Google Drive क्या है? और इसके उपयोग क्या है इसके बारे मे बहुत से लोग जानते हैं Google Drive आपके मोबाइल मे Pre-Install एक app है जिसका उपयोग शायद आप मे से कई लोग करते भी होंगे क्यूंकी यह एक Popular और Useful प्रॉडक्ट हैं।
Google Drive नाम से ही पता चलता है की यह google का ही प्रॉडक्ट है और जहां गूगल है वहाँ भरोषा है ऐसा आप समझ सकते है Google Drive की शुरुआत 2012 मे हुयी थी इसका उपयोग ऑनलाइन डाटा को सेव करने के लिए किया जाता है।
Google Drive क्या है? और इसके उपयोग
दोस्तो आपने अपने मोबाइल मे Google Drive को कई बार देखा होगा और आप सोचते होंगे आखिर Google Drive क्या है? इसका क्या use है? तो चलिये अब डीटेल मे समझ ही लेते हैं Google Drive के बारे मे
जब भी आप अपने मोबाइल मे किसी डाटा को photo, Audio, Video या Document File को रखते हैं तो वह आपके मोबाइल मे लगे memory card या phone के Memory मे save होता है जिसे आप समय आने पर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब कभी अचानक आपका Memory Card खराब हो जाता है तो आपके कार्ड मे रखा डाटा भी Delete हो जाता है एसे समय आपको अपना डाटा वापस लाने मे बहुत Problem होती है
यदि Audio और Video File की बात करें तो आप इसे Internet के माध्यम से पुनः Download कर सकते हैं लेकिन आपके डॉकयुमेंट को वापस नही ला सकते हैं जो हमारे लिए बहुत ही Important होते हैं। ख़राब मेमोरी कार्ड SD Card को कैसे ठीक करें? आज के समय मे हर कोई अपने Origional Document लेकर चलना पसंद नही करता है क्योंकि उनके खो जाने का डर होता है एसे मे ज़्यादातर लोग अपने Document को अपने मोबाइल मे या मेमोरी कार्ड मे रखते हैं पर यदि किसी कारण वश मेमोरी कार्ड खराब हो जाये या फोन कही चोरी हो जाये तो भी हमारे सामने डाटा खो जाने की इस Problem आ जाती है
एसी condition मे यदि आप अपने डाटा को Online save कर दें तो आप अपने Email Id और password की मदद से उसे कहीं भी प्राप्त कर सकते हैं। Google Drive की मदद से आप किसी भी प्रकार के डाटा को Online save कर सकते हैं और अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
Google Drive का उपयोग कैसे करें?
जैसा की आप समझ ही गए होंगे की Google Drive एक बहुत ही महत्वपूर्ण Product है इसके उपयोग से हम अपने डाटा जैसे Images, Document, Music व Video File आदि को online सेव कर सकते है इसके लिए आपको बस कुछ आसान सी steps को follow करना है। हम यहाँ दोनों ही computer और Mobile के बारे मे जानेंगे की Google Drive का उपयोग computer और Mobile मे कैसे करें?
Computer मे Google Drive का उपयोग कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आप अपने Gmail Id से Login करें
Step2. Chrome Browser Open करें
Step3. Google Open करें
Step4. अब Right Side मे Top पर दिये Menu Bar पर click करें
Step5. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आप Google Drive को Select करें
Step6. अब आप Google Drive को Open करें
Step7. Plus के निशान पर click करके आप किसी भी File को Upload कर सकते हैं
Step8. आप यहा से यदि किसी Upload फ़ाइल को Online Download करना चाहे तो आप को उस Gmail Id से login करना होगा
इस प्रकार से आप अपने Computer या Laptop मे Google Drive का उपयोग कर सकते हैं। और अपने Data को Online सुरक्षित रख सकते हैं।
Mobile मे Google Drive का उपयोग कैसे करें?
चलिये अब समझते हैं कि Mobile मे हम Google Drive का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपके मोबाइल मे आपको App के रूप मे पहले से ही Install google drive दिख जाएगी यहाँ भी वैसे ही आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आप Google Drive Open करें
2. अब आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे जहां आप plus के निशान पर क्लिक करके किसी भी Document को Upload कर सकते हैं
3. इसमे आप उसी Gmail Id से login होंगे जिसका उपयोग आपने Phone मे लॉगिन करने के लिए किया है।
4. यहा से आप फ़ाइल को share भी कर सकते हैं 5. Share किया हुआ Data लिंक के रूप मे send होगा जिस पर click कर data को download किया जा सकता है।
इस प्रकार से आप अपने Mobile Phone के माध्यम से अपने data को Google Drive मे सेव कर सकते हैं।
Google Drive के लाभ
Google Drive से हमे कई प्रकार के लाभ होते हैं यह बात वही लोग समझ सकते हैं जो लोग Already इसका उपयोग करते हैं, Google Drive के कुछ महत्वपूर्ण लाभ के कारण आप भी इसे जरूर इस्तेमाल करना चाहेंगे। आइये जानते हैं Google Drive के कुछ महत्वपूर्ण लाभ के बारे मे
✦ यह एक Trustable Product है
✦ यह बहुत ही सुरक्षित है
✦ यहाँ आप सभी प्रकार के data को Online Save कर सकते हैं
✦ यहाँ से आप कभी भी अपने Data को प्राप्त कर सकते हैं
✦ एक Gmail Id मे आपको अच्छा Storage मिलता है।
✦ आप यहाँ अपने Document को सुरक्षित रख सकते हैं।
✦ Data Delete होने का चान्स नही होता बस आपको अपना Gmail Id और password याद रखना है।
अब आप समझ ही गए होंगे Google Drive के इतने सारे लाभ है तो यह बहुत ही उपयोगी App है और इसका उपयोग आप अपने कम्प्युटर और laptop दोनों मे आसानी से कर सकते हैं।
Google Drive के आते ही दो साल मे ही इसके users की संख्या 24 Millions से ज्यादा हो गयी थी और इसकी Popularity इतनी बढ़ गयी की आज के समय मे इसके Active Users की संख्या Billions मे पहुँच चुकी है।
अब आप समझ ही गए होंगे कि Google Drive क्या है? और इसके उपयोग के बारे मे यदि आपने अभी तक Google Drive का इस्तेमाल नही किया है तो अब इंतजार कैसा आप इसका इस्तेमाल जरूर करें और अपने Important Document को सुरक्षित रखें। उम्मीद है दोस्तो हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते हैं तो Comment जरूर करें।