नए साल पर पत्नी को क्या गिफ्ट दें | Best Gift Idea for Wife

नए साल पर पत्नी को क्या गिफ्ट दें: नया साल आने से पहले ही लोग इसकी तैयारियों मे लग जाते हैं नए साल को दुनिया भर मे बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है नए वर्ष के मौके पर सभी एक दूसरे को बधाइयाँ देते है और Happy New Year विश करते हैं सभी लोग अपने अंदाज मे नए साल को मानते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं। 

 

नए वर्ष पर सभी लोग होटल, रेस्तरां या फिर किसी शानदार प्लेस पर नया साल मनाने पहुँचते हैं वही सभी अपने चाहने वालों को नए साल पर गिफ्ट भी देते हैं किसी भी व्यक्ति के जीवन मे उनके परिवार के सदस्य होते हैं और उसमे पत्नी की एक अलग ही जगह होती है पति पत्नी के बीच चाहे जीतने भी झडगे हो या नोक झोक हो नए वर्ष के दिन पति पत्नी दोनों ही इस पल को एंजॉय करते हैं। 

 

यदि आप एक शादी शुदा है और नए साल पर अपनी पत्नी को एक शानदार गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपको जरूर कन्फ़्युशन हो रहा होगा की आखिर पत्नी को क्या गिफ्ट देना चाहिए? इस नए वर्ष पर यदि आप अपनी पत्नी को खुश करना चाहते हैं तो यहाँ बताए गए बेस्ट गिफ्ट आइडिया को जरूर पढ़ें जिससे आपको पत्नी के लिए गिफ्ट क्या लेना चाहिए उसका आइडिया मिल जाएगा। 

नए साल पर पत्नी को क्या गिफ्ट दें

 

नए साल पर पत्नी को क्या गिफ्ट दें

 

किसी भी इंसान के जीवन मे उसकी पत्नी का एक अलग ही महत्व होता है और पत्नी घर की लक्ष्मी होती है जो पूरे घर को और बच्चों को बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ सम्हालती है, ऐसे मे नए साल पर पत्नी को तोहफा देना एक अच्छा विकल्प हो सकता है पूरे साल मे ऐसे कुछ ही मौके आते हैं जब आप अपनी वाइफ़ को गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं आइये जानते हैं वाइफ़ को देने के लिए बेस्ट गिफ्ट के बारे मे। 

 

1. साड़ी 

 

महिलाओं को दिये जाने वाले गिफ्ट मे साड़ी एक महत्वपूर्ण गिफ्ट हो सकता है हो सकता है आपकी वाइफ़ के पास पहले से ही कई साड़ियाँ हो लेकिन औरतों को साड़ियों का एक बड़ा कलेक्शन रखने का शौक होता है इसलिए आप नए साल के मौके पर एक खूबसूरत साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। 

 

नए साल पर पत्नी को गिफ्ट के रूप मे साड़ी देना एक महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है बस आपको यह ख्याल रखना है की आपकी वाइफ़ के पास पहले से ही जो साड़ी हो उससे कुछ अलग सदी देने की कोशिश करे। 

 

2. पायल 

 

अक्सर महिलाओं को पायल काफी पसंद होते हैं भारत मे पायल पहनना हर महिला को पसंद कोटा है कुछ महिला को छोटे और पतले पायल अच्छे लगते हैं तो कुछ चौड़े घुंघरू वाले पायल पसंद करती है इसलिए आप अपनी वाइफ़ को यदि नए साल के मौके पर पायल देते हैं तो वह इससे जरूर इम्प्रेस हो जाएगी। 

 

यदि आप पायल खरीदना चाहते हैं तो आप अपने शहर की किसी भी ज्वेलरी शॉप पर इसको ऑर्डर कर सकते हैं आप अपने बजट के अनुसार पायल बनवा सकते हैं पायल तोहफा के रूप मे देने पर आपकी पत्नी के पास पायल का एक और कलेक्शन बढ़ जाएगा। 

 

3. ईयर रिंग, झुमके या कान की बाली 

 

महिलाओं को गहनों से काफी प्यार होता है यदि आप जानना चाहते हैं की अपनी बीवी के लिए बेस्ट गिफ्ट तो आप उन्हे इस नए साल पर झुमके दे सकते हैं महिलाओं को कान की बालियों का कलेक्शन खूब पसंद होता है। 

 

ईयर रिंग मार्केट मे कई प्रकार के उपलब्ध हैं आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार बेहतरीन झुमके खरीद सकते हैं और नए साल के मौके अपनी पत्नी को उफार के रूप मे दे सकते हैं। 

 

4. मोबाइल फोन 

 

यदि आपकी पत्नी कई दिनों से पुराना फोन इस्तेमाल कर रही है या उनके पास फोन नहीं है तो इस नए साल पर आप अपनी वाइफ़ को गिफ्ट के रूप मे एक नया मोबाइल फोन दे सकते हैं आप अपने बजट के अनुसार एक शानदार फोन गिफ्ट कर सकते हैं। 

 

मोबाइल एक बहुत ही जरूरी उपकरण है जिसे आप आसानी से किसी भी ऑनलाइन ई कॉमर्स वैबसाइट या ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं मोबाइल फोन गिफ्ट के रूप मे देकर आप अपनी पत्नी को इम्प्रेस कर सकते हैं।  

 

5. आर्टिफ़िशियल ज्वेलरी 

 

महिलाओं को ज्वेलरी पहनने का काफी शौक होता है और किसी त्योहार या फंक्शन के मौके पर महिलाएं अक्सर कई प्रकार के गहने पहनती है महिलाओं के श्रंगार मे गहनों का एक विशेष स्थान होता है ऐसे मे यदि आप नए साल के मौके पर अपनी पत्नी को गिफ्ट के रूप मे ज्वेलरी देते हैं तो आपको उनको इम्प्रेस कर सकते हैं। 

 

इसके लिए जरूरी नहीं की आप सोने चाँदी के गहने खरीदें आप कम बजट मे बढ़िया दिखने वाली आर्टिफ़िशियल ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं amazon flipkart जैसी वेबसाइट पर आसानी से इस प्रकार की ज्वेलरी मिलती है।  

 

6. डिनर पार्टी 

 

पूरे साल आपकी पत्नी आपको खाना बनाकर खिलाती है ऐसे मे आपको नए साल के मौके बाहर जाकर डिनर करना चाहिए इससे आपका नया साल खुशनुमा हो सकता है और आपकी पत्नी को भी इससे काफी प्रशन्नता होगी। 

 

एक रोमांटिक डिनर पार्टी आप 31 की नाइट को एंजॉय कर सकते हैं इस दिन आप सबकुछ छोडकर अपनी वाइफ़ को समय दे सकते हैं इसके साथ ही आप बाहर घूमने भी जा सकते हैं। 

 

7. चुड़ियाँ या कंगन सेट 

 

इंडियन महिलाओं के हाथों मे चूड़ियाँ खूब अच्छी लगती है और लेडीज को भी चूड़ी व कंगन पहनने का बहुत शौक होता है ऐसे मे यदि आप इस नए साल को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो अपनी बीवी के लिए यह गिफ्ट खरीद सकते हैं। 

 

नए वर्ष पर बीवी के हाथों में खुबसूरत बैंगल्स उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है ऐसे में आप शानदार कंगन व चूड़ी सेट गिफ्ट स्वरुप दे सकते हैं  

 

8. लिपस्टिक 

 

होठों को खूबसूरत बनाने के साथ ही यह सुरक्षा भी प्रदान करती है लिपस्टिक हर महिला को पसंद होती है ऐसे मे आप अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक अपनी वाइफ़ को उपहार के रूप मे दे सकते हैं। 

 

महिलाओं को अलग अलग रंग की लिपस्टिक पसंद होती है इसलिए आपको अपनी पत्नी की पसंद की लिपस्टिक खरीदकर गिफ्ट करना चाहिए ऐसे गिफ्ट देखकर आपकी वाइफ़ जरूर इम्प्रेस हो जाएगी।  

 

9. फोटो फ्रेम 

 

महिलाओं को घरों मे परिवार की तस्वीर लगाना काफी पसंद होता है ऐसे मे यदि उनके पास कुछ फोटो एल्बम मे रखी होती है, तो वे उसे फ्रेम मे सजा सकती है इसलिए फोटो फ्रेम एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है यह आपके घर मे भी काफी अच्छा लगता है। 

 

फोटो फ्रेम कई प्रकार के आकर्षक डिज़ाइन मे मौजूद हैं जिसे आप आसानी से किसी भी गिफ्ट शॉप या ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं इस गिफ्ट को देखकर आपकी पत्नी काफी खुश हो जाएगी। 

 

10. हार्ट कुशन

 

यह एक रोमांटिक गिफ्ट है यदि आप पत्नी को कुछ रोमांटिक अंदाज मे नया साल विश करना चाहते हैं तो आप इस गिफ्ट को अपनी वाइफ़ को दे सकते हैं रेड हार्ट कुशन अक्सर लड़कियों को काफी पसंद आता है जो दिखने मे भी काफी खूबसूरत लगता है। 

 

यदि आप यह शानदार गिफ्ट अपनी को देते हैं तो नव वर्ष उनके लिए खास हो सकता है ऐसे मे यह नए साल पर दिया गया छोटा सा गिफ्ट पूरे साल को खुशनुमा बना सकता है। 

 

11. मून लाइट

 

पति पत्नी का रिश्ता काफी खास होता है और पति पत्नी सबसे करीब रहने वाले सदस्य होते हैं इसलिए हर हसबेंड के मन मे सवाल होता है की पत्नी को क्या तोहफा देना चाहिए? मून लाइट आपके बेडरूम को और भी अधिक रोमांटिक बना सकता है। 

 

ऐसे मे यदि आप अपनी पत्नी को नए साल पर खुश करना चाहते हैं तो यह गिफ्ट दे सकते हैं जिसे आप आसानी से मार्केट से खरीद सकते हैं कम बजट मे यह गिफ्ट नए साल मे चार चाँद लगा देगा। 

 

12. हाथ की घड़ी 

 

समय तो हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए आप अपने जीवन साथी को समय देखने वाली वस्तु मतलब घड़ी गिफ्ट के रूप मे दे सकते हैं महिलाएं घड़ी पहनते हुये काफी खूबसूरत लगती हैं इसलिए आप अपनी पत्नी को एक शानदार घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। 

 

घड़ी के लिए आप स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट के रूप मे वाइफ़ को दे सकते हैं ताकि वे आपके इस गिफ्ट को पाकर खुश हो जाए। खूबसूरत वॉच को आप आसानी से ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं।   

 

13. नाइट ड्रेस 

 

पत्नी चूंकि आपके सबसे करीद होती है इसलिए आप उन्हे किसी प्रकार का गिफ्ट भी प्रेसेंट कर सकते हैं यदि आप अपनी पत्नी को खुश करना चाहते हैं तो आप उन्हे एक निघट ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। 

 

अक्सर दिन भर नॉर्मल कपड़े पहनने के बाद रात मे अच्छी नींद हो इसलिए एक सॉफ्ट नाइटी का होना बहुत जरूरी है इसलिए आप वाइफ़ को यह तोहफा दे सकते हैं। 

 

14. ईयर फोन या हैड फोन 

 

महिलाएं अक्सर काम करते हुये अकेले रहती हैं इसलिए कई बार वे बोर होने लगती है इसलिए यदि आप अपनी पत्नी को नए साल के गिफ्ट के रूप मे एक ईयर फोन, हैड फोन गिफ्ट के रूप मे दे सकते हैं। 

 

इस गिफ्ट का इस्तेमाल करते हुये महिलाएं घर मे काम करते हुये सोंग्स सुन सकती है या audio book सुन कर अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं यह गिफ्ट भी एक शानदार ऑप्शन है। 

 

15. जूते या सैंडल

 

महिलाएं या लड़कियां अक्सर एक से अधिक जूते या सैंडल अपने कलेक्शन मे रखती हैं इसलिए यदि आप अपनी पत्नी को न्यू इयर गिफ्ट देना चाहते हैं तो तो खूबसूरत शूज गिफ्ट कर सकते हैं। 

 

लेडीज अपने कपड़ों के अनुसार एक से अधिक जूते या सैंडल रखना पसंद करती है इसलिए आप इस नए वर्ष पर कुछ नए डिज़ाइन का फूट वियर गिफ्ट कर अपनी वाइफ़ को खुश कर सकते हैं। 

 

16. स्वेटर

 

न्यू इयर पर ठंड का माहौल रहता है ऐसे मे ठंड से बचाव के लिए और खूबसूरत दिखने के लिए आप अपनी पत्नी को गिफ्ट के रूप मे स्वेटर दे सकते हैं यह एक आकर्षक गिफ्ट है जो यह दर्शाता है की आप अपनी पत्नी की कितनी केयर करते हैं। 

 

एक आकर्षक कलर की स्वेटर देखकर आपकी वाइफ़ खुश हो जाएगी और आप इस नए साल पर अपनी वाइफ़ को दिये गए गिफ्ट से इम्प्रेस कर सकते हैं। 

 

17. पर्स या बैग 

 

महिलाओं को अक्सर बाहर जाते वक्त पर्स या बैग लेकर जाना पड़ता है लेकिन एक ही बैग होने से उन्हे कई बार समस्या होने लगती है ऐसे मे आप नए साल पर नया पर्स या बैग गिफ्ट के रूप मे दे सकते हैं। 

 

नए वर्ष पर बैग पर्स जैसे गिफ्ट देकर आप अपनी वाइफ़ के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं बैग को आप ऑफलाइन मार्केट से या इंटरनेट से ऑनलाइन परचेस कर सकते हैं।  

 

18. हेयर ड्रायर 

 

महिलाओं को नहाने के बाद बाल सूखाने मे बहुत समय लगता है इसलिए नए साल के मौके पर अपनी पत्नी को एक हेयर ड्रायर देना एक बेहतर गिफ्ट हो सकता है इसके माध्यम से वे जल्दी से अपने बालों को सूखा सकती है। 

 

हेयर ड्रायर आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन परचेस कर सकते हैं हेयर ड्रायर खरीदते समय एक अच्छे ब्रांड को प्रेफर करें जो अच्छी सर्विस प्रदान करे। 

 

19. फुट मसाजर

 

घरों मे महिलाएं जब ज्यादा काम अकर्ति हैं तो वे ज्यादा थक जाती है ऐसे मे उन्हे काफी थकान हो जाती है और पैरों मे कई बार दर्द भी रहता है लेकिन यदि आप अपनी पत्नी को एक अच्छा गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उन्हे फुट मसाजर दे सकते हैं। 

 

इसके उपयोग से महिलाओं के पैरों के दर्द मे आराम मिलता है और इसका उपयोग घर के अन्य सदस्य भी कर सकते हैं यह एक अच्छा और उपयोगी प्रॉडक्ट है। 

 

20. डिओडरेंट या परफ्यूम  

 

नए साल पर खुशबूदार डिओडरेंट या परफ्यूम यदि आप अपनी वाइफ़ को देते हैं तो वे इस नए साल को हमेशा याद रखेंगी यह एक कम बजट का शानदार गिफ्ट है जिसे महिलाएं हमेशा पसंद करती है। 

 

महिलाओं के लिए कई शानदार डीओ मौजूद हैं जिसे आप आसानी से मार्केट से परचेस कर सकते हैं इस नए साल को आकर्षक बनाने के लिए अच्छी क्वालिटी का डीओ अपनी वाइफ़ को दें। 

 

यहाँ दी गई जानकारी से आपको यह आइडया लग गया होगा की नए साल पर पत्नी को क्या गिफ्ट दें? इसके अलावा कोई भी गिफ्ट देने से पहले आप अपनी पत्नी की पसंद और न पसंद के बारे मे सोचें एवं उसके बाद गिफ्ट खरीदने का फैसला करें। पत्नी आपकी अर्धांग्नि होती इसलिए यदि साल मे एक बार एक अच्छा सा गिफ्ट देने से उन्हे आप खुश कर सकते हैं तो अपनी वाइफ़ को एक बढ़िया गिफ्ट जरूर करें।    

यह भी पढ़ें 

नए साल पर गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें | लेटैस्ट गिफ्ट आइडया

1 thought on “नए साल पर पत्नी को क्या गिफ्ट दें | Best Gift Idea for Wife”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top