इस पोस्ट मे हम जानेंगे Wombo app क्या है ? इसे कैसे यूज करें मोबाइल एप्लीकेशन आज के समय मे सभी मोबाइल यूजर्स के लिये बहुत ही उपयोगी है मोबाइल एप की हेल्प से कई जरूरी टेक्निकल वर्क को आसान बनाया जा सकता है आज के समय मे एक मोबाइल यूजर के लिए कई प्रकार की मोबाइल एप्लीकेशन मौजुद हैं जिसका इस्तेमाल लाखों लोग कर रहे हैं मोबाइल एप्लीकेशन अलग अलग केटेगरी की हो सकती है wombo app एक मनोरंजन से संबंधित एप है जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्ट पर आधारित है।
कई लोग इंटरनेट पर ऑनलाइन मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की मोबाइल एप का इस्तेमाल करते हैं wombo भी इसी प्रकार की एक शानदार एप है जो एक लिपसिंक एप है जहां आप एक सेल्फी की हेल्प से बढ़िया लिप सिंक का वीडियो बना सकते हैं आइये समझते हैं wombo एप किस काम आता है और इसे कैसे चलाते हैं।
Wombo app क्या है ? इसे कैसे यूज करें
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित यह एप लाखों लोगों के द्वारा इस्तेमाल की जा रही है और यूजर्स का इसे बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है एवं प्ले स्टोर पर wombo app को 4.1 की रेटिंग प्राप्त है सरल होने की वजह से बहुत से लोग इस एप को डाउनलोड कर रहे हैं और इस्तेमाल भी कर रहे हैं ।
Wombo App क्या है?
Wombo एक lip sync videos बनाने वाली एप है यहां आप एक सेल्फी की हेल्प से लिप् सिंक वीडियो को बना सकते हैं इसके अलावा आप अपने मोबाइल की गैलरी में मौजूद अन्य सेल्फी या फ़ोटो को इसमें यूज कर सकते हैं यह एप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट का उपयोग करते हुए आपकी सेल्फी को एक गाते गुनगुनाते हुए वीडियो में तब्दील कर सकते हैं।
यह एप लेटेस्ट AI का यूज करती है एवं सेल्फी को गाना गाते हुए फेस में चेंज कर देती है इसका AI बहुत ही पावरफुल है जो वीडियो को बहुत ही बढ़िया क्वालिटी में बनाता है इसके अलावा यहां आपको एक साथ दो सेल्फी को जोड़कर duat सांग बनाने का मौका भी मिलता है।
Wombo app कैसे डाउनलोड करें
यदि आप इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं एप को कैसे डाउनलोड करते हैं इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप1 सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें
स्टेप2 प्ले स्टोर में wombo लिखकर सर्च करें
स्टेप3 wombo को सर्च करने पर इसके नीचे आपको इनस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करना है
स्टेप4 कुछ ही समय मे यह एप आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगी
स्टेप5 इंस्टॉल होने के बाद आप इसे ओपन कर डायरेक्ट उपयोग कर सकते हैं।
एक बार एप को डाउनलोड कर आप इसे अपने मोबाइल में कभी भी यूज कर सकते हैं हालांकि यह एप उपयोग करने में काफी आसान है लेकिन कई नए यूजर को समझ मे नही आता है कि wombo कैसे इस्तेमाल किया जाता है यदि आप wombo एप को चलाना सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पॉइंट को फॉलो करें।
Wombo AI App कैसे यूज करें?
इस एप को यदि आप डाउनलोड कर चुके हैं तो इसे आप पहले ओपन कर उपयोग कर सकते हैं इसमे यूज करने के लिए आप डाइरैक्ट कैमरे का इस्तेमाल कर फोटो क्लिक कर सकते हैं या आप अपनी gallery मे मौजूद किसी फोटो को यूज कर सकते हैं एवं उस फोटो से lipsync video बना सकते है
• एप को ओपन करने पर आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देता है।
• आपको नीचे दिखाई दे रहे इमेज के आइकॉन पर क्लिक करना है
• इमेज को सिलैक्ट करने के लिए आपको यहाँ दो ऑप्शन मिलते हैं जिसमे आप पहले नंबर पर डाइरैक्ट कैमरा ओपन कर सेलफ़ी ले सकते हैं या कैमरा बैक कर सामने खड़े किसी व्यक्ति की फोटो के सकते हैं या दूसरे नंबर पर आप अपने मोबाइल की gallery मे मौजूद फोटो को यूज कर सकते हैं।
• फोटो को एड करने के बाद आप किसी सॉन्ग को सिलैक्ट कर w के आइकॉन पर क्लिक करें
• अब आप देखेंगे की कुछ ही देर मे आपका lipsync सॉन्ग बनकर तैयार हो जाएगा इसमे बीच मे एड भी आता है इसे आपको स्किप करना होगा।
Wombo AI App मे duat song कैसे बनाएँ
यदि आप इस एप के माध्यम से duat सॉन्ग को बनाना चाहते हैं तो इसके लिए भी इस एप मे ऑप्शन दिया गया है यहाँ आपको बस ऐसा सॉन्ग सिलैक्ट करना है जो duat के लिए हो और आप इस प्रकार से दो लोगों की सेलफ़ी को जोड़कर lipsync सॉन्ग बना सकते हैं।
• सबसे पहले duat सॉन्ग को सिलैक्ट करें
• अब आप यहाँ दो सेलफ़ी को एड करें
• इसके बाद create duat पर क्लिक करें
क्या wombo AI app free एप है
कई लोग इस एप को इस्तेमाल करने से पहले यह सोचते हैं कि wombo एप कितने का है? लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरह फ्री है एवं सभी एंड्राइड यूजर इस एप को निशुल्क उपयोग कर सकते हैं ।
Wombo App पर Video को कैसे Download करें
Wombo एप पर जब आप एक क्रिएटिव विडियो या lipsync विडियो को बनाकर डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ आपको विडियो के नीचे सेव का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक कर आप विडियो को सेव कर सकते हैं। लेकिन कई बार यहाँ यह सेव का ऑप्शन काम नहीं करता है इससे कई लोगों को विडियो को डाउनलोड करने मे समस्या होती है लेकिन यदि आप यहाँ बनाए गए विडियो को डाउनलोड करना चाहते तो इसके लिए आप अपने मोबाइल मे screen recorder का उपयोग कर सकते हैं।
Wombo app कैसे work करती है
यह एक पॉवरफुल AI पर आधारित मोबाइल एप है जो किसी भी सेल्फी को लिपसिंक करते हुए वीडियो में चेंज कर देता है मतलब आप अपने मोबाइल की गैलरी में मौजूद किसी भी सेल्फी या ऐसी फ़ोटो जिसमे फेस क्लियर दिख रहा हो उसे इसमे यूज कर सकते हैं यह एप फ़ोटो में दिख रहे फेस को अच्छी तरह से स्कैन करती है और उसमें लिप्स को सांग के अकोर्डिंग मूवमेंट प्रदान करती है जिससे ऐसा लगता है कि व्यक्ति स्वयं उस गाने को गा रहा है। इस एप का काम करने का तरीका काफी अच्छा है इसलिए यह लोगों को भी खूब पसंद आ रही है।
क्या wombo एप सुरक्षित एप है
बहुत से लोगों को जब पता चलता है कि यह एप फ्री में मौजूद है तो लोगों को लगता है कि कोई एप फ्री में इतने अच्छे फीचर क्यों दे रही है और उनके मन मे यह सवाल उठता है कि क्या यह एप सुरक्षित है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यह एप पूरी तरह सुरक्षित एप है और इसलिए इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर जगह दी गई है अतः आप निश्चिंत होकर इस एप को यूज कर सकते हैं।
क्या wombo app data की चोरी करती है
वोम्बो एप को यूज करने के लिए जब आप इस एप को अपने मोबाइल फोन मे इन्स्टाल करते हैं तो यह एप कुछ पर्मिशन को allow करने के लिए कहता है इससे बहुत लोगों से लगता है कि क्या यह एप data कि चोरी करता है? यदि आप इसे इन्स्टाल करते हैं तो आपको पर्मिशन देना होता है एवं यह एप सभी पर्मिशन देने के बाद ही ओपन होती है यह एप आपके डाटा को एक्सैस कर सकती है लेकिन अभी तक डाटा चोरी का कोई मामला सामने नहीं आया है।
Pros and Cons
इंटरनेट पर मौजूद यह एप हमारे मनोरंजन के लिए है लेकिन इसकी कुछ बाते कई यूजर्स को अच्छी लगती है कुछ इसमे कमियाँ भी है आइये इसके बारे मे समझते हैं।
Pros
• इस एप मे हाइ पावर AI का प्रयोग किया गया है जिससे अच्छी तरह से lipsync सॉन्ग का विडियो बनता है।
• इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सिम्पल है जिससे नया यूजर भी आसानी से इस एप को चला सकता है
• इस एप मे इनबिल्ट सॉन्ग दिये गए हैं जिसे आप डाइरैक्ट यूज कर सकते हैं
• यह एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है इसलिए आप इसे सुरक्षित कन्सिडर कर सकते हैं।