क्या आप भी जानना चाहते हैं JIO का Tower कैसे लगवाएँ? How to Install Jio Tower in Hindi? यदि आप अपने एरिया मे Reliance jio का Tower लगवाना चाहते हैं आपके पास घर की छत पर या प्लॉट पर जगह खाली है और आसपास Jio का tower नही है तो आप भी Officially तरीके से अपनी जगह पर jio का टावर लगवा सकते हैं। Jio का Tower Official तरीके से लगवाने के लिए आपको किसी एजेंट की जरूरत नहीं है आप Directly company से contact कर Jio का Tower आसानी से लगवा सकते हैं और इस टावर लगवाने की प्रोसैस मे आपको किसी को कोई कमीशन देने की जरूरत भी नही है।
JIO का Tower कैसे लगवाएँ Official तरीका 2020
Jio का Tower लगवाने की Process मे हम यहाँ बिलकुल सही तरीके के बारे मे जानेंगे यदि आप officially jio की website पर जाकर Jio Tower Installation के लिए Apply करते हैं तो आप किसी भी तरह के Frod होने से बच सकते हैं।
Jio कि बात करें तो यह company 5 सितंबर 2016 को Officially Launch हुयी थी और 31 दिसंबर 2019 तक यह भारत कि Largest Mobile Network Operator company बन गयी इसके अच्छी services और Plans के चलते यह company ने जबरजस्त Growth किया लेकिन आज भी कई क्षेत्र मे इसके Tower के Installation का कार्य बेहतरीन सेवा के लिए किया जा रहा हैं।
आप सभी जानते हैं Tower लगवाने के नाम पर कई प्रकार से लोगो से ठगी की जाती है और उनसे frod तरीके से पैसे भी लिए जाते हैं लेकिन यदि आप Officially Website के माध्यम से Direct Jio Tower के लिए Apply करते हैं तो आपको इसमे कोई भी पैसा नही देना होगा और आप Jio Tower Install करवा के पैसे कमा सकते हैं।
Jio Tower लगवाने की Process Jio Tower Installation Process Hindi
अब हम कुछ महत्वपूर्ण Process के बारे मे जानेंगे जिसकी मदद से आप Jio की Official Website से Jio Tower के लिए Apply कर सकते हैं।
■ सबसे पहले आप अपने Browser की मदद से
Jio.com Open करें
■ अब आप Website को Scroll Down करें और सबसे नीचे जाएँ और Jio Network Program पर क्लिक करें
■ अब आप select करें कि किस जगह आप Tower लगवाना चाहते हैं Plot/Land या Building पर
■ Select करने के बाद Process पर Click करें
■ इसके बाद Jio आपकी Location check करने के लिए आपकी Permission माँगेगा यदि आप जहां है उसी जगह को टावर के लिए देना चाहते हैं तो Notification Allow करें या आप अपने area का पिन नंबर डालें।
■ अब आपके सामने select Area का Map आ जाएगा जहां से आप अपने Plot पर Pointer को ले जाएँ जहां आप Tower लगवाना चाहते हैं और Ok करें
■ इसके बाद आप अपना Mobile Number डालें और Generate OTP पर click करें
■ अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे आप डालकर Ok करें
■ अब आपके सामने कुछ detail भरने के लिए Options आएंगे जिसे भरकर आप next पर click करें
■ अब आप अपनी जमीन कि Details को भरकर Confirm पर click करें इसके बाद आपके सामने succsessfull का Notification आ जाएगा
■ अब आप अंत मे Done पर click करें
इस प्रकार से आप Jio के Official Website पर जाकर Apply कर सकते है और Jio Mobile Tower के लिए Apply कर सकते हैं। Tower लगवाने के लिए आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उस स्थान पर company की Team निरीक्षण करती है और Deside करती है की जगह Tower लगवाने हेतु सही है या नहीं।
इस प्रकार से आप ऊपर दी गई steps के माध्यम से जान सकते हैं की Jio का Tower लगवाने का genuine तरीका क्या है?
Jio का Tower लगवाने के लिए दस्तावेज़
अब यदि आप ने मन बना लिया है की आप भी अपने Plot, Landmark, या घर की छत पर jio का Tower लगवाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपको किस प्रकार के दस्तावेज़ लगाने होंगे वैसे तो इसकी जानकारी आपको जांच करता team द्वारा दी जाएगी फिर भी कुछ आवश्यक Document के बारे मे आपको पता होना चाहिए।
✦ आपका Indian होना जरूरी है
✦ आपके पास आपकी भूमि के Papers होने चाहिए
✦ आपके पास Identity Card जैसे Pan Card, Aaadhar Card आदि होना चाहिए
✦ यदि आप Building पर Tower Install करवाना चाहते हैं तो उसके Sefty के Papers होने चाहिए बिल्डिंग ज्यादा पुरानी न हो
✦ आप जिस Area मे Tower लगवाना चाहते हैं उस Area का NOC मतलब किसी को कोई Objection नही होना चाहिए।
Jio Tower के प्रकार
समान्यतः jio Tower दो प्रकार से लगाए जाते हैं एक होता है छोटा Small Tower जहां आपको कम जगह कि आवश्यकता होती है जिसमे लगभग 500 स्क्वेयर फीट कि मांग होती है इस प्रकार के Tower को आप अपने छत पर इन्स्टाल करवा सकते हैं इन tower के installation मे किराया थोड़ा कम मिलता है।
दूसरे होते हैं बड़े Big Tower जिन्हे इन्स्टाल करने के लिए बड़े Landmark कि आवश्यकता होती है इस प्रकार के Tower को आप अपने Plot या Landmark मे Install करवा सकते हैं इन Tower से मिलने वाला Rent भी अधिक होता है।
इस प्रकार आप समझ गए होंगे कि JIO का Tower कैसे लगवाएँ यदि आपको फिर भी जानकारी लेना हो तो आप इसकी Official Website को भी Visit कर सकते हैं, और आपको एक बात का ख्याल रखना है जब भी यदि आप ऑनलाइन Apply करते हैं और यदि आपके Area को visit करने यदि कोई Team आती है तो आपको उन्हे किसी प्रकार का कोई पैसा नही देना है क्यूकी Officially Tower Installation मे किसी प्रकार का कोई खर्चा नही लगता है।
उम्मीद है दोस्तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी जिसमे हमने Jio Tower Installation कि Full Process और सही तरीके के बारे मे जाना यह आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं और यदि आपका कोई सुझाव है तो आप comment जरूर करें।