इस आर्टिकल मे हम जानेंगे ओरिजनल विडमेट एप कैसे डाउनलोड करें? vidmate एक पॉपुलर मोबाइल एप्लिकेशन है जिसका उपयोग आज के समय मे बहुतायत मे किया जाता है vidmate एप की डिमांड बहुत अधिक है इसलिए इस एप के कई प्रकार के duplicate version भी मौजूद है जिसे अक्सर यूजर्स डाउनलोड कर लेते हैं और इससे वे निराश हो जाते हैं इसलिए इस आर्टिकल मे हम असली vidmate app डाउनलोड कैसे करें? इसको अच्छे से समझेंगे।
vidmate एक ऐसी एप्लिकेशन है जो लंबे समय से मोबाइल यूजर्स की पसंद बनी हुयी है क्योंकि यह एक आलराउंडर एप है इस एप मे सभी प्रकार के विडियो औडियो, सोंग्स, पॉपुलर विडियो, ट्रेंडिंग विडियो, यूट्यूब विडियो, व्हात्सप्प विडियो, फेसबुक विडियो आदि देखने को मिलते हैं इसके अलावा इस एक एप से आप यहाँ सभी प्रकार के विडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसलिए बहुत से लोग एफ़बी व यूट्यूब को इसी प्लैटफ़ार्म पर यूज करते हैं और कोई विडियो पसंद आने पर उसे यहीं से डाउनलोड कर लेते हैं।
ओरिजनल विडमेट एप कैसे डाउनलोड करें
Vidmate app प्रत्येक यूजर को अपनी फेवरेट सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म के HD videos, songs, and photos को डाउनलोड करने के सुविधा देता है इसके अलावा आप digital streaming websites के कंटैंट को अच्छी क्वालिटी मे एक्सैस कर सकते हैं इस्तनी शानदार सुविधा जब एक ही एप पर मौजूद है तो यूजर्स इस एप कैसे छोड़ सकते हैं।
विदमेट एप यूजर्स की सुविधा के लिए सभी प्रकार की सोशल मीडिया वैबसाइट व अन्य शॉर्ट विडियो मेकिंग वैबसाइट जैसे टिकटोक आदि के विडियो डाउनलोडिंग की सुविधा देता है इसलिए इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर जगह नहीं दी गई है लेकिन बहुत से यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करते हैं जहां उन्हे ओरिजनल विदमेट एप नहीं मिलता है।
Vidmate एक बड़ी और पॉपुलर एप है यह कई प्रकार की ऐसी सुविधा यूजर्स को देता है जो प्ले स्टोर पर मौजूद एप के लिए संभव नहीं है इसलिए इस एप को आप डाउनलोड करने के लिए vidmate की मुख्य वैबसाइट या अन्य किसी थर्ड पार्टी वैबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये इसके बारे मे डीटेल मे जानते हैं।
ओरिजनल विडमेट डाउनलोड करने की प्रोसैस
यहाँ हम आपको कुछ सरल पॉइंट बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो कर आप ओरिजनल विदमाते एप को अपने मोबाइल या टैबलेट मे डाउनलोड कर सकते हैं
vidmate app की मुख्य वैबसाइट से डाउनलोड करें
• अपने मोबाइल मे क्रोम या अन्य किसी ब्राउज़र पर vidmate लिखकर सर्च करें
• यहाँ आपको vidmate की मुख्य वैबसाइट का लिंक प्राप्त होगा
• लिंक पर क्लिक कर आप vidmate app की वैबसाइट पर जाएँ
• यहाँ आपको इस एप को download करने का ऑप्शन मिल जाता है
• डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर vidmate download कर सकते हैं।
अन्य किसी थर्ड पार्टी वैबसाइट से download करें
इंटरनेट पर कई ऐसी वैबसाइट मौजूद हैं जो आपको vidmate को डाउनलोड करने का ऑप्शन प्रोवाइड करती है
• गूगल पर vidmate app download लिखकर सर्च करें
• सर्च रिज़ल्ट के माध्यम से आपको apkpure जैसे वैबसाइट मिलते हैं
• इस पर क्लिक कर आप vidmate app को डाउनलोड कर सकते हैं
• इसके बाद आप जरूरी पर्मिशन देकर एप को इन्स्टाल कर सकते हैं
जब आप किसी एप को अपने एण्ड्रोइड फोन मे प्ले स्टोर की अपेक्षा बाहरी किसी वैबसाइट से इन्स्टाल करते हैं तो आपको एक नोटिफ़िकेशन देखने को मिलता है जिसमे यह वार्निंग होती है की यह एप आपके लिए हार्मफुल हो सकती है इस पर्मिशन को allow करने के बाद आप इस एप को इन्स्टाल कर एंजॉय कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप इन दोनों ही तरीके से अपने मोबाइल मे विडमेट के ओरिजनल वर्शन को डाउनलोड कर सकते हैं एवं सभी प्लैटफ़ार्म पर यह एप बिलकुल फ्री मे उपलब्ध है।
यहाँ दी गई जानकारी के आधार पर आप समझ ही गए होंगे ओरिजनल विडमेट एप कैसे डाउनलोड करें? प्ले स्टोर पर vidmate की तरह दिखने वाले व मिलते जुलते कई एप मौजूद है जो की ओरिजनल नहीं है इसलिए उन अप्प्स को डाउनलोड न करें व यहाँ दी गई जानकारी मे बताए अनुसार आप अपने फेवरेट एप को डाउनलोड करें।