Jio Caller Tune कैसे हटाएँ | Remove Jio Caller tune

आज हम जानेंगे अपने मोबाइल से Jio Caller Tune कैसे हटाएँ? यदि आप एक जियो user हैं तो आप जानते होंगे Relience jio अपने users को free caller tune की सुविधा देता है इस फैसिलिटी के अंतर्गत जियो की sim का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति अपने मनपसंद song को अपनी caller tune बना सकता है। Jio मे caller tune set करने के लिए आपको jio sawn app का इस्तेमाल करना होता है और इस एप मे उपस्थित म्यूजिक को आप अपनी caller tune बना सकते हैं। 

 
Jio की ओर से फ्री मे caller tune होने से बहुत से लोग कई प्रकार के songs को अपनी caller tune बनाते हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो jio की caller tune को हटाना चाहते हैं और अपने मोबाइल मे caller tune की जगह simple ringtone लगाना चाहते हैं तो चलिये समझते हैं jio caller tune 2020 मे कैसे हटा सकते हैं? इस प्रोसैस को समझने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें यहाँ आपको पूरी जानकरी step by step दी जाएगी।
 
Jio Caller Tune कैसे हटाएँ
 

Jio Caller Tune कैसे हटाएँ 

 
कई लोग ऐसे हैं जो शुरुआत मे तो अपने मोबाइल मे caller tune के रूप मे अच्छे सॉन्ग लगा लेते हैं लेकिन कुछ समय बाद वे इस सॉन्ग को हटाना चाहते हैं या बहुत से लोग अपने मोबाइल नंबर को प्रोफेशनल रखना चाहते हैं और किसी प्रकार की कोई caller tune नहीं रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नंबर से जियो की इस सुविधा को deactivate कर सकते हैं और caller tune को simple ringtone मे बदल सकते हैं। 
 
चलिये उन मेथड के बारे मे जानते हैं जिसकी मदद से हम jio caller tune हटा सकते हैं jio tune को हटाने के लिए हम कुछ Method के बारे मे जानेंगे जिसमे मे से आप किसी भी एक मेथड का उपयोग कर सकते हैं। 
 

Method 1. SMS के माध्यम से 

 
यदि आप अपने jio के नंबर पर लगी caller tune को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आप text messege कर सकते हैं और एक सिम्पल से प्रोसैस की मदद से आप caller tune को हटा सकते हैं।
 
• सबसे पहले आप अपने mobile मे text मेसेज को ओपन करें 
 
• अब आप अपने जियो के नंबर से STOP लिखकर 56789 पर भेज दें 
 

 

 
• इसके बाद आपके पास एक मेसेज आएगा जहां आप कन्फ़र्म करने के लिए फिर से 1 लिखकर reply करें 
 

 

 
• इसके बाद आपकी caller tune deactivate हो जाएगी 
 
• इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी के साथ केवल एक sms भेजकर caller tune हटा सकते हैं 
 

Method 2. Simple Call करके 

 

 

इस मेथड का इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं इसमे आपको call करना है और कुछ निर्देश को फॉलो करना है जिससे आप अपने caller tune को रिमूव कर सकते हैं। 
 

 

• सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे dial pad खोलें जहां से आप फोन करते हैं
• इसके बाद आपको 155223 पर कॉल करना है यह jio caller tune service का नंबर है
• इस पर call करने के बाद आपको कुछ निर्देशित नंबर को दबाना है और आप अपनी caller tune को deactivate कर सकते हैं।
• यह प्रोसैस भी काफी ज्यादा आसान है अपने जियो नंबर से dialer tone बंद करने के लिए

Method 3. My Jio app से

यह तरीका भी आप जियो की कॉलर ट्यून को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अंतर्गत आपको बस jio aap की आवश्यकता होती है।
• सबसे पहले आप अपने फोन मे my jio app ओपन करें
• ऊपर दिये गए थ्री line वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
• अब आप jio tunes के ऑप्शन को क्लिक करें
• यहाँ आप my subscribtion के ऑप्शन पर क्लिक करें
• इसके बाद आप deactivate jio tune पर क्लिक करें
• एक बार confirm करने के बाद आपकी jio caller tune deactivate हो जाएगी
• इस प्रकार से आप मोबाइल एप की मदद से jio की caller tune हटा सकते हैं।
इस प्रकार से आप उपरोक्त दिये गए तीनों तरीके से अपने जियो के mobile नंबर पर लगी caller tune को deactivate कर सकते हैं हटा सकते हैं। इसमे से आप किसी भी एक स्टेप का इस्तेमाल अपनी सौलियत के अनुसार कर सकते हैं।

 

अब आप समझ ही गए होंगे Jio Caller Tune कैसे हटाएँ? कई लोग ऐसे हैं जो अपने मोबाइल नंबर मे किसी प्रकार की डाइलर टोन या caller tune रखना पसंद नहीं करते हैं या जो callertune लगी हुयी है उसे हटाना चाहते हैं तो यहाँ बताई गयी steps को follow कर आसानी के साथ यह काम कर सकते हैं जियो के पहले callertune लगवाने के लिए कंपनी वाले आपसे पैसे चार्ज करते थे लेकिन इसे jio ने बिलकुल फ्री कर दिया इसके बाद यह caller tune काफी कॉमन हो गया जो सभी को पसंद नहीं आता है ऐसे मे आप अपनी caller tune कभी भी हटा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top