आज हम जानेंगे Photo lab app किस देश का है? आप मे से कई लोगों ने इस एप के बारे मे सुना होगा और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते होंगे। आज के समय मे स्मार्ट फोन मे फोटो क्लिक करना सभी को पसंद होता है और फोटोस को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए या इफेक्ट देने के लिए हम फोटोस को एडिट भी करते हैं और फोटो को एडिट करने के लिए गूगल Play store मे कई सारी एप्लिकेशन उपलब्ध है।
आज हम जिस एप्लिकेशन की बात करने जा रहे हैं यह एप अपनी कैटेगरी मे काफी पोपुलर है और photo एडिटिंग के लिए बहुत से लोगों की पहली पसंद बनी हुयी है लेकिन जैसा की आप जानते हैं कुछ समय पहले चाइना की कई एप्लिकेशन को भारत मे सुरक्षा कारणो से बैन कर दिया गया था ऐसे मे अब आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली एप्लिकेशन किस देश की है यह आपको जान लेना चाहिए इसलिए आज हम photolab की देश की एप्लिकेशन है इस बारे मे जानेंगे।
Photo lab app किस देश का है
समान्यतः लोग अपनी जानकारी के अनुसार जब किसी एप के बारे मे जानते हैं या उसके बारे मे कहीं सुनते हैं तो उसको इन्स्टाल कर उपयोग करते हैं और यदि एप उपयोग करने मे अच्छी और सरल लगती है तो हम उसे हमेशा use करने लगते हैं लेकिन कई app हमारे डिवाइस के लिए या हमारे डाटा से संबन्धित privacy के संदर्भ मे हानिकारक होती है।
इसलिए किसी एप को download करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लेना चाहिए। यदि photolab app का इस्तेमाल करते हैं या इसे use करना चाहते हैं तो आइये अब हम photolab app के बारे मे जान लेते हैं।
Photolab app क्या है?
यह एक Image एडिटिंग app है इसकी मदद से आप किसी नॉर्मल इमेज को एडिट कर आकर्षक बना सकते हैं इस एप मे आपको कई सारे फीचर्स और इफैक्ट के ऑप्शन मिलते हैं जिनका उपयोग कर आप फोटो को बेहतर ढंग से एडिट कर सकते हैं। इस एप को गूगल Play store मे 4.4 की रेटिंग मिली है और इस एप के 100M+ से ज्यादा download हो चुके है।
Photolab किस देश का app है?
बहुत से लोगों को लगता है की photolab एक chines app है तो हम आपकी जानकरी के लिए बता दें यह एक अमेरीकन एप है इस एप को Investment LTD द्वारा लॉंच किया है जो की San Fransisco America मे स्थित है। अतः हम कह सकते हैं की Photolab एक American app है।
Photolab कैसे download करें
यदि आप इस एप को अपने डिवाइस मे download करना चाहते हैं तो आप इसे Play store से download कर सकते हैं या आप नीचे दिये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हैं।
• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे गूगल Play store ओपन करना है
• इसके बाद आप प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स मे Photolab लिखकर सर्च करें
• यह एप अब आपके सामने दिखाई देगी जिसे आप Download कर सकते हैं
• Download कंप्लीट होने के बाद आप इस एप को अपने मोबाइल मे install करें
• अब आप ओपन कर इस एप को आसानी के साथ उपयोग कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप photo lab application को google play store से download कर सकते हैं और आसानी के साथ उपयोग कर सकते है।
अब आप दी गई जानकरी की मदद से समझ गए होंगे की Photo lab app किस देश का है? और साथ ही हमने इस एप के downloading प्रोसैस के बारे मे भी जाना। इस प्रकार से आप जब भी किसी नयी application का इस्तेमाल करें तो उसके बारे मे जान लें और उसका उपयोग करें इसके अलावा जब आप किसी नयी एप को अपने डिवाइस मे install करें तो दी जाने वाली पर्मिशन को भी ध्यान देकर पढ़ें उसके बाद ही allow करें।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!