How to create a Gmail account/जीमेल अकाउंट कैसे बनाये?
दोस्तों आज के समय में हमारे जीवन में आधार कार्ड और वोटर आई डी का महत्व है, उसी प्रकार इंटरनेट को उपयोग करने के लिए Gmail जीमेल आई डी का होना बहुत ही आवश्यक है। जीमेल का उपयोग मोबाइल व कंप्यूटर यूजर दोनों में ही किया जाता है।जब भी हम नया मोबाइल या लेपटॉप खरीदते है तो हमें उसे स्टार्ट करते ही Gmail के अकाउंट से लॉगिन करना होता जिससे गूगल हमें इंटरनेट को एक्सेस करने की इजाजत दे देता है। इसी प्रकार जब हम नया मोबाइल खरीदते है तो हमे एक गूगल अकाउंट की आवश्यकता होती है।
Simple process to create Gmail Account:
- Google पर जीमेल Search करे।
- पहले लिंक Gmail – Google पर click करे।
- Create account / Signup पर क्लिक करे।
- For my self या, To manage my businesses को सेलेक्ट कर Next पर क्लिक करे।
- दिए गए फॉर्म में नाम पासवर्ड एवं user name भर कर नेक्स्ट पर क्लिक करे।
- mobile नंबर डालकर Next पर क्लिक करे।
- अब आपका जीमेल अकाउंट बन गया है।
1. Google पर जीमेल Search करे
2. पहले लिंक Gmail – Google पर click करे
How to Create Gmail Account |
3. Create account / Signup पर क्लिक करे
4. For my self या, To manage my businesses को सेलेक्ट कर Next पर क्लिक करे
How to Create Gmail Account |
5. दिए गए फॉर्म में नाम पासवर्ड एवं user name भर कर नेक्स्ट पर क्लिक करे
अब आपके सामने एक फॉर्म का विंडो ओपन होगा जिसमे आपको Name ,Last Name,User Name और Password डालना होता है ,अगर आपका यूजर name एक बार में कन्फर्म नहीं होता है तो आपको दूसरा यूजर नेम सेलेक्ट करना होता है या आप suggest किये हुए किसी name को भी choose कर सकते है।
How to Create Gmail Account |
उदहारण के तौर पर हम देख सकते है इस नाम के account का रजिस्ट्रेशन पहले ही हुआ है तो ऐसी कंडीशन में हमें दूसरा नाम सेलेक्ट करना होता है।
6. Mobile नंबर डालकर Next पर क्लिक करे
How to Create Gmail Account |
7. अब आपका जीमेल अकाउंट बन गया है
Conclusion
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!