कई user Google opinion reward app का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं Google openion reward money bank Account मे कैसे transfer करें जी हाँ आप गूगल play store अकाउंट के पैसों को अपने बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर सकते हैं इसके अलावा भी आप अन्य कई स्थानो पर online जीतने वाले rewards व gift को अपने बैंक अकाउंट मे पैसों के रूप मे ट्रांसफर कर सकते हैं चलिये इसके बारे मे डीटेल मे समझते हैं आखिर यह सब कैसे होता है।
Google opinion reward app गूगल का एक प्रॉडक्ट है और google online sarvey की help से users का एक्सपिरियन्स प्राप्त कर कई प्रकार के इमप्रूवमेंट करता है इस प्रकार का ऑनलाइन सर्वे करने के लिए गूगल की ओर से user को कुछ payout मिलता है लेकिन यह pay google play store अकाउंट मे एड होता है जिसका उपयोग कर आप किसी Paid application व game को buy कर सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इस money को आप अपने account मे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Google opinion reward money bank Account मे कैसे transfer करें
यदि आप अपने google play account के पैसों को ऑनलाइन अपने खाते मे लाना चाहते हैं तो इसके लिए play store मे कई app मौजूद हैं जो आपके play store के बैलेन्स को paytm paypal या google pay के माध्यम से आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर करने का काम करती है लेकिन इसके लिए ये apps कुछ charge करती हैं ज़्यादातर apps 40 परसेंट रखकर बाकी आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर करती हैं।
इसका मतलब यह है की यदि आपके play store account मे 100 रुपए हैं और आप इसे अपने बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आपको 100 रुपए के 60 रुपए मिल जाएंगे बाकी 40 रुपए कंपनी अपना चार्ज के रूप मे लेती है अन्य apps पर अलग अलग rate होते हैं जिसे आप use करते समय जरूर चेक करें।
इसके अलावा आप कई अन्य gift Boucher या कूपन को इन apps की मदद से redeem कर सकते हैं यहाँ आप Paytm Paypal google pay आदि पर मिलने वाले वाले Bouchers को कैश मे कन्वर्ट कर अपने बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर सकते हैं। आइये अब इस reward convertor app के बारे मे समझते हैं आखिर यह सब कैसे किया जाता है।
• सबसे पहले इसके लिए आपको internet से reward converter app download करना है
• यहाँ हम Taski opinion converter app इन्स्टाल करें
• अब आप इस एप को ओपन कर इसमे signup करें
• signup करने के लिए आप इसमे name, email, mobile number इत्यादि सबमिट करें
• अब आप इस एप को ओपन कर अपने google play store के पैसों को redeem कर सकते हैं
• यहाँ से आप दिये गए price के अनुसार जीतने पैसों को ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे सिलैक्ट करें
• अब आप अपने जिस भी अकाउंट मे पैसों को ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे सिलैक्ट करें इसके अंतर्गत आप Paytm google pay आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं
• अब आप अपने account से registerd mobile नंबर को डालें और payout पर क्लिक करें
• इस प्रकार से यहाँ दिये गए समय के बाद आपके main account मे आपके play store के पैसे पहुँच जाएंगे।
इस प्रकार यहाँ दी गई information के आधार पर आप अपने Google opinion reward व्यर्थ हो रहे पैसों का उपयोग कर सकते हैं और अपने bank account मे ट्रांसफर कर सकते हैं क्योंकि यहाँ earn किए हुये पैसों को आप केवल google play store पर ही इन्वेस्ट कर सकते हैं वहाँ आप किसी paid app को या किसी game को upadate कर सकते हैं या खरीद सकते हैं।
कई users Google opinion reward app की हेल्प से गूगल सर्वे से कुछ पैसे earn करते हैं जैसा की आप जानते हैं यहाँ earn किया हुआ पैसा केवल play store के लिए होता है इसलिए बहुत से लोग इन पैसों का प्रोपर उपयोग नहीं कर पाते हैं लेकिन अब आप समझ गए होंगे की Google opinion reward money bank Account मे कैसे transfer करें और अब आप आसानी के साथ अपने पैसों का उपयोग कर सकते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?