Hipi video Download कैसे करें

इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Hipi video Download कैसे करें? यदि आप शॉर्ट विडियो बनाने या देखने का शौक रखते हैं तो आपने Hipi app के बारे मे जरूर सुना होगा यह एक पॉपुलर शॉर्ट विडियो मेकिंग एप है जहां कई यूजर्स अपनी एक्टिविटी के अनुसार शॉर्ट विडियो बनाकर शेयर करते हैं इस प्लैटफ़ार्म पर मनोरंजन से भरपूर कई प्रकार के विडियो मौजूद है, इस एप मे मौजूद विडियो कंटैंट मजेदार होते हैं इसलिए यूजर्स कई बार यहाँ अपलोड किए जाने वाले विडियो कंटैंट को अपने डिवाइस मे डाउनलोड करने के बारे मे सोचते हैं लेकिन इस एप पर विडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं होता है यदि आप Hipi video download करना चाहते हैं तो यहाँ दी गई जानकारी को पढ़ें। 

 

आज के समय मे इंटरनेट पर कई प्रकार के शॉर्ट विडियो प्लैटफ़ार्म मौजूद हैं जिसे आप अपने मनोरंजन के लिए उपयोग किया जाता है Hipi भी इसी प्रकार का एक एप है जो android व ios यूजर के लिए मौजूद है लेकिन इसके अलावा कई लोग अन्य डिवाइस जैसे कम्प्युटर लैपटाप या जियो फोन मे hipi video save करना चाहते हैं सभी प्रकार मे hipi videos को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इससे संबन्धित ट्रिक इस आर्टिकल मे मौजूद है जिससे आप आसानी से hipi के मजेदार videos को अपने डिवाइस की मेमोरी मे सेव कर सकते हैं।      

Hipi video Download

 

Hipi video Download कैसे करें 

 

इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की कैसे Hipi app पर मौजूद विडियो को अपने मोबाइल लैपटाप या कम्प्युटर मे डाउनलोड किया जा सकता है इस आर्टिकल मे हम जिस ट्रिक का इस्तेमाल करने वाले हैं उसका उपयोग करने के लिए आपको ऑनलाइन डाउनलोडर टूल व app दोनों ही यूज कर सकते हैं। यहाँ हमने सभी यूजर्स की समस्या को देखते हुये डीटेल मे जानकारी दी है जिससे आप आसानी से मोबाइल, पीसी व जियो फोन मे hipi videos download कर सकते हैं। 

 

मोबाइल यूजर के लिए 

 

यदि आप एक स्मार्ट फोन यूजर हैं और iOS या Android किसी भी प्रकार का डिवाइस इस्तेमाल करते हैं और यदि आप अपने android या iOS फोन मे Hipi विडियो को अच्छी क्वालिटी मे डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।  

 

Step 1. सबसे पहले मोबाइल मे Hipi app को ओपन कर उस विडियो के लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं 

Step 2. Android मोबाइल यूजर Play Stor व iOS यूजर apple app stor का उपयोग करते हुये Hipi video downloader app को सर्च कर अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करें  

Step 3. आप रेटिंग के अनुसार किसी भी डाउनलोडर  एप को इन्स्टाल कर ओपन करें एवं Hipi video के कॉपी किए हुये लिंक को पेस्ट करें  

Step 4. एप के माध्यम से आपको Hipi video को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है जहां आप अच्छी क्वालिटी मे वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं

Step 5. Download के ऑप्शन पर क्लिक  कर आसानी के साथ Hipi video gallery मे save कर सकते हैं। 

 

लैपटाप व कम्प्युटर यूजर के लिए 

 

यदि आप अपने लैपटाप या कम्प्युटर मे Hipi videos save करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन डाउनलोडर टूल की आवश्यकता होती है जिसे आप गूगल पर आसानी से सर्च कर सकते हैं आइये समझते हैं 

 

Step 1. सर्वप्रथम अपने लैपटाप या कम्प्युटर मे Hipi विडियो को प्ले करें जिसे आप अपने कम्प्युटर मे download करना चाहते हैं 

Step 2. Hipi Video के प्ले होने के बाद शेयर ऑप्शन के माध्यम से विडियो लिंक को कॉपी करें 

Step 3. लैपटाप या कम्प्युटर मे क्रोम ब्राउज़र पर गूगल सर्च इंजन पर Hipi video downloader टूल को सर्च करें 

Step 4. सर्च रिज़ल्ट के माध्यम से अपने पसंदीदा टूल को ओपन करें 

Step 5. Hipi डाउनलोडर टूल को ओपन कर पूर्व मे कॉपी किए गए विडियो के लिंक को पेस्ट करें 

Step 6. इस फ्री डाउनलोडर टूल की हेल्प से आपको download ऑप्शन प्राप्त होगा जिस पर क्लिक कर आप अपने पीसी मे विडियो को mp4 क्वालिटी मे डाउनलोड कर सकते हैं 

 

जियो फोन यूजर के लिए   

 

कई लोग इंटरनेट चलाने के लिए जियो के फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यहाँ आसानी से आप hipi video को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको सिम्पल ट्रिक को यूज करना है 

 

Step 1. Jio phone के माध्यम से Hipi पर उस विडियो के लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं  

Step 2. जियो फोन के ब्राउज़र का उपयोग कर Hipi video downloader को सर्च कर ओपन करें 

Step 3. Hipi Downloader टूल मे कॉपी किए गए विडियो के लिंक को पेस्ट करें 

Step 4. Hipi डाउनलोडर टूल आपको विडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन प्रोवाइड करता है 

Step 5. जियो फोन पर Hipi video को सुरक्षित सेव करने के लिए Download के बटन पर क्लिक करें 

 

उपरोक्त जानकारी के आधार पर आप समझ ही गए होंगे Hipi video Download कैसे करें? यदि Hipi एप पर किसी विडियो को हमेशा के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं बताई गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं यह विडियो डाउनलोड  करना का एक फास्ट और आसान तरीका है इसके अतिरिक्त यह लीगल और सुरक्षित तरीका भी है।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top