Indian Selfie camera app क्या है? इसे कैसे Download करें?

आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे Indian Selfie camera app क्या है? इसे कैसे Download करें? आजकल लगभग सभी के पास स्मार्ट फोन होता है और हर कोई अपने मोबाइल से selfie लेना पसंद करता है selfie के बढ़ते क्रेज के कारण अब कई फोन मे फ्रंट केमरा को बेहतर क्वालिटी का बनाया जाता है लेकिन जिन लोगों के mobile मे उच्च क्वालिटी का केमरा नहीं होता है वे mobile application का उपयोग कर अपनी फोटो को edit कर सकते हैं। 

आज हम बात करेंगे Indian Selfie camera app के बारे मे यह एक photo एडिटिंग एप है और इसमे आप camera filter कर image क्लिक कर सकते हैं जैसा की आप सभी जानते हैं filter camera वाली और फोटो इफैक्ट वाली कई एप्लिकेशन गूगल Play store पर मौजूद है लेकिन भारत मे कई chines app बैन हो जाने से अब कई लोग indian app का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं Indian Selfie camera app एक indian एप है और इसे यहाँ लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Indian Selfie camera app क्या है इसे कैसे Download करें

Indian Selfie camera app क्या है? इसे कैसे Download करें?

आज हम यहाँ आपको Indian Selfie camera app से संबन्धित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं आप इस के बारे मे जानने के बाद इसे इस्तेमाल कर सकते हैं और download भी कर सकते हैं आइये सबसे पहले इस एप के बारे मे शॉर्ट मे जान लेते हैं।

Indian Selfie camera app क्या है?

यह एक photo editor एप है इसमे आप direct अपने camera की मदद से इफेक्टिव और ब्युटि फोटो क्लिक कर सकते हैं या आप अपनी gallery मे मौजूद फोटो को भी edit कर सकते हैं और उसमे कई प्रकार के Filter लगा सकते हैं। इस एप को users के द्वारा काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है और आने वाले समय मे इसमे कई update देखने को मिल सकते हैं। गूगल Play store पर इस एप के 500k+ download हो चुके हैं और इस एप को 4.3 की रेटिंग नही मिली है। 

Indian Selfie camera app कैसे Download करें

 

 

यदि आप Indian Selfie camera app को इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसे download करना चाहते हैं तो इसे आप google play store से download कर सकते हैं detail मे समझने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को पढ़ें। 

• सर्वप्रथम आप गूगल Play store को अपने मोबाइल मे ओपन करें 

• play store के search ऑप्शन का उपयोग करते हुये indian selfie camera लिखकर सर्च करें 

• अब आपको search result के रूप मे यह एप दिखाई देगी 

• इसके बाद आप इस एप download करें 

• Download होने के बाद आप इस एप को अपने मोबाइल मे install करें 

• अब आप इस एप को ओपन कर आसानी के साथ use कर सकते हैं 

Indian Selfie camera app के फीचर्स 

इस selfie camera मे वैसे तो और भी अपडेट आना बाकी है लेकिन इसके बेहतरीन फीचर्स के कारण काफी लोग इसे पसंद कर रहे हैं आइये इसके कुछ इंपोर्टेंट फीचर्स के बारे मे जानते हैं। 

• इस एप का user interface काफी सरल और चलाने मे आसान है 

• इस एप मे आपको कई प्रकार के फ़िल्टर देखने को मिल जाते हैं 

• इसमे आप अपनी गैलेरी मे पड़ी फोटो को भी एडिट कर सकते हैं 

• इसमे आप सीधे केमरे का उपयोग कर आकर्षक और सुंदर फोटो खींच सकते हैं 

• कई लोग chines app use नहीं करते हैं तो वे लोग इस एप को इस्तेमाल कर सकते हैं 

• चूंकि यह एप indian है तो India मे इसके बैन होने के chances नहीं है। 

 

इस प्रकार से आप इसके बेहतरीन फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं और अपनी फोटो को एडिट करने के लिए कई प्रकार के इफैक्ट व फ़िल्टर का उपयोग कर सकते हैं। 

इस प्रकार से आप समझ ही गए होंगे Indian Selfie camera app क्या है? इसे कैसे Download करें? अब आप आप यदि भारत देश की सेलफ़ी केमरा एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह एप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकरी आपको पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top