आज हम जानेंगे Like karo app क्या है इसे कैसे download करें? यदि आप short video app मेकिंग के शौकीन है तो आपने इस कैटेगरी की कई एप्लिकेशन को इस्तेमाल किया होगा इसी कैटेगरी मे टिकटोक जैसी app भारत मे काफी popular थी लेकिन भारत ने tiktok समेत कई chines app को बैन कर दिया गया है अब इसलिए बहुत से लोग जो शॉर्ट विडियो मेकिंग से संबन्धित किसी भारतीय एप की तलाश मे हैं तो उनके लिए like karo app एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
शॉर्ट विडियो एप की कैटेगरी मे एक समय पर भारत देश मे tiktok app काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था लेकिन सुरक्षा संबन्धित कारणो से भारत देश मे कई apps को बैन कर दिया गया जिसमे tiktok भी शामिल था उसके बाद tiktok users को अब एक नए प्लैटफ़ार्म की तलाश थी और इसके बाद इस कैटेगरी मे कई एप्लिकेशन आने लगी। Like karo app भी एक short video making app है आज हम इस एप के बारे मे डीटेल मे जानेंगे।
Like karo app क्या है इसे कैसे download करें?
टेक्नालजी के इस दौर मे आजकल हर किसी को स्मार्ट फोन की आवश्यकता होती है और अब मोबाइल फोन लगभग सभी की जरूरत भी बन गया है जहां इसका उपयोग कई लोग जरूरी काम को करते हैं तो बहुत से लोग मनोरंजन के लिए भी मोबाइल पर समय व्यतीत करते हैं और मनोरंजन के लिए इंटरनेट पर कई एप्लिकेशन मौजूद है शॉर्ट विडियो बना कर लोगों के बीच share करना और देखना भी कई लोगों को अच्छा लगता है इसके लिए जहां पहले tiktok जैसे एप का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब उसके बैन होने के बाद आप like karo app को टिकटोक के अलटेरनेट के रूप मे देख सकते हैं।
Like karo app क्या है?
यह एक प्रकार का short video मेकिंग app है इसकी मदद से आप short video बनाकर लोगों के बीच पब्लिश कर सकते हैं और इस पर मौजूद अन्य व्यक्ति आपके विडियो को वॉच कर सकते हैं और साथ ही आपके विडियो को like share व comment भी कर सकते हैं इस एप मे आपको video बनाने के लिए कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिलते हैं।
इस एप को काफी users के द्वारा पसंद किया जा रहा है और google play store पर like karo app को 4.4 की रेटिंग दी गयी है और साथ ही इसके 1M+ इसके download हो चुके है। इस प्रकार से आप समझ सकते हैं इस app को अब कई लोगों द्वारा use किया जा रहा है।
Like karo app कैसे download करें
यदि आप इस application like karo app को download करना चाहते हैं तो यह एप गूगल play store पर उपलब्ध है जहां से आप इस एप को download कर सकते हैं हम यहाँ नीचे downloading की पूरी प्रोसैस को बता रहे हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं।
• सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल मे play store ओपन करें
• अब आप play store के search बॉक्स मे likekaro app लिखकर सर्च करें
• अब आपके सामने यह एप download के लिए दिखाई देगी
• अब आप अपने मोबाइल मे इस एप को download करें
• download करने के बाद आप इसे अपने मोबाइल मे install करें
• अब आप like karo app को आसानी के साथ ओपन कर use कर सकते हैं
Like karo app के फीचर्स
चलिये अब इस एप के कुछ खास फीचर्स के बारे मे जन लेते हैं जिससे आपको यह समझ मे आ जाए की क्या हमे इस एप को use करना चाहिए।
• यदि इस एप के user interface की बात करें तो यह बहुत ही अच्छा है और काफी users को पसंद भी आ रहा है
• इसके अलावा यह application काफी लाइट वेट है और आसानी से आपके मोबाइल मे इन्स्टाल हो जाती है
• इसमे आपको कई प्रकार के आकर्षक फीचर्स देखने को मिलते हैं जो इस एप को अन्य एप से अलग बनाते हैं
• इसमे आपको कई सारे funny videos देखने को मिलते हैं जिससे आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं
• इस app एप की सबसे खास बात है की यह एक India app है
• इसमे आपको videos edit करने के लिए कई आकर्षक effect देखने को मिलते हैं
इस प्रकार से आप इस एप को एक Indian short video app के रूप मे देख सकते हैं और जैसा की आप सभी जानते हैं tiktok जैसे एप पर कई लोग काफी पॉपुलर हो चुके थे और अपने कई follower बना चुके थे लेकिन उसके बैन हो जाने से काफी लोगों को नुकसान हुआ लेकिन यह एक भारतीय एप है तो यहाँ ऐसी समस्या आपके साथ नहीं होगी।
उपरोक्त जानकारी के माध्यम से आप समझ ही गए होंगे Like karo app क्या है इसे कैसे download करें? इसके साथ ही आपके इस एप के कुछ शानदार फीचर्स के बारे मे भी जाना। इस एप का इस्तेमाल भारत मे कई लोगों द्वारा किया जा रहा है और काफी लोगों के द्वारा इसे पसंद भी किया जा रहा है यदि आप भी short video बनाना पसंद करते हैं तो यह एप आपको एक बार इस्तेमाल करना चाहिए।