इस आर्टिकल मे हम समझेंगे की ऑनलाइन अपने मोबाइल से अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाएँ एवं डाउनलोड करें आज कल इस भागदौड़ भरे माहौल मे हमारे ऐसे कई दोस्त व रिश्तेदार हैं जिनसे हमारी बात भी नहीं होती है और साल मे ऐसे कुछ ही मौके आते जब हम उन्हे याद करते हैं या मेसेज करते हैं इसमे एक पल birthday का होता है और किसी के birthday के बारे मे पता चलने पर हम उसे मेसेज के माध्यम से Birthday wish कर देते हैं।
अपने किसी खास को Happy birthday wish करने के लिए एक मेसेज करना काफी नहीं होता है और इसलिए बर्थड़े विश करने के लिए लोग कई प्रकार के मेसेजेस ग्रीटिंग इमेजेस इत्यादि का उपयोग करते हैं लेकिन यदि आप किसी को ज्यादा अच्छे तरीके से विश करना चाहते हैं तो आप किसी नाम का birthday song बना सकते हैं बर्थड़े सॉन्ग आप किसी पर्टिकुलर नाम से बनाकर photos एड कर विडियो भी बना सकते हैं और इस प्रकार आप किसी खास व्यक्ति को birthday विश कर सकते हैं।
अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाएँ एवं डाउनलोड करें
यदि आप फेसबुक का उपयोग करते हैं तो आपने देखा होगा आए दिन किसी न किसी का birthday होता है और आप ज़्यादातर लोगों को सिर्फ एक happy birthday का मेसेज कर विश करते हैं लेकिन जब किसी करीबी दोस्त या रिलेटिव का birthday हो तो उसे आप उसके नाम के birthday सॉन्ग के माध्यम से विश कर सकते हैं या उसकी कुछ फोटो की मदद से विडियो बना सकते हैं जिसमे आप उसके नाम का happy birthday song बना सकते हैं।
अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा की आप कैसे किसी के नाम का हॅप्पी बर्थड़े सॉन्ग बना सकते हैं तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं बस आप यहाँ दिये गए स्टेप को फॉलो करें यहाँ हम जानेंगे अपने नाम से हॅप्पी बर्थड़े सॉन्ग बनाने की विधि के बारे मे।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने डिवाइस मे किसी भी browser मे गूगल ओपन करना है
Step 2. अब आपको 1happybirthday search करना है यही वह वैबसाइट है जो आपको अपने नाम का happy birthday song बनाने मे हेल्प करती है
Step 3. इस वैबसाइट के ओपन होने पर आपको कई सारे अल्फ़ाबेट देखाई देंगे यहाँ आप जिस किसी नाम से happy birthday song बनाना चाहते हैं use alphabet के माध्यम से सर्च कर सकते हैं या सबसे पहले दिखाई दे रहे search box मे आप सीधे नाम लिखकर सर्च कर सकते हैं
Step 4. हम यहाँ varun नाम उदाहरण के तौर पर लिखकर search कर रहे हैं search करने के बाद result मे आपको अपने रिज़ल्ट के साथ अन्य सजेशन वाले नाम भी दिखाई देंगे
Step 5. इसके बाद आप अपने द्वारा search किए नाम पर क्लिक करें
Step 6. अब बस आप देखेंगे की आपके नाम का Happy birthday song कुछ ही पल मे बनाकर तैयार हो गया है
Step 7. आप इसे बनने के बाद play कर सकते हैं साथ ही आपको share करने के लिए कई ऑप्शन मिलते है जिससे आप बने हुये सॉन्ग को सीधे ही share कर सकते हैं
Step 8. Share करने के अलावा आपको यहाँ Download करने का ऑप्शन मिलता है जिसकी सहायता से आप अपने डिवाइस मे सीधे
ही अपने द्वारा बनाए गए happy birthday song को download कर सकते हैं।
इस प्रकार आप यहाँ दिये गए steps को follow कर अपने या किसी दोस्त के नाम का Happy birthday song बहुत ही आसानी के साथ कुछ ही देर मे बना सकते हैं इसके अलावा आप इस website का इस्तेमाल अपने mobile लैपटाप कम्प्युटर आदि मे भी कर सकते हैं।
इस प्रकार आप जान गए होंगे अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाएँ एवं डाउनलोड करें अब आप अपने दोस्तों को विश करने के लिए इस शानदार तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं यहाँ से आप किसी भी नाम से हॅप्पी बर्थड़े सॉन्ग बना सकते हैं और आप इसको अपने दोस्तों को share कर happy birthday विश कर सकते हैं।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.