What is Hostinger Website Builder in Hindi

Hostinger Website Builder फास्ट और प्रोफेशनल वैबसाइट बनाने के लिए Hostinger की ओर से प्रोवाइड किया जाने वाला टूल है। यदि आप अपने बिज़नस या ब्रांड के लिए वैबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप होस्टिंगर वैबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी हेल्प से आप अपना कीमती समय बचाते हुये कम समय मे एक बेहतर वैबसाइट को क्रिएट कर सकते है। 

 

जैसा की आप सभी जानते हैं आज के समय मे AI टूल्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे मे अब मार्केट मे कई ऐसे टूल्स भी आ गए हैं जिससे वैबसाइट को बनाना और उसे कस्टमाइज़ करना भी काफी आसान हो गया है। होस्टिंगर के बारे मे आप सभी जानते हैं यह एक ऐसी कंपनी है जो डोमैन और वेब होस्टिंग से संबन्धित सर्विसेस प्रोवाइड करती है। लेकिन आज हम इसके खास फीचर्स Hostinger Website Builder के बारे मे जानेंगे।

hostinger web builder

 

What is Hostinger Website Builder in Hindi

 

Hostinger-web-builder-hindi के बारे में दी जा रही इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से किसी भी तरह की वेबसाइट का निर्माण कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी तरह की विशेष कोडिंग की जानकारी की आवश्यकता भी नहीं होगी तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

 

Hostinger Website Builder क्या है?

 

Hostinger Website Builder होस्टिंगर की ओर से दिया जाने वाला एक टूल फीचर्स है जिसकी हेल्प से आप ऑनलाइन वैबसाइट को डिवैलप कर सकते हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं आज के समय मे वैबसाइट को डिवैलप करने के लिए wordpress एक पोपुलर और आसान प्लैटफ़ार्म है। लेकिन अब होस्टिंगर वैबसाइट के माध्यम से प्रोवाइड किया जाने वाला Hostinger Website Builder AI की हेल्प से और भी कम समय मे और ज्यादा सफाई से वैबसाइट को डिज़ाइन करता है।

 

यदि आप अपने ब्रांड या सर्विसेस से संबन्धित बिज़नस वैबसाइट बनाना चाहते हैं या ई कॉमर्स वैबसाइट बनाना चाहते हैं या ब्लॉग लिखकर गूगल एडसेंस से पैसा कमाना चाहते हैं इन सभी केसेस मे आपको एक बेहतर वैबसाइट की आवश्यकता होती है। यदि आप एक डेवलपर हैं तो आप आसानी से किसी भी प्लैटफ़ार्म पर वैबसाइट बना सकते हैं। लेकिन यदि आप एक डेवलपर नहीं है तो आप WordPress जैसे प्लैटफ़ार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन wordpress मे भी आपको मनमुताबिक वैबसाइट बनाने के लिए elementor जैसे plugin की आवश्यकता होती है जो की पूरी तरह से फ्री नहीं होता है।

 

इसके अलावा यदि आप वैबसाइट को एक प्रोफेशनल लुक देना चाहते हैं तो आपको वैबसाइट बनाने का थोड़ा बहुत नॉलेज तो होना ही चाहिए। इस प्रकार से आपको wordpress पर वैबसाइट बनाने के लिए थीम को कस्टमाइज़ करते आना चाहिए। साथ ही आपको डिजानिंग भी खुद से करना होता है। वहीं यदि Hostinger Website Builder की बात करें तो यहाँ AI की हेल्प से आप कुछ ही मिनटों मे अपने ब्रांड या बिज़नस के लिए एक खूबसूरत वैबसाइट का निर्माण कर सकते हैं।

 

Hostinger Website Builder कैसे काम करता है?

 

यदि आप होस्टिंगर की होस्टिंग को परचेस करते हैं तो आपको होस्टिंगर की ओर से यह Hostinger Website Builder प्रोवाइड किया जाता है। यह वेब बिल्डर बेहतर वैबसाइट को आसानी से बहुत ही कम समय मे बनाने मे सक्षम है। जब आप होस्टिंगर होस्टिंग मे लॉगिन करते हैं तो आप वैबसाइट बनाने के लिए समान्यतः wordpress इन्स्टाल करना होता है। साथ ही होस्टिंगर अब आपको Hostinger Website Builder का ऑप्शन देता है जिसका इस्तेमाल कर आप AI के माध्यम से फास्ट तरीके से प्रोफेशनल वैबसाइट बना सकते हैं।

 

यहाँ आपको Hostinger Website Builder मे कुछ सामान्य जानकारी जैसे वैबसाइट का नाम कैटेगरी इत्यादि डालना होता है इसके बाद यह टूल ऑटोमैटिक आपको वैबसाइट जनरेट करके देता है जिसे आप बाद मे आसानी से अपने अनुसार चेंज भी कर सकते हैं। Hostinger Website Builder मे वैबसाइट को कस्टमाइज़ करना बहुत आसान होता है जहां आप सिंपली ड्रेग एंड ड्रॉप का इस्तेमाल कर वैबसाइट को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।

 

Hostinger Website Builder का AI फॉर्मूला आपकी वैबसाइट की कैटेगरी और टाइप के अनुसार आपको टेक्स्ट भी जनरेट करके देता है जिसे बाद मे आप अपने अनुसार एडिट व अपडेट कर सकते हैं। इस तरह से आपको इस वैबसाइट बिल्डर मे कई फीचर्स प्रोवाइड किए जाते हैं जिससे आप अपनी वैबसाइट को बेहतर ढंग से बना सकते हैं।

 

Hostinger Website Builder के क्या लाभ है

 

ए आई के माध्यम से कई तरह के काम को कंप्यूटर पर बहुत ही तेजी के साथ किया जा रहा है, ऐसे में वेबसाइट निर्माण का काम भी अब ए आई की मदद से आप बहुत जल्दी कर सकते हैं। होस्टिंगर का वेब बिल्डर आपको ए आई से वेबसाइट बनाने के लिए मौका प्रोवाइड कर रहा है। जहां आप ए आई की हेल्प से एक खूबसूरत वेबसाइट का निर्माण कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं होता सिंगल वेबसाइट बिल्डर के माध्यम से आपको किस प्रकार के लाभ होते हैं।

फास्ट वेबसाइट निर्माण

यदि आप वेबसाइट को कोडिंग के माध्यम से डेवलप करते हैं तो इसमें आपको काफी लंबा समय लगता है और यदि आप किसी डेवलपर से बनवेट हैं तो वह भी आपसे कुछ दिनों का समय लेता है लेकिन अब होस्टिंगर के वेबसाइट बिल्डर से आप बहुत ही कम समय में अपनी वेबसाइट का निर्माण कर सकते हैं।

SEO friendly website बनाए

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जब भी आप किसी वेबसाइट का निर्माण करते हैं तो आपको उसमें SEO का प्रॉपर ध्यान रखना पड़ता है। जिससे कि आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक कर सकें लेकिन जब आप होस्टिंगर वेबसाइट बिल्डर के माध्यम से वेबसाइट बनाते हैं, तो यहां आपको सियो फ्रेंडली वेबसाइट बनाने का मौका मिलता है।

कम खर्चे में वेबसाइट निर्माण

यदि आप किसी डेवलपर के माध्यम से वेबसाइट बनवेट हैं तो आपको इसमें मोटा खर्चा देना पड़ जाता है लेकिन यदि आप खुद ही होस्टिंगर वेबसाइट बिल्डर के मदद से वेबसाइट बनाते हैं तो आप केवल होस्टिंग और डोमेन के खर्च पर ही अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।

उपयोग करने में आसान

जब भी वेबसाइट बनाने की बात आती है, तो कई लोग इसको लेकर चिंतित हो जाते हैं। क्योंकि जरूरी नहीं की सभी एक अच्छे डेवलपर हो। लेकिन यहां आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि होस्टिंगर के वेबसाइट बिल्डर के माध्यम से आप आसानी से अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आप ड्रेग एंड ड्रॉप का उपयोग करके आसानी से वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं।

कस्टमाइज करने के विभिन्न फीचर्स

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय में ज्यादातर लोग वेबसाइट डेवलप करने के लिए वर्डप्रेस जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यदि आप होस्टिंगर का वेब बिल्डर उसे कर रहे हैं तो आपके यहां निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां आपको वेबसाइट को कस्टमाइज्ड करने के लिए कहीं बेहतरीन फीचर्स फ्री में अवेलेबल होते हैं जो की वर्डप्रेस पर पेड टूल एलिमेंट प्रो में देखने को मिलते हैं।

 

Conclusion

 

बदलते वक्त के साथ टेक्नालजी मे भी अक्सर बदलाव देखने को मिलते हैं। इंटरनेट मे ऑनलाइन प्रेसेंस बनाने के लिए वैबसाइट की जरूरत आज के समय मे सभी को होती है। यदि आप कम समय मे बिना किसी कोडिंग नॉलेज के एक आकर्षक वैबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप Hostinger Website Builder का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ आपको कुछ लिमिटेड फीचर्स मिलते हैं लेकिन यहाँ समय के साथ तेजी से अपडेट भी किया जा रहा है। एक वैबसाइट बनाने के लिए फीचर्स को ज्यादा आसानी से प्रोवाइड भी किया जा रहा है। उम्मीद है Hostinger Website Builder in Hindi से संबन्धित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट से संबन्धित आप अपनी राय कमेंट के माध्यम से रख सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top