Photo Image की Detail कैसे निकाले

क्या आप जानते हैं किसी Photo Image की Detail कैसे निकाले वो भी google search की मदद से यदि नहीं तो आज हम इस आर्टिकल कि मदद से जानेंगे कि कैसे किसी भी Photo Image की डिटेल निकाली जाती है।

जैसा की आप जानते है Google सबसे लोकप्रिय और विशाल Search Engine है google पर लगभग सभी प्रकार की इनफार्मेशन Available है। जब भी हमें किसी भी प्रकार की Information निकलना होता है तो हम google पर search करते हैं।
Google पर किसी विषय में search करने के लिए हम related keyword का उपयोग करते हैं जिससे हमें result के रूप में google Information provide करता है। पर क्या आप जानते हैं हम किसी इमेज फोटो की डिटेल भी google के माध्यम से कर सकते हैं google image search tool के माध्यम से।

 

Photo Image की Detail कैसे निकाले

Google से Photo Image की Detail कैसे निकाले

जब भी हमारे मन में किसी प्रकार का कोई सवाल आता है या हमारे सामने जब कोई query होती है तो उस सवाल का जवाब हम Google पर ढूँढ़ते है और google हमे रिजल्ट के रूप में कई प्रकार के Article या videos देखने को मिलते है।
इस प्रकार से हम google की मदद से किसी Information को Article के रूप में पढ़कर या videos के रूप में देखकर प्राप्त करते हैं। ऐसे में कई बार हमारे सामने ऐसी Images आ जाती जिनकी Proper Information हमारे पास नहीं होती है। तब हमारे मन में सवाल आता है की Image या photo की detail कैसे निकालते हैं।
किसी Image Photo की detail हम बड़ी ही आसानी के साथ google की मदद से निकाल सकते हैं इसके लिए आपको बस कुछ आसान Steps को follow करना है।
Photo Image की Detail निकलने के लिए इन steps को follow करें
Step1.
सबसे पहले chrome browser open करें
[ Mobile में Desktop View Open करें ]
Step2.
 
images.google.com/ URL सर्च करें। या इस लिंक पर क्लिक करें
photo image ki detail

 

 
Step3.
 
search box में दिख रहे camera Icon पर क्लिक करें 
 
photo image ki detail

 

 
Step4.
 
अब आपके सामने इमेज search के दो Option दिखाई देंगे 
 
photo image ki detail kaise nikale

 

 
1. Paste image URL (URL के माध्यम से) 
2. Upload an image (Gallary में save Photo के माध्यम से) 
 
पहले option से आप जिस Image के बारे जानना चाहते है उसका URL paste कर detail प्राप्त कर सकते है। 
 
यदि आप gallary में save किसी Image कि detail चाहते है तो Option 2 को सेलेक्ट करें 
 
Step5.
 
अब आप choose file  के option पर click करें 
 
photo image ki detail

 

 
Step6.
अब आप आपके device में save जिस photo Image की detail चाहते है उसे सेलेक्ट करें
Step7.
 
जैसे हि photo upload होगी आपके सामने photo Image की detail result के रूप में आ जाएगी।
 

 

photo image ki detail kaise nikale

 

 
इस प्रकार से आप किसी भी Image photo कि Detail google की मदद से प्राप्त कर सकते है। अब आप समझ ही गए होंगे कि कैसे हम किसी भी Photo Image की Detail कैसे निकाले ऊपर दी गई आसान सी steps को follow कर आसानी से अब किसी भी फोटो की डिटेल Inaternet की मदद से निकल सकते है।
 
उम्मीद है दोस्तों हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी यदि आपका इस पोस्ट से related कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे comment जरूर करें।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top