क्या आप जानते हैं KineMaster किस देश का app है? आप मे से कई लोग इस एप के बारे मे जानते होंगे और बहुत से लोग इस एप का इस्तेमाल भी करते होंगे, लेकिन ज़्यादातर लोगों को यह नहीं पता की KineMaster किस country का app है? यदि आप भी इस एप का उपयोग करते हैं या करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे मे जरूर जानना चाहिए।
आज के समय में ज़्यादातर लोग स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं और अपने स्मार्ट फोन की मदद से videos बनाना किसे पसंद नहीं होता है, ऐसे मे यदि आप अपने द्वारा मोबाइल से बनाए गए videos को प्रोफेशनल बनाना चाहते हैं तो आप KineMaster App का इस्तेमाल कर सकते हैं और आसानी के साथ अपने video को एडिट कर सकते हैं। इस एप का इस्तेमाल करने से पहले चलिये जान लेते हैं आखिर KineMaster app किस देश का है?
KineMaster किस देश का app है | Which country made KineMaster
इंटरनेट पर आपको videos एडिटिंग से संबन्धित कई एप्प्स मिल जाती है जिनका उपयोग कर आप अपने मोबाइल से विडियो बनाकर एडिट कर सकते हैं और अपने videos को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। जैसा की आप जानते हैं, हालही मे भारत सरकार ने सुरक्षा कारणो के चलते कई चाइनीस एप्प्स को भारत मे बैन कर दिया। इसके बाद से अब सभी मन मे यह सवाल उठता है क्या KineMaster एक chines app है? अगर नहीं तो kinemaster कहाँ का है?
आइये सबसे पहले हम KineMaster से जुड़ी कुछ बातों को समझ लेते हैं की आखिर यह एप क्या है?
KineMaster क्या है?
यह एक video editing app है, इसका उपयोग कर आप अपने मोबाइल के videos को प्रोफेशनली एडिट कर सकते हैं। बहुत से लोग अपने videos को कई social media प्लैटफ़ार्म पर share करने के लिए इसी एप के इस्तेमाल से video को एडिट करते हैं। यह एप्लिकेशन android और ios दोनों के लिए उपलब्ध है।
यदि आप इस एप का फ्री वर्शन use करते हैं तो इसमे आपको एडिटिंग मे kinemaster का watermark देखने को मिलेगा। इस watermark को हटाने के लिए आपको इसका प्रीमियम वर्शन खरीदना होगा जिसका उपयोग कर आप अपने विडियो मे प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।
KineMaster किस देश का app है
यदि आप इस एप का इस्तेमाल विडियो एडिटिंग के लिए करते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है KineMaster को NexStreaming के द्वारा लॉंच किया गया है, अगर NexStreaming की बात करें तो यह Seoul South Korea की कंपनी है। यह एक Globle multimedia software कंपनी है जिसकी कई ब्रांच है जिसमे कुछ मुख्य ब्रांच चीन, यूएस, स्पेन जैसे देशों मे फैली हुयी है। यह कंपनी KineMaster के अलावा भी कई प्रकार के software बनती है।
अब आप समझ ही गए होंगे की KineMaster किस देश का एप है। और अब यदि आप इस एप को इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसे आसानी के android mobile पर गूगल Play store से download कर सकते हैं। यदि आप आईफोन user हैं तो आप इस एप को ios store से download कर सकते हैं।
KineMaster app कैसे Download करें
यदि आप अपने android मे इस एप को download करने के बारे मे जानना चाहते हैं तो नीचे दिये points को follow करें।
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे गूगल Play store ओपन करें
2. अब आप Play store मे KineMaster app को सर्च करें
3. अब आपके सामने इस एप को download करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
4. अब आप इस एप को download करें
5. Download होने के बाद आप इस एप को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करें।
इस प्रकार से अब आप इस app को ओपन करके use कर सकते हैं।
KineMaster app के फीचर्स
वैसे तो विडियो एडिटिंग से संबन्धित आपको कई सारी apps मिल जाती है लेकिन यदि आप आपने मोबाइल मे प्रोफेशनल विडियो बनाना चाहते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। kainemaster अपनी बेहतरीन सुविधा के लिए जाना जाता है और इसके अंतर्गत विडियो एडिटिंग के लिए कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।
• इसमे विडियो को एडिट करना बहुत आसान है।
• यह आसानी से आपके मोबाइल मे काम करता है
• यह android और ios दोनों के लिए उपलब्ध है
• इसके द्वारा एडिट किए विडियो को आप प्रोफेशनल बना सकते हैं
• इसमे आप विडियो के साथ अपने मन पसंद song को use करते हैं
• इसका उपयोग करते हुये आप विडियो मे स्लो मोशन का इफैक्ट भी डाल सकते हैं।
इसकी इतनी क्वालिटी और उपयोगिता के आधार पर इसे लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है किसी भी विडियो को प्रोफेशनली एडिट करने के लिए आपको कम्प्युटर और एडिटिंग से संबन्धित सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है, लेकिन यदि आपके पास इतना सब उपलभ्ध नहीं है और आप अपना कोई छोटा एडिटिंग का काम करना चाहते हैं तो आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस पूरे Article को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे की KineMaster किस देश का app है? और ऐसी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी यदि आपका इस पोस्ट के लिए कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे जरूर कमेंट करें।