Paytm किस देश का app है

क्या आप जानते हैं Paytm किस देश का app है? इस एप का इस्तेमाल ऑनलाइन transection से संबन्धित कार्यों के लिए किया जाता है। आप मे से कई लोग इस app का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन बहुत से लोगों को इसकी ऑरिजिन country का नाम नहीं पता होगा आज के इस आर्टिकल मे इसी बारे मे जानेंगे। 

जब से भारत कई apps को बैन कर दिया गया है तब से अब सभी अपने मोबाइल मे उपस्थित एप के बारे मे जानना चाहते हैं ऐसे मे किसी के देश के बारे मे भी जानना जरूरी है क्योंकि बैन होने वाली apps मे ज़्यादातर chines apps हैं ऐसे मे इस एप्स को use करने वाले लोगों के मन मे यह सवाल आता है की कहीं Paytm चाइनीस तो नहीं है।

Paytm किस देश का app है

 

Paytm कौन से देश का app है | which country made Paytm Hindi 

Technology के इस दौर मे ज़्यादातर लोगों के पास smart फोन देखने को मिल जाता है और ये फोन मे हमारे लिए कई प्रकार से जरूरी भी हो गए हैं मोबाइल फोन से हम अपने जरूरी काम से लेकर मनोरंजन के लिए इसका उपयोग करते हैं। 

smartphone मे एप्लिकेशन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है एप्लिकेशन की मदद से हम अपने कई काम को आसानी से कर लेते हैं। आज हम एक ऐसी ही एप्लिकेशन की बात करने जा रहे हैं जिसकी मदद आप online transection, bill payment आदि सभी काम करते हैं। 

Paytm app क्या है?

यह एक बहुत ही popular है इसका इंडिया मे सर्वाधिक उपयोग किया जाता है, paytm का इस्तेमाल online payment gateway के रूप मे किया जाता है। Paytm का full form Pay through mobile है, इसकी मदद से electronic payment करने वाली app है। 

Paytm के माध्यम से आप online payment जैसे bill payment, mobile recharge, online ticket booking, money transfer आदि सभी कार्य कर सकते हैं। यह एक डिजिटल e wallet है जिसकी मदद से आप cashless तरीके से आप लेनदेन कर सकते हैं। 

आप मे से बहुत से लोग इस एप को इस्तेमाल करते होंगे और बहुत से लोग इसे download करने वाले होंगे लेकिन कई लोगों के मन मे यह सवाल उठ रहा होगा आखिर paytm कहाँ का app है? तो चलिये इसे भी जान लेते हैं।

Paytm किस देश का app है

Paytm एक भारतीय एप है इसका निर्माण भारत india मे हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें Paytm के संस्थापक (founder) विजय शेखर शर्मा है जो की एक भारतीय है अतः आप कह सकते हैं यह एक भारतीय एप है। 

Paytm कैसे download करें?

Paytm किस देश का app है

 

यदि आप इस एप को download करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी के साथ आप इसे Play store से download कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये steps को फॉलो करें। 

• सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन मे Play store ओपन करें 

• अब आप search box का उपयोग करते हुये Paytm लिखकर सर्च करें 

• अब आपके सामने Paytm रिज़ल्ट के रूप मे दिखाई देगा 

• अब आप Paytm को अपने मोबाइल मे download करें 

• download होने के बाद आप इस एप को install करें 

• install करने के लिए सभी पर्मिशन को allow करें 

• अब आप इस एप को ओपन करके use कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने मोबाइल फोन मे paytm को download कर उपयोग कर सकते हैं।

इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ ही गए होंगे Paytm किस देश का app है? इसके अलावा हमने जाना paytm के बारे मे कुछ बातें। इस प्रकार आप जब किसी एप का इस्तेमाल करते हैं तो आप पहले उसके बारे मे जानकारी ले उसके बाद ही app को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करें इससे आप अपने मोबाइल की privacy को safe रख सकते हैं। उम्मीद है इस आर्टिकल मे दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अपने सुझाव देने के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top