आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे Intro maker app से watermark कैसे हटाएँ? क्या आप भी अपने youtube video का Intro बनाने के लिए किसी application का उपयोग करते हैं तो आप Intro maker app के बारे मे जरूर जानते होंगे इस एप का इस्तेमाल कर आप अपने यूट्यूब चेनल से रिलेटेड बेहतरीन Intro बना सकते हैं लेकिन आप जब इस एप की मदद से फ्री मे Intro बनाते हैं तो आपको उसमे watermark या Intro maker का logo देखने को मिलता है जिससे हमारा Intro प्रोफेशनल नहीं लगता है।
यदि आप intro बनाने के लिए intro maker app का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा इसके फ्री वर्शन मे हमे कई प्रकार के intro बनाने का ऑप्शन तो मिलता है लेकिन इसके साथ ही हमे इसमे watermark भी देखने को मिलता है आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे कैसे आप Intro maker का watermark हटा सकते हैं? और बिना watermark के कैसे intro बनाते हैं? चलिये इस बारे मे डीटेल मे समझते हैं।
Intro maker app से Watermark कैसे हटाएँ?
कई लोग आजकल अपना यूट्यूब चेनल बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन किसी भी यूट्यूब चेनल को सफलता पूर्वक चलाने के लिए उसमे अच्छे कंटैंट के साथ प्रोफेशनल विडियो भी होना चाहिए और इसके लिए आपके विडियो मे एक शानदार Intro भी होना चाहिए और इस प्रकार के Intro आप बड़ी ही आसानी के साथ अपने मोबाइल से ही फ्री मे बना सकते हैं और इसके लिए आप Intro maker app का इस्तेमाल कर सकते हैं
जब आप Intro maker app की help से Intro क्रिएट करते हैं तो उसमे आपको app के logo का watermark देखने को मिलता है जो की किसी विडियो मे अच्छा नहीं लगता है और यदि आप बिना watermark के intro बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस एप का paid version लेना पड़ता है लेकिन आज हम नीचे दिये गए tricks की मदद से जानेंगे की Intro maker का logo फ्री मे कैसे हटाएँ? यदि आप इस trick को समझना चाहते हैं तो नीचे दिये गए point को follow करें।
• सबसे पहले आप गूगल Play store से Intro maker app को install करें
• इसके बाद जब आप इस पर किसी Intro को बनाएँगे तो आपको यहाँ watermark देखने को मिलेगा
• Watermark हटाने के लिए आप अपने mobile की setting पर जाएँ
• अब आप setting के अंदर app के option पर click करें
• app के अंदर आपको app manager या manage app का option मिलेगा उस पर आप click करें
• अब आप यहाँ Intro maker app search कर उस पर क्लिक करें
• इसके बाद आप storage के option पर क्लिक करें
• अब आप नीचे दिखाई दे रहे clear data के option पर click करें
• अब आप अपने मोबाइल मे home पेज पर आ जाएँ और पुनः Intro maker ओपन करें और किसी भी एक intro को बनाने के लिए select करें
• अब आप नीचे कोने मे दिख रहे watermark या logo के option पर क्लिक करें
• अब आपके option दिखाई देगा Go review का जहां से आप rating व review देकर इस एप का बिना watermark वाला वर्शन फ्री मे use कर सकेंगे
• इसके बाद आप play store के option को सिलैक्ट करें
• अब आप इस एप को star देकर एक review दें अपने हिसाब से
• अब आप ऊपर की ओर दिख रहे पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें
• इसके बाद जब आप पुनः किसी intro को सिलैक्ट करेंगे तो आप देखेंगे की आपको watermark नहीं दिखाई देगा और इस प्रकार से आप बिना watermark वाला intro download भी कर सकते हैं।
इस प्रकार आप ऊपर दिये गए steps को follow कर intro maker app के watermark को फ्री मे भी हटा सकते हैं और जैसा की आप जानते ही होंगे इस एप मे आपको कई प्रकार के intro बनाने का ऑप्शन मिलता और अब आप इस trick से watermark भी हटा सकते हैं एवं एक प्रोफेशनल intro बना सकते हैं।
उपरोक्त दी गई जानकारी से आप समझ ही गए होंगे Intro maker app से watermark कैसे हटाएँ? एक सफल यूट्यूब मे intro एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है इसकी मदद से आपके चेनल मे पब्लिश विडियो थोड़ा सा प्रोफेशनल लगता है लेकिन एक प्रोफेशनल इंटरों बनाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है और एसे मे Intromaker app बहुत ही उपयोगी है जहां से आप Intro बना सकते हैं और अब हमने आपको Intromaker app का watermark हटाने की trick के बारे मे भी जानकरी दे चुके हैं और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.