जिम बिजनेस कैसे शुरू करें | How to Start a Gym Businesse

जिम बिजनेस कैसे शुरू करें: आज के समय में हर कोई अपने आप को आकर्षक दिखने के साथ स्वस्थ रखना चाहता है। बेहतर लुक्स और फिटनेस बनाने के लिए लोग gym center में जाते हैं। जहां एक्सरसाइज की हर एक सुविधा उपलब्ध होती है। फिटनेस सेंटर को आजकल हर एक शहर या छोटे स्थान पर भी देखा जा सकता है क्योंकि इसकी डिमांड काफी बढ़ रही है।

 

महिला हो या पुरुष सभी अच्छी पर्सनेलिटी को प्राप्त करने के लिए अपने आसपास के जिम सेंटर में जाकर एक्सरसाइज करते हैं। ऐसे में एक gym centre business करना बेहतर बिजनेस आइडिया हो सकता है। यदि आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि How to Start a Gym Businesse तो यह जानकारी आपके लिए सरल भाषा में उपलब्ध है।

 

जिम बिजनेस कैसे शुरू करें? स्टेप बाय स्टेप तरीका

 

यदि आप अपने आसपास के एरिया में अपना खुद का व्यवसाय स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक स्टार्ट अप के रूप में जिम सेंटर खोलना आपके लिए अच्छा विकल्प है। लेकिन इस तरह के बिजनेस को शुरू करने से पहले इसे आपको अच्छी तरह से समझना चाहिए कि gym कैसे खोलें? Gym business शुरू करने में कितनी लागत आएगी? और gym ke business से कितनी कमाई हो सकती है। इसी प्रकार की सभी बातों को हमने इस आर्टिकल में दर्शाने की कोशिश की है तो चलिए इसे डिटेल में समझते हैं।

 

Gym Centre business क्या होता है?

 

यह एक ऐसा बिजनेस का प्रकार है जहां आपको अपने शहर या कस्बे में इसकी शुरुआत करने की जरूरत है। Gym means फिटनेस सेंटर में सभी लोग अपना वजन बढ़ाने या घटाने के लिए आते हैं, इसके अलावा कुछ लोग अपनी पर्सनैलिटी को आकर्षक दिखाने के लिए six packs abs बनाने के लिए gym ज्वाइन करते हैं। चूंकि gym में सभी फिट बनने के लिए आते हैं इसलिए आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आपके gym में फिटनेस संबंधित सभी तरह के आवश्यक उपकरण होना चाहिए।

 

बेहतरीन सेहत को प्राप्त करने के इच्छुक लोग gym के परमानेंट ग्राहक होते हैं। जिनसे आप हर महीने फीस के रूप में पैसे चार्ज कर सकते हैं। Gym ke business में फीस को आप अपनी सर्विसेज के आधार पर तय कर सकते हैं। इस तरह से आप एक महंगा या सस्ता जिम खोल सकते हैं और घर बैठे लाखों रुपए तक हर महीने कमा सकते हैं।

 

Gym centre कैसे खोलें?

 

अगर आप एक जिम का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल आता होगा की जिम कैसे खोलें? तो इसके लिए आपको शुरुआत में बहुत ज्यादा बड़ा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है। इसे आप काम सर्विसेज के साथ भी शुरू कर सकते हैं जिसे आप समय के साथ बढ़ा सकते हैं। लेकिन आपको अपने प्रतिस्पर्धियों का भी ध्यान देना है ताकि आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को अपने gym में ला सकें।

 

Gym centre का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास प्रॉपर जगह का होना जरूरी है यदि आपके पास जगह है तो बहुत अच्छी बात है नही तो आप किराए पर भी जगह ले सकते हैं। Gym के अनुसार जगह ऐसी होना चाहिए की एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक उपकरण के साथ लोगों के एक्सरसाइज करने का पर्याप्त स्थान होना चाहिए।

 

Gym centre business के लिए सही स्थान

 

दोस्तों यदि आप एक जिम खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें आप gym अपने गांव कस्बे या शहर कहीं भी खोल सकते हैं। लेकिन पहले आपको अपने आसपास के वातावरण का मुआयना करना होगा जिससे आपको यह अंदाजा लग जाए की लोगों के अंदर gym के लिए रुचि है या नही। इसके बाद एक अच्छी सी जगह देखकर आप gym के आवश्यक उपकरण के साथ अपना बिज़नस शुरू कर सकते हैं।

 

इसके लिए आप एक स्थान को डिसाइड कर सकते हैं जहां आपके पास प्रॉपर जगह होना चाहिए जहां आप अपनी gym संबंधित इक्विपमेंट को रख सकें। यह स्थान आपके यहां आने वाले लोगों की संख्या के आधार पर बढ़ा या छोटा होना चाहिए। वैसे शुरुआत आप कम क्षेत्र से कर सकते हैं एवं कस्टमर की संख्या बढ़ने पर स्पेस को बढ़ा सकते हैं।

 

Gym centre business खोलने के लिए कितनी जगह होना चाहिए।

 

दोस्तों यदि आपके क्षेत्र में ज्यादा बड़ी संख्या में लोग है और आप बड़े स्तर पर gym खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसके लिए बड़ा सेटअप स्थान किराए पर ले सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास खुद को जगह है तो आपको इससे ज्यादा फायदा है। शुरुआत करने के लिए आप जरूरी मशीन को रख सकें इतनी जगह से स्टार्ट करें और जिम करने वालों को किसी बात की परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखें।

 

एक बेहतर gym खोलने के लिए शुरुआत में आप 2 से 3 लाख रुपए लगाकर समान ला सकते हैं जिसमे सभी आवश्यक मशीनें लगवा सकते हैं। आप अपने जिम में फीस अपनी सर्विसेज के अनुसार कम या ज्यादा रख सकते हैं। इसके लिए आप आसपास के gym center में जाकर भी मुआयना कर सकते हैं। जिससे आपको एक आइडिया लग जायेगा।

 

Gym centre business खोलने के लिए आवश्यक मशीनें व उपकरण

 

एक सफल gym के बिजनेस को चलाने के लिए आवश्यक उपकरणों का होना जरूरी है। क्योंकि जब भी कोई नया व्यक्ति आपके health club को ज्वाइन करने के लिए आएगा तो सबसे पहले वह आपके gym की मशीनों को देखता है। इसलिए यहां बताई गई लिस्ट के अनुसार आप समान परचेस कर gym business शुरू कर हैं।

 

  • ट्रेड मिल
  • स्टेयर मिल
  • स्पिन बाइक
  • स्किएर्ग
  • एयरडाईन
  • इलीपटीकल
  • रोइंग मशीन
  • बारबेल
  • डम्बल
  • प्रीचर बेंच
  • वेट प्लेट
  • लेग प्रेस मशीन
  • पेक डेक मशीन
  • वेट लिफ्टिंग इक्विपमेंट
  • केबल क्रॉस ओवर मशीन
  • एब्डोमिनल बेंच
  • ग्लव्स
  • रिस्ट स्ट्रैप्स
  • वेटलिफ्टिंग बेल्ट

Gym Trainer व अन्य स्टाफ को हायर करें

 

जैसा की आप सभी जानते हैं जब भी कोई व्यक्ति जिम सेंटर को ज्वाइन करता है तो वह अपनी सेहत को बेहतर करने के उद्देश्य से आपके सेंटर को ज्वाइन करता है इसलिए आपको बेहतर ट्रेनर व अन्य जरूरी स्टाफ को रखना चाहिए जिससे आप अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस दे सकें।

 

इसके अलावा अन्य स्टाफ में आप एक ऐसे स्टाफ को रख सकते हैं को gym center की साफ सफाई पर ध्यान दे क्योंकि कई बार हमारे gym में ऐसे लोग ज्यादा होते हैं जो सफाई को मुख्य प्रायोरिटी देते हैं। इसलिए सभी मशीन और आसपास की जगह की सफाई होना जरूरी है।

 

Gym centre business से कितनी कमाई होती है

 

वैसे तो जिम बिजनेस से कितनी कमाई होती है यह आपके बिजनेस के टाइप पर निर्भर करता है। इस तरह के बिजनेस को आप किस एरिया में चला रहे हैं यह सब बातें आपकी कमाई को प्रेडिक्ट करती है। इस तरह से आप अपने जिम के बिजनेस से 30 हजार से 1 लाख रुपए तक महीने का कमा सकते हैं। यह कमाई समय के साथ बढ़ती है। इस तरह से आप जब अपनी सर्विस को बढ़ाते हैं तो अपनी फीस में भी बढ़ोत्तरी कर सकते हैं।

गांव में कौन सा बिज़नेस करें? Startup Ideas for Ruler Areas Hindi

ऑनलाइन बिजनेस को प्रमोट कैसे करें? Business Promotion के बेस्ट तरीके

Conclusion

 

इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह तो समझ गए होंगे की जिम बिजनेस कैसे शुरू करें? दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आप अपने आसपास के एरिया की अच्छी तरह से रिसर्च करें और सही स्थान पर gym खोलें। Gym खोलने से ज्यादा जरूरी है की आप अपने जिम बिजनेस को सही तरीके से चलाएं और बिजनेस में तरक्की करें।

1 thought on “जिम बिजनेस कैसे शुरू करें | How to Start a Gym Businesse”

  1. This entrance is unbelievable. The splendid substance displays the publisher’s dedication. I’m overwhelmed and anticipate more such mind blowing sections.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top