कम्प्युटर लैपटाप मे Mx Player कैसे download करें

आज हम इस पोस्ट की मदद से समझेंगे की कम्प्युटर लैपटाप मे Mx Player कैसे download करें? एमएक्स प्लेयर के बारे मे तो आप सभी लोग जानते होंगे और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल अपने smart फोन मे videos देखने के लिए भी करते हैं जैसा की आप सभी जानते हैं यह player काफी पुराना और trustable है जिसकी वजह से इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है। और इसके users की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 

 
इसकी बढ़ती डिमांड के कारण अब Mx player मे काफी सारे अपडेट भी किए जा चुके हैं जहां पहले इस एप का इस्तेमाल केवल विडियो देखने के लिए किया जाता था वहीं अब इसमे आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसके अंतर्गत आप ऑनलाइन टीवी, न्यूज़, सोंग्स, मूवी, वेब सिरीज़ आदि सभी इसके अंतर्गत देख सकते हैं इस कैटेगरी मे कई अन्य apps भी हैं जो ये सभी सारी सुविधा देने के लिए कुछ पैसे चार्ज करते हैं।  
 
लेकिन एमएक्स प्लेयर पर आपको ये सभी सुविधा बिलकुल मुफ्त मे मिलती है और आने वाले समय मे इसमे और भी मनोरंजन से संबन्धित कई सारी चीजें एड की जा सकती हैं जिसके कारण इसकी डिमांड और बढ्ने लगेगी बहुत से लोग इस एप की सुविधा को देखते हुये इसका इस्तेमाल अपने कम्प्युटर या लैपटाप मे करना चाहते हैं तो ऐसे मे सभी यह जानना चाहते हैं की mx player को computer या laptop मे कैसे चलाएं?
 
कम्प्युटर लैपटाप मे Mx Player कैसे download करें

 

 

How to Download MX player in PC, Laptop or computer in Hindi  

 
आप मे से कई लोग एमएक्स प्लेयर को अपने मोबाइल मे इस्तेमाल करते होंगे और मनोरंजन के लिए एमएक्स प्लेयर पर ऑनलाइन मूवीस, वेब सिरीज़, टीवी सिरीएल, आदि सभी देखते भी होंगे पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो ज़्यादातर अपना समय कम्प्युटर या लैपटाप पर व्यतीत करते हैं तब उनके मन मे यह सवाल आता है की आखिर mx player को अपने computer मे कैसे चलाया जा सकता है।  
 
यदि आप भी यह जानना चाहते हैं तो आपको हम यहाँ दो तरीकों के बारे मे बताएँगे जिसकी मदद से आप आप अपने लैपटाप या कम्प्युटर मे एमएक्स प्लेयर को आसानी के साथ चला सकेंगे। और साथ ही आपको mx player laptop मे download करने का तरीका भी बताएँगे तो चलिये उन दोनों तरीको के बारे मे डीटेल मे समझते हैं। 
 
आइये सबसे पहले समझते हैं की हम अपने computer मे mx player को कैसे एप्लिकेशन की तरह download कर सकते हैं। 
 

Mx Player को laptop या computer मे कैसे download करें 

 
यदि आप अपने laptop या computer मे mx player को download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक third party software install करना होगा जिसकी मदद से आप आसानी से mx player को computer मे download कर सकते हैं। डीटेल मे समझने के लिए आप नीचे दिये गए steps को follow कर सकते हैं।
 
Step 1. सबसे पहले आप अपने computer या laptop मे किसी एक Android emulator software को इन्स्टाल करें 
 
Step 2. software के रूप मे आप blue stacks का उपयोग कर सकते हैं यह emolators मे बहुत प्रचलित है। 
 
Step 3. blue stacks को आप download कर install करें 
 
Step 4. अब आप इस software को ओपन करें 
 
Step 5. अब आपके सामने गूगल Play store की तरह app स्टोर ओपन होगा जहां से आप किसी android app को अपने computer या laptop मे download कर सकते हैं। 
 
Step 6. अब आपको search ऑप्शन मे Mx player को सर्च करना है और इसे download करना है। 
 
Step 7. Mx Player को Download होने के बाद आप इसे अपने कम्प्युटर मे install करें 
 
Step 8. अब आप Mx Player को android app की तरह अपने computer या laptop मे उपयोग कर सकते हैं। 
 
ये तो था वह तरीका जिसकी मदद से आप अपने कम्प्युटर पीसी मे सीधे एमएक्स प्लेयर को android app की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आइए समझते हैं उस तरीके के बारे मे जिसमे आपको किसी सॉफ्टवेयर या application को download करने की आवश्यकता नहीं होगी आप सीधे ही mx player को अपने laptop या computer मे उपयोग कर सकते हैं। 
 

Mx Player को website की मदद से computer laptop मे कैसे use करें 

 
यह computer मे mx player को चलाने का बेस्ट तरीका है इसमे बस आपको एमएक्स player की website पर जाना है जहां आप इसके फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। डीटेल मे समझने के लिए नीचे दिये गए पॉइंट को फॉलो करें। 
 

 

• सबसे पहले आप अपने कम्प्युटर मे किसी ब्राउज़र को ओपन करें
• अब आप गूगल मे mx player की website को search कर उस पर click करें
• जैसे ही आप mx player की website पर पहुंचेंगे वहाँ आपको सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिन्हे आप सीधे use कर सकते हैं।
• यहाँ आपको web show, tv, movies, live tv, songs आदि सभी ऑप्शन मिलेंगे जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।
इस प्रकार से अब आप समझ गए होंगे की दिये गए दोनों तरीकों से हम अपने computer या laptop पर Mx player का इस्तेमाल कर सकते हैं और आसानी से इसकी services का लाभ ले सकते हैं।
अब आप आर्टिकल को पढ़ कर यह समझ चुके होंगे कम्प्युटर लैपटाप मे Mx Player कैसे download करें? और यहाँ हमने दोनों ही तरीकों के बारे मे सरलता से और डीटेल मे समझा। मनोरंजन के लिए कई बार हम ऑनलाइन प्रोग्राम्स देखना पसंद करते हैं और जरूरी नहीं की हर समय हमारे पास टीवी उपलब्ध हो तो ऐसे मे यदि आप ऑफिस मे अपना काम करते हैं और फ्री टाइम मे अपना मनोरंजन करना चाहते हैं तो mx player एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top