इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Josh Video Download कैसे करें? इंटरनेट पर आज के समय मे कई ऐसे शॉर्ट विडियो मेकिंग प्लैटफ़ार्म मौजूद है जिसका इस्तेमाल कई यूजर्स मनोरंजन के लिए करते हैं Josh App भी इसी प्रकार का एक प्लैटफ़ार्म है जहां कई प्रकार के शॉर्ट विडियो मौजूद है इस प्लैटफ़ार्म को मोबाइल एप के रूप मे उपयोग कर आप विडियो अपलोड कर सकते हैं एवं यहाँ मौजूद अन्य विडियो को मनोरंजन के लिए देख सकते हैं।
जोश एक शॉर्ट विडियो मेकिंग एप है जो विडियो बनाने के लिए यूजर को कई प्रकार के फीचर्स प्रोवाइड करती है यहाँ कई यूजर शॉर्ट विडियो शेयर कर पॉपुलर हो चुके और बहुत से यूजर यहाँ मौजूद विडियो कंटैंट को देखना पसंद भी करते हैं यदि आप जोश एप पर मौजूद विडियो को देखना पसंद करते हैं तो आपने देखा होगा यहाँ आप केवल ऑनलाइन विडियो देख सकते हैं इसके अतिरिक्त यदि आप अपने मोबाइल मे josh video save करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यहाँ जानकारी दी जा रही है।
Josh Video Download कैसे करें
कई यूजर्स जोश एप को अपने मोबाइल पर इन्स्टाल किए हुये हैं और यहाँ अपलोड किए जाने वाले विडियो को ऑनलाइन देखते भी हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है की यहाँ मौजूद कोई विडियो यूजर को अत्यधिक पसंद आ जाता है जिसे यूजर सीधे अपने मोबाइल या कम्प्युटर मे डाउनलोड करने के बारे मे सोचता है लेकिन डाउनलोड का ऑप्शन न होने के कारण यूजर को निराशा होती है।
इस लिए इस पोस्ट मे हम इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं इस पोस्ट मे हम आपको बताएँगे की आप कैसे एक ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल कर Josh video free download कर सकते हैं आइये जानते हैं आप कैसे इस टूल को अपने मोबाइल व कम्प्युटर मे इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ हम हर प्रकार के डिवाइस के लिए इस ट्रिक को समझेंगे।
Mobile यूजर के लिए
यदि आप स्मार्ट फोन यूजर हैं और android या आईओएस डिवाइस का इस्तेमाल कर जोश एप को उपयोग करते हैं तो यहाँ दी गई स्टेप के मदद से जोश विडियो को अपने मोबाइल फोन की gallery मे सेव कर सकते हैं।
Step 1. जोश एप को ओपन कर उस विडियो के लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
Step 2. Android यूजर प्ले स्टोर व आईओएस यूजर apple app stor की हेल्प से josh video downloader app को सर्च करें
Step 3. प्ले स्टोर पर मौजूद एप को डाउनलोड कर ओपन करें
Step 4. एप को ओपन करने के बाद कॉपी किए गए विडियो के लिंक को यहाँ पेस्ट करें
Step 5. अब आप एप की मदद से जोश विडियो को मोबाइल मे आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं
Computer यूजर के लिए
यदि आप जोश एप पर मौजूद किसी विडियो को कम्प्युटर या लैपटाप मे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहाँ दिये गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।
Step 1. सर्वप्रथम आप अपने जोश एप पर चलने वाले विडियो के लिंक को कॉपी करें
Step 2. अब आप कम्प्युटर या लैपटाप के किसी ब्राउज़र का उपयोग करते हुये गूगल पर josh video downloader को सर्च करें
Step 3. टूल ओपन होने के बाद यहाँ कॉपी किए गए लिंक को पेस्ट करें
Step 4. आप देखेंगे की टूल की हेल्प से विडियो का download link बटन प्राप्त हो चुका है
Step 5. Download ऑप्शन पर क्लिक कर विडियो को डाउनलोड करें
Jio phone यूजर के लिए
यदि आप जियो के फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं और जियो फोन मे josh video download करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को उपयोग करें
Step 1. सबसे पहले आप जोश एप के विडियो के लिंक को कॉपी करें
Step 2. लिंक कॉपी करने के बाद जियो के मोबाइल मे ब्राउज़र को ओपन करें
Step 3. ब्राउज़र पर josh video downloader को सर्च करें
Step 4. डाउनलोडर टूल ओपन होने पर कॉपी किए गए लिंक को टूल मे दिये गए स्थान पर पेस्ट करें
Step 5. अब टूल की हेल्प से आपको download का ऑप्शन दिखाई देगा
Step 6. Download के बटन पर क्लिक कर विडियो को मोबाइल मे download करें
इस प्रकार से आप यहाँ बता गई विधि का उपयोग करते हुये जोश विडियो को मोबाइल फोन, जियो फोन, कम्प्युटर लैपटाप या पीसी मे डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ दी गई कम्प्युटर की विधि को आप android मोबाइल मे भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको किसी प्रकार की थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है।
यहाँ दी गई जानकारी से आप समझ गए होंगे की Josh Video Download कैसे करें? उम्मीद है यहाँ दी जानकारी आपको पसंद आई होगी आप अपनी राय कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं।