आप गन्ने का व्यवसाय शुरू कर 15 से 45 हजार रुपए हर महीने कमा सकते हैं। आपकी कमाई कई अन्य अलग तथ्य पर भी निर्भर करती है जैसे की आपके जूस की क्वालिटी, व्यवस्था और साफ सफाई इसके अलावा आपने किस स्थान पर दुकान लगाई है।

 

अगर आपके आसपास कोई अन्य दुकान नहीं है मतलब प्रतिस्पर्धा कम है तो आपके बिज़नस के चलने के चांस ज्यादा है और आप अपने गन्ने के जूस के बिज़नस से मोटी कमाई कर सकते हैं।

 

गन्ना जूस का बिजनेस कौन कर सकता है?

 

गन्ने के जूस का बिज़नस (sugarcane juis business) को शुरू करने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं है इसलिए कोई भी व्यक्ति इस बिज़नस की शुरूआत कर कमाई कर सकता है। चूंकि इसमे बहुत अधिक मेहनत भी नहीं होती है इसलिए इसे किसी भी उम्र मे या महिला या पुरुष दोनों ही कर सकते है। गन्ने के जूस का बिज़नस केवल गर्मियों के लिए होता है और यह एक प्रकार का सीजनेबल बिज़नस है। जिसे आप 4-5 महीने कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

 

गन्ना जूस की बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें?

 

यदि आप गन्ने के रस बेचने का धंधा शुरू करना चाहते हैं और अपने इस व्यापार आइडिया से अच्छी तरह से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने बिजनेस का प्रचार अच्छी तरह से करना होगा। चूंकि यह एक प्रकार का छोटा बिजनेस है इसलिए आपको अपने क्षेत्र में इस बिजनेस के बारे में लोगों बताना चाहिए साथ ही आपकी दुकान को एक अच्छा नाम देना चाहिए।

 

आप अपने जानने वाले आसपास के लोगों को जाकर बता सकते हैं तथा उन्हें अपनी शॉप पर आने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। इसके अलावा आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपने बिजनेस की जानकारी अपने संबंधित लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी शॉप पर विजित करेंगे।

 

FAQs

 

1. गन्ने के जूस का बिजनेस में कितनी लागत लगेगी?

इस तरह के बिजनेस को आप अपने अनुसार बड़ा या छोटा खोल सकते हैं यह बिजनेस आप ४० से ५० हजार की कीमत में खोल सकते हैं।

 

2. गन्ने के जूस के बिजनेस ने कितनी कमाई होती है?

 

गन्ने का जूस बनाने का बिजनेस शुरू कर आप 15 से 40 हजार रुपए महीने का कमा सकते हैं।

 

3. गन्ने के जूस का बिजनेस कहां करना चाहिए?

 

इस तरह बिजनेस को आप गांव के चौराहे पर, मार्केट में, अस्पताल के पास, जिम सेंटर के पास, बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन के सामने खोल सकते हैं।

 

4. गन्ने के जूस का बिजनेस कब स्टार्ट करना चाहिए?

 

इस बिजनेस को सिजनेबल बिजनस के रूप में आप ओपन कर सकते हैं इस बिज़नेस को गर्मियों में करना सही है।

 

कंक्लूजन

 

गन्ने के जूस का बिजनेस कैसे करें इस विषय में हमने आपको विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। यहां दी जानकारी को पढ़कर आप अपने इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अपनी कमाई को शुरू कर सकते हैं। यदि आप बेरोजगार हैं और घर पर खाली है तो इस तरह के बिजनेस को कर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसलिए इसके बारे में सोचे और अन्य लोगों से उचित सलाह लेकर अपना कदम आगे बढ़ाएं। धन्यवाद।

सिलाई का बिजनेस कैसे शुरू करें? लागत, विधि और कमाई

लेडीज़ कपड़े का बिज़नेस कैसे शुरू करें? लागत, विधि, कमाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top