नए साल पर गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें: नया साल आने के कुछ दिन पहले से ही लोग नए वर्ष के स्वागत मे जुट जाते हैं और बेहतरीन तरीके से नए साल को मनाने की तैयारियों मे जुट जाते हैं नए साल को मनाने के लिए सभी लोग अपने अपने दोस्तों व परिवार जनों के साथ खूब एंजॉय करते हैं व नए साल का जमकर स्वागत करते हैं।
नया साल आने के पहले ही 31 दिसंबर की रात सभी लोग तैयार हो जाते हैं और जैसे 12 बजते हैं और नया साल लगता है लोग जश्न मे डूब जाते हैं इस दिन सभी लोग अपने अंदाज मे नए साल को मानते हैं कई लोग बाहर घूमना पसंद करते हैं तो कुछ को पार्टी करना अच्छा लगता है तो वहीं कुछ लोग अपने परिवार जनों के साथ मिलकर नए साल का स्वागत करते हैं।
नया साल सभी के लिए खुशियों से भरा उत्सव होता है इस दिन सभी अपने भविष्य के लिए कुछ नया करने का प्लान करते हैं और नए साल की सभी शुभकामनायें दी जाती है Happy New Year कहकर विश किया जाता है। नए कपल (लड़के लड़कियों ) के लिए नया साल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है सभी एक दूसरे को गिफ्ट व ग्रीटिंग्स देकर नए साल की शुभकामनायें देते हैं।
नए साल पर लड़कों के मन मे अक्सर यह सवाल होता है की नए साल पर लड़कियों को क्या गिफ्ट देना चाहिए? क्योंकि लड़कियों की पसंद जल्दी कोई भी समझ नहीं पता है ऐसे मे लड़के बिना सोचे समझे कुछ भी गिफ्ट दे देते हैं जो अक्सर गर्लफ्रेंड या दोस्त को पसंद नहीं आता है ऐसे मे आज हम इस आर्टिकल की हेल्प से आपकी हेल्प करने की कोशिश करेंगे और साथ ही लड़कियों के लिए बेस्ट गिफ्ट आईडिया के बारे मे जानेंगे।
नए साल पर गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें
नया साल लड़कियों को इम्प्रेस करने का एक अच्छा मौका होता है और इसी मौके का फायदा उठाते हुये कई लड़के अपनी दोस्त या महिला मित्र को गिफ्ट देने का प्लान करते हैं लेकिन बिना जानकारी के लड़कियों को गिफ्ट देना बेवकूफी हो सकती है इसलिए यहाँ दिये गए इन्फॉर्मेशन मे नए साल पर लड़कियों को दिये जाने वाले बेस्ट गिफ्ट के बारे मे जरूर पढ़ें।
1. न्यू इयर ग्रीटिंग कार्ड
यदि आप अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ पहला न्यू इयर माना रहे हैं तो आपको उसे एक बेहतर गिफ्ट के रूप मे नए साल का ग्रीटिंग कार्ड देना चाहिए बस आपको यह ध्यान रखना है की आपके द्वारा डिया जाने वाला कार्ड स्पेशल होना चाहिए इसके अलावा आपको थोड़ा आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड लेना है।
इस ग्रीटिंग कार्ड मे आप अपने मन की बात भी लिखकर दे सकते हैं लेकिन यह काम को सावधानी और सोच समझकर करना है आप कम शब्दों मे अपने दिल की बात कहने की कोशिश करें इसके साथ ही आप लिखने के लिए खुशबूदार शाइनिंग पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही सही समय पर कार्ड को अपनी फ्रेंड तक जरूर पहुंचा दें।
2. रिंग
ज़्यादातर रिश्तों मे गर्लफ्रेंड बड़े गिफ्ट लेने मे हिचकिचाती है ऐसे मे आप मौके की नजाकत को समझते हुये एक शानदार रिंग गिफ्ट कर सकते हैं इसके लिए ज्वेलरी शॉप से सिल्वर रिंग को पहले ही खरीद सकते हैं और नए साल पर गिफ्ट के रूप मे दे सकते हैं इससे आप अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस कर सकते हैं।
आप चाहें तो रिंग मे कोई नग लगवा सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन भी कई प्रकार की फेंसी रिंग मिलती है जिसे आप नए साल से पहले ही ऑर्डर कर सकते हैं और समय आने पर गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं।
3. परफ्यूम या बॉडी स्प्रे
यदि आप नए साल पर अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो आप उसे एक परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं लड़कियों को इस प्रकार के खुशबूदार परफ्यूम, सेंट या बॉडी स्प्रे बहुत पसंद होते हैं यह आपको आसानी से बाजार मे मिल जाएगा।
इस गिफ्ट को देते समय आपकी ध्यान रखना है की यह एक शानदार ब्रांड का प्रॉडक्ट होना चाहिए यह गिफ्ट देकर आप अपनी गर्लफ्रेंड का साल शुशनुमा बना सकते हैं और इस गिफ्ट से वह जरूर इम्प्रेस हो जाएगी।
4. चॉकलेट पैक
लड़कियों को चॉकलेट खाना काफी पसंद होता है यह बात आप सभी जानते हैं नए साल के मौके पर यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड को चॉकलेट का पैकेट देते हैं तो वह इसे जरूर पसंद करेगी 5 या 10 रुपए वाली चॉकलेट तो कई बार दी जा सकती है लेकिन नए साल के स्पेशल मौके पर आपको डेरीमिल्क का बड़ा वाला पैक देना है।
कम पैसे मे डिया जाने वाला यह एक शानदार गिफ्ट हो सकता है चॉकलेट आप आसानी से किसी भी शॉप से खरीद सकते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड को यह गिफ्ट देकर उसके आने वाले साल मे मिठास भर सकते हैं।
5. वॉच
कई लड़कियां कलाई मे घड़ी पहनना पसंद करती है ऐसे मे आप अपनी गर्लफ्रेंड को नए साल के तोहफे के रूप मे हाथ घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं लड़कियों के लिए घड़ी के कई विकल्प मौजूद होते हैं आप शॉप से अपनी पसंद और बजट के अनुसार एक अच्छी से घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं चूंकि यह साल का मुख्य दिन होता है इसलिए आप अच्छे ब्रांड की घड़ी देने की कोशिश करें।
आज के दौर मे कई लोग अब स्मार्ट वॉच और फ़िटनेस बैंड आदि का इस्तेमाल करने लगे हैं ऐसे मे यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड को स्मार्ट वॉच जैसा कोई गिफ्ट देते हैं तो वह उसे जरूर आयेगा और इसके लिए वह आपकी तारीफ भी जरूर करेगी।
6. ईयर रिंग / कान की बाली
न्यू इयर पर यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड को कान की बाली गिफ्ट स्वरूप देते हैं तो आपका यह गिफ्ट निश्चित ही उसे इम्प्रेस कर सकता है लड़कियों को कान के झुमके पहनने का बहुत अधिक शौक होता है और इसका कलेक्शन रखना वे पसंद करती है ऐसे मे यदि आप सोच रहे हैं की गर्लफ्रेंड को गिफ्ट मे क्या दें? तो आप कान मे पहनने का कोई भी आइटम दे सकते हैं।
इस प्रकार के गिफ्ट को आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं या आप नजदीकी ज्वेलरी की दुकान से भी इसे खरीद सकते हैं लेकिन यदि आप अच्छा गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब ठीली करनी पद सकती है।
7. मोबाइल फोन
यह गिफ्ट लड़कियों को डिया जाने वाला एक उपयोगी गिफ्ट हो सकता है यदि आपकी गर्लफ्रेंड अब भी कोई पुराना फोन इस्तेमाल कर रही है तो इस नए साल पर नया फोन देना एक अच्छा आइडिया हो सकता है और यदि आपके गर्लफ्रेंड के पास फोन नहीं तो उसके लिए यह गिफ्ट बहुत इंपोर्टेंट होने वाला है।
मोबाइल फोन को खरीदने के लिए आप अपने मार्केट को विसिट कर सकते हैं इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन फोन खरीदना चाहें तो खरीद सकते हैं मार्केट 5-15 हजार के बीच कई सारे फोन उपलब्ध है जिसमे आप अपने बजट के अनुसार फोन सिलैक्ट कर सकते हैं।
8. बैग या पर्स
लड़कियां अक्सर बाहर जाते वक्त एक बैग या पर्स जरूर साथ मे रखती हैं क्योंकि यह लड़कियों के लिए बहुत ही अधिक आवश्यक होता है इसमे वे जरूरी काम की चीज रखती है जैसे मोबाइल पैसे इत्यादि इसलिए आप अपनी गर्लफ्रेंड की जरूरत को समझते हुये एक नया बैग गिफ्ट कर सकते हैं।
यह गिफ्ट आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं इसके लिए आपको अपनी गर्लफ्रेंड के पुराने बैग को देखकर आइडिया लगाना है की वह किस प्रकार बैग रखना पसंद अकर्ति है जिससे मिलता जुलता गिफ्ट आप नए साल पर दे सकते हैं।
9. ड्रेस
लड़कियों को अच्छे कपड़े पहनने का बहुत अधिक शौक होता है इसलिए आप यदि जानना चाहते हैं इस नए साल पर गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें तो इसके लिए आप बढ़िया ड्रेस को खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं आपको यह जानना है की आपकी गर्लफ्रेंड किस प्रकार के कपड़े पहनना पसंद करती है उनके लिए आप सलवार सूट, जीन्स टॉप, टी शर्ट, लहंगा आदि गिफ्ट खरीद सकते हैं।
कपड़े खरीदने का आइडिया यदि आपको नहीं है तो आप किसी फ्रेंड का सहारा ले सकते हैं और ऑनलाइन या ऑफलाइन कपड़े खरीद कर गिफ्ट कर सकते है इस प्रकार के गिफ्ट लड़कियों को खूब पसंद आते हैं।
10. घरों मे सजाने के वस्तुएँ
लड़कियों को घरों मे सजावट से जुड़े सभी काम बहुत पसंद होते हैं इसलिए वे अक्सर घरों को डेकोरेट करने मे जुटी रहती है और इससे संबन्धित सामान को खरीदना भी पसंद करती है यदि आप नए साल के मौके पर सजावट या होम डेकोर से संबन्धित कोई प्रॉडक्ट गिफ्ट करते हैं तो डेफ़िनेटली आपको इसका फायदा होगा।
होम डेकोर या सजावट से जुड़े कई सारे प्रॉडक्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन मिल जाते हैं जिसे आप अपने बजट या पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं इस प्रकार के गिफ्ट को देकर आप अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस कर सकते हैं।
11. किताब Book
कई लड़कियां किताब पढ़ने की बहुत शौकीन होती है यदि आप जानते हैं की आपकी गर्लफ्रेंड किताब पढ़ने का शौक रखती है तो आप उसकी पसंद की कोई किताब उफार स्वरूप दे सकते हैं और किताब पढ़ने वालों के लिए एक किताब बहुत इंपोर्टेंट होती है और बुक देने वाले की भी एक अच्छी जगह होती है ऐसे मे आप नए साल पर अपनी जीएफ़ को यह गिफ्ट दे सकते हैं।
किताबें काफी वेलयुएबल होती है ऐसे मे आप अपनी गर्लफ्रेंड को यह गिफ्ट देकर उसकी इंपोर्टेन्स को बढ़ा देते हैं किताब खरीदने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट का उपयोग कर सकते हैं आप चाहें तो उसी राइटर की किताब गिफ्ट करें जो आपकी गर्लफ्रेंड पसंद करती है।
12. फोटो फ्रेम
कई लोगों को लगेगा की यह काफी पुराना गिफ्ट आइटम है लेकिन हम आपको बता दें फोटो फ्रेम कई नयी डिज़ाइन मे उपलब्ध हैं जिसे आप गिफ्ट के रूप मे अपनी प्रेमिका को दे सकते हैं आपके द्वारा दिया जाने वाला यह गिफ्ट आकर्षक होना चाहिए इसलिए लिए आपको लेटैस्ट डिज़ाइन को ढूँढना है।
यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो flipkart या Amazon जैसे वैबसाइट पर नए डिज़ाइन के बढ़िया फोटो फ्रेम को खरीद सकते हैं एवं अपनि गर्लफ्रेंड को प्रसेंट के रूप मे देने के लिए ऑर्डर कर सकते हैं।
13. राधा कृष्ण मूर्ति
राधा और कृष्ण की प्रतिमा को प्यार का सिम्बल माना जाता है और लड़कियां इस स्टेच्यु को काफी पसंद भी करती हैं इसलिए यदि आप इस नए साल को खास बनाना चाहते हैं तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को राधा कृष्ण के प्रेम को दर्शाने वाला यह तोहफा गिफ्ट कर सकते हैं।
यह प्रतिमा आसानी से गिफ्ट शॉप पर मिल जाती है जिसे आप खरीदकर अच्छे से पैक करा कर दे सकते हैं और इस गिफ्ट को देखकर आपकी गर्लफ्रेंड जरूर खुश हो जाएगी।
14. सॉफ्ट टोय
टेडी बियर जैसे खिलौने लड़कियों को खूब पसंद आते हैं और नए साल के मौके पर यह बाज़ारों मे खूब बिकते हैं जिसे आप आसानी से खरीद कर अपनी गर्लफ्रेंड को नए साल के उपहार के रूप मे दे सकते हैं लड़कियों को साफ्ट खिलौने काफी पसंद आते हैं और नए साल के मौके पर इस हॅप्पी न्यू इयर लिखा हुआ भी मिल जाता है।
एक बढ़िया सॉफ्ट टोय अच्छे रंग का होना चाहिए और आपको ऐसा टोय देना है जिसमे स्माइल करता हुआ फेस हो और कोशिश करें की लाल या गुलाबी रंग का टेडी खरीदें यह लड़कियों को जल्दी से पसंद आता है।
15. ईयर फोन या हैड फोन
म्यूजिक सुनना तो लगभग सभी को पसंद होता है ऐसे मे लड़कियों भी अकेले समय मिलने हैड फोन या ईयर फोन के माध्यम से गाने सुनना पसंद कति हैं इसलिए आपको नए साल पर अपनी गर्लफ्रेंड को यह गिफ्ट देना चाहिए।
आज के समय मे कई प्रकार के हैड फोन या ईयर फोन आ चुके हैं जिसको खरीद कर आप अपनी लेडी साथी को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं इस प्रकार के गिफ्ट को आप मोबाइल शॉप से या ऑनलाइन भी परचेस कर सकते हैं।
यहाँ दी गई जानकारी से आप समझ ही गए होंगे की नए साल पर गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें? लेकिन यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के बारे मे सोच रहे हैं तो आपको इस बात को अच्छे से समझना है की आपको अपने बजट के अनुसार गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है ऐसा नहीं की दिखावे के लिए आप कर्जा कर लें क्योंकि गिफ्ट कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता है लेवल देने वाले का दिल बड़ा होना चाहिए यह बात आपकी महिला मित्रा भी समझती है और वह आपके गिफ्ट की जरूर कद्र करेगी लेकिन यदि आप देने योग्य हैं तो बिना कंजूसी के एक अच्छा सा गिफ्ट दें।