क्या आप यह बात जानते हैं Image Photos sell कर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ? जी हाँ इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे मे कई Ideas आपको मिल जाते हैं लेकिन अक्सर लोगों मे photos क्लिक करने का शौक देखने को मिलता है और वे अपने इस हुनर का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं और वो भी अपने द्वारा खींची गई फोटोस को ऑनलाइन सेल कर तो चलिये इसके बारे मे डीटेल मे समझते हैं।
Photography कर कई लोगों का शौक होता है और इसके चलते बहुत से लोग अपने camera से कई photos क्लिक करके अपने computer मे रखते हैं लेकिन जब फोटोग्राफी कर पैसे कमाने की बात आती है समान्यतः सभी ज़्यादातर function मे photo खींचकर पैसे कमाने के बारे मे सोचते हैं लेकिन इसके विपरीत आप अपने केमरे से खींची फोटोस को ऑनलाइन सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं
Image Photos sell कर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ
यदि आपको फोटोग्राफी करने का थोड़ा बहुत शौक है तो आप ऑनलाइन अपने फोटोस को कई प्रकार से बेच कर पैसे कमा सकते हैं और ऑनलाइन फोटो सेल कर आप अच्छे पैसे कमा भी सकते हैं लेकिन यदि आप अपनी फोटोस को सही तरीके से और सही जगह पर बेचते हैं तो आप पैसे भी कमा सकते हैं।
आप मे से बहुत से लोगों के पास कई प्रकार की फोटोस अपने कम्प्युटर या लैपटाप मे पड़ी होगी जो कुछ समय आपके कम्प्युटर मे रखने के बाद आप डिलीट कर देते हैं लेकिन इस प्रकार की फोटोस को यदि कोई अच्छे दामो मे खरीद ले तो आपकी मेहनत का आपको पैसा भी मिल जाता है।
Online Photos Images कैसे सेल करें?
आप यदि अपने द्वारा खींची गई फोटोस को ऑनलाइन सेल करना चाहते हैं तो इसके लिए कई तरीके हैं जहां से आप फोटोस को सही जगह बेचकर अच्छे पैसे earn कर सकते हैं लेकिन बस आपको इस बात का ख्याल रखना है की आपके द्वारा क्लिक की गई photos Images हाइ क्वालिटी की हो और साथ ही ओरिजनल फोटो होना चाहिए।
यदि आप सोच रहे हैं की आप गूगल से फोटोस download करके सेल कर दें तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। क्योंकि गूगल मे उपलब्ध photos पहले से ही किसी न किसी के द्वारा अपलोड की गई होती है और इस प्रकार की images का copyright उनके ओनर के पास होता है और बिना किसी पर्मिशन के किसी की फोटोस ऑनलाइन use नहीं कर सकते हैं।
चलिये अब हम समझते हैं हम अपने द्वारा खींची गई फोटोस को कहाँ सेल कर सकते हैं
1. अपनी खुद की वैबसाइट बनाएँ
यह ऑनलाइन फोटोस images सेल करने का बहुत ही प्रोफेशनल तरीका है आप अपनी खुद की वैबसाइट बना सकते हैं और वहाँ आप विभिन्न प्रकार की कैटेगरी वाइस फोटोस share कर सकते हैं और वहाँ गूगल एडसेंस का एड लगा सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं लेकिन यदि आप एक फुल टाइम फोटोफ़्रफर हैं तो यह आपके लिए सही होगा। लेकिन यदि आप कभी कभी फोटोस क्लिक करते हैं या कुछ ही फोटोस का कलेक्शन है आपके पास जिसे आप सेल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप थर्ड पार्टी वैबसाइट का सहारा ले सकते हैं
2. Photo selling website पर सेल करना
Internet पर कई website है जिसके माध्यम से आप अपने द्वारा खींची गई photos images को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं और ये वैबसाइट जब आपकी फोटोस सेल करती हैं तो आपकी कमाई का कुछ परसेंट कमीशन के रूप मे ले लेती हैं और बाकी आपके अकाउंट मे दे दी जाती है।
Online photos images किस website पर sell करें
समान्यतः ऑनलाइन photos images sell करने के लिए कई प्रकार की website available है जहां आप फोटोस को upload कर सेल कर सकते हैं इसके अंतर्गत मुख्यतः निम्न वैबसाइट है जहां आप फोटोस को सेल कर सकते हैं
- shutterstock
- imagesbazaar
- gettyimages
- dreamstime
- istockphoto
- Adobe Stock
- 500px
- Stocksy
- Can Stock Photo
- FreeDigitalPhotos.net
Online किस प्रकार की photos images सेल कर सकते हैं
यदि आप ऑनलाइन फोटोस सेल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना है की फोटो किस प्रकार की होना चाहिए क्योंकि आप जिन वैबसाइट पर photos सेल करने के लिए अपलोड करते हैं तो वहाँ आपकी photos review के लिए जाती है और फोटो quality full होने पर और website के अनुसार बेचने लायक होने पर ही अप्रूव होती है।
फोटो अप्रूव हो इसके लिए जरूरी है की फोटो इमेज हाइ क्वालिटी की हो इसके अलावा आपकी फोटो ओरिजनल होना चाहिए ऐसा नहीं की आप किसी ओर जगह इमेज कॉपी कर लें। फोटोस आप किसी भी कैटेगरी की ले सकते हैं जैसे nature, animal, god, culture related, festival related आदि।
Photo image sell कर कितने रुपए कमा सकते हैं
जब भी आप किसी कैटेगरी मे फोटोग्राफी करते हैं तब आप यह सोचते होंगे की आपको images या photos सेल करके कितना फायदा होगा तो आपकी जानकरी के लिए बता दें जब आप फोटो किसी वैबसाइट पर selling के लिए upload करते हैं तो उस इमेज का price वह वैबसाइट तय करती है और समान्यतः आपको एक फोटो के 40-100 dollar तक मिल सकते हैं।
इसके अलावा आपकी फोटो की कमाई का कुछ परसेंट ये वैबसाइट रखती है और ज्यादातर वैबसाइट मे 20 प्रतिशत कमीशन के रूप मे काटा जाता है इसके अलावा यदि आप सही दाम मे फोटोस बेचना चाहते हैं तो सभी वैबसाइट को चेक करें जहां आपको अच्छा प्राइज़ मिलता है आप वहीं selling करें।
किसी website पर Images photos sell कैसे करें
यदि आप किसी वैबसाइट पर अपनी image sell करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले उस वैबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है और अकाउंट बनाने के लिए आपको signup का ऑप्शन मिल जाता है। यहाँ हम Adobe stock पर image सेल करने के बारे मे जानेंगे
Step 1. सबसे पहले आप Adobe stock contrebutor page पर जाएँ और इस पर join button पर क्लिक करें
Step 2. अब आपके सामने एक form ओपन होगा जहाँ आप जरूरी details डालकर अपनी प्रोफ़ाइल create कर signup करें
Step 3. अब आपके द्वारा डाले गए ईमेल एड्रैस पर adobe की ओर से एक मेल आएगा जहां दी गई लिंक पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक इसके कुछ terms and conditions आएंगे जिसे आपको पढ़कर आगे बढ़ना है।
Step 4. अब आपके कंटैंट अपलोड करने का ऑप्शन आयेगा जहां आप अपनी image को अपलोड कर सकते हैं
Step 5. एक फोटो अपलोड करने से पहले आप इन चीजों को समझें कुछ इस प्रकार से आपकी फोटो की डिटेल्स होना चलिये इस प्रकार से आप फोटो बेचने के लिए इस वैबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं
Step 6. अब आपको अपना पेमेंट प्राप्त करने के लिए अपने प्रोफ़ाइल पर जाकर सही इन्फॉर्मेशन डालना होगा जिससे फोटो पर मिलने वाला प्रॉफ़िट आपको प्राप्त हो सके।
इस प्रकार से यदि आप किसी अन्य प्रकार की website का इस्तेमाल भी कर सकते हैं हमने आपको यहाँ उदाहरण के लिए एक वैबसाइट की डिटेल्स बता दी है इसी प्रकार से आप अन्य किसी वैबसाइट मे अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपनी फोटोस आदि को सेल कर सकते हैं।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे Image Photos sell कर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ इस प्रकार से यदि आपके पास फोटोस क्लिक करने का हुनर है और आपको outdoor मे केमरे से फोटोशूट करना पसंद है तो आप अपने इस शौक से income भी जनरेट कर सकते हैं।