Jio Phone में Youtube Video Download कैसे करें

क्या आप जानते हैं Jio Phone में Youtube Video Download कैसे करें यदि आप भी आप भी एक Jio Phone User है तो आपने अपने jio Phone मे Youtube जरूर इस्तेमाल किया होगा आप youtube के माध्यम से Online Video तो देखते ही होंगे लेकिन आपके मन मे यह सवाल जरूर आता होगा कि Jio Phone मे youtube video कैसे download करें

आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे कि कैसे हम अपने jio phone youtube video को download कर सकते हैं और ऑनलाइन देखने के साथ साथ video को offline भी देख सकते हैं हालाकि यदि आप jio phone मे दी गई youtube app मे video को download करते हैं तो आप इसे Gallary मे save नही कर सकते और न ही share कर सकते हैं इसे केवल youtube app पर ही देख सकते हैं।

Jio Phone में Youtube Video Download कैसे करें

 

Jio Phone में Youtube Video Download कैसे करते हैं Full detail Hindi 

Jio Phone का use तो आज के time मे बहुत से लोगो द्वारा किया जाता है और यह आज भी लोगो कि पसंद बना हुआ है और ऐसा भी क्यों न यह 1500 रुपए कि कीमत मे एक smart phone का मजा देता है हालाकि इसमे किसी smart phone जैसी बड़ी और touch screen वाली Display नही है लेकिन इसमे आपको WhatsApp और Youtube जैसी App चलाने कि सुविधा मिलती है।

Internet से Online video देखना तो लगभग सभी को पसंद होता है और Online video देखने के लिए सबसे बढ़िया Platform youtube है और कुछ लोग Movies के इतने शौकीन होते हैं कि वे अक्सर movies या ache videos को download कर लेते है और उन्हे फिर कभी दोबारा देखते हैं जिससे Internet data कि बचत तो होती ही है और net pack खत्म होने पर Offline Movie देखने का मजा भी मिल जाता है।

यदि आप youtube पर video download करते हैं तो आप उस video को only उसी mobile मे देख सकते हैं क्योंकि वह video youtube मे Offline के लिए save हो जाता है इसलिए आप इसे दिये गए tips के अनुसार अपने मोबाइल के Gallary मे save कर सकते हैं जिससे की आप इस video को कभी भी और किसी भी Device मे देख सकते हैं और किसी के साथ share it या Bluetooth के माध्यम से Share भी कर सकते हैं।  इसलिए आज हम जानेंगे कि कैसे हम अपने Jio Phone से youtube video को Gallary मे download कर सकते हैं? How to download Youtube video in Jio Phone? इसके लिए आपको बहुत ही सिम्पल Trick का use करना है जिसकी मदद से आप youtube video को jio phone से download कर सकते हैं।

Jio Phone से Youtube
Video Download करने की Trick

इस trick को करने के लिए आपको कुछ steps को follow करना है जिससे आप अपने jio phone मे youtube video Download कर सकते हैं।

Step1. सबसे पहले अपने Jio Phone मे Internet चालू करें

Step2. अब Browser की मदद से youtube सर्च करें

Step3. अब जिस भी video को Download करना है उस Video को Search करें

Step4. विडियो play होने पर सबसे ऊपर जहां Link होता है उसे click करें

Step5. अब आपको ऊपर दिये URL मे changes करना है

 

Jio Phone में Youtube Video Download कैसे करें

 

Step6. आपको लिंक मे https://m.youtube दिखाई देगा जहां m. की जगह आप ss लिखकर ok करना है

 

Jio Phone में Youtube Video Download कैसे करें

 

Step7. इसके बाद आपके सामने नही Website होगी जहां से आप उस video को download कर सकते हैं।

Step8. Downloading से पहले आप Quality select करें।

Step9. इसके बाद आप अपनी मन पसंद Quality मे video को download कर सकते हैं

Step10. Download होने के बाद आप इस video को अपने Mobile Gallary मे चला सकते है और share
भी कर सकते हैं।

दोस्तो इस प्रकार से आप ऊपर दी गयी step को फॉलो कर सकते हैं और आपको simply अपने Jio Phone मे Browser की मदद से Youtube Open करना है और video को Play करना है और जहां video का लिंक होता है उस पर click करना है और link मे दिखाई दे रहे m. की जगह पर ss लिखना है जिससे एक नया पेज Open होगा जहां से video की Quality select कर इसे आप आसानी से download कर सकते हैं।

इस Trick से आप आसानी से अपने Jio Phone मे youtube video को Downlaod कर सकते हैं और अपने mobile मे gallery मे Play कर सकते हैं। इन आसान steps की मदद से आप समझ ही गए होंगे कि Jio Phone में Youtube Video Download कैसे किया जाता है।

उम्मीद है दोस्तो यह जानकारी जिसमे हमने जाना Jio Phone में Youtube Video Download कैसे करें आपको पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल है या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट जरूर करें और अपनी राय दें।   

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top