Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं? यह सवाल उन सभी के लिए बहुत ही आवश्यक है जो लोग अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की कैसे हम Pinterest का इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ा सकते हैं।

Pinterest बहुत ही बड़ा फोटो शेयरिंग प्लैटफ़ार्म है जहा पर आपको विभिन्न प्रकार के ब्लॉगर अपने ब्लॉग से related फोटो share करते हुये मिलेंगे आप भी यदि फ्री मे अपने ब्लॉग का प्रमोशन करना चाहते हैं तो आप Pinterest जॉइन कर सकते हैं और Pinterest से ब्लॉग पर traffic Increse कर सकते हैं।
Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

 

Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं/ How to get blog traffic from Pinterest Hindi

Pinterest की popularity का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की इसका monthly traffic जब यह पोस्ट लिखी जा रही है तब 948.50M है जो लगभग 1 blillion के लगभग है।
Pinterest अपनी कैटेगरी 8 नंबर पर है और इसकी कंट्री रैंक #24 है और ग्लोबल रंक #28 है।
details आप स्क्रीन शॉट मे देख सकते हैं।

 

Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

Pinterest पर sign up कैसे करें?

Pinterest को यदि आप जॉइन करना चाहते हैं pinterest को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको simply pinterest की वैबसाइट पर जाकर साइन अप करना पड़ेगा या आप अपने मोबाइल मे Pinterest की App download कर इसका use कर सकते हैं। जिसके बाद आप आसानी से इस एप  को use कर अपने ब्लॉग पर traffic ला सकते हैं।
Pinterest का उपयोग करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
Step1. सबसे पहले अपने Browser मे Google Open करें
Step2. Pinterest की website पर visit करें या Pinterest App Open करें
Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

यहाँ आपको SignUp करने के लिए निम्न ऑप्शन मिलते हैं:-

• Gmail Id का उपयोग करके
• Facebook Account का उपयोग करके
• Google Account का उपयोग करके
आप किसी भी Account उपयोग कर सकते हैं।
Step3. अपने Gmail Account की सहायता से Signup करें
Step4. इसके बाद आप अपने Name sirname और प्रोफेशन की डीटेल भरकर साइन अप करें
Step5. इस प्रकार से आपका Pinterest Account बनकर तैयार हो जाएगा।
अकाउंट बना लेने के बाद बात आती है इसको उपयोग करने की क्यूंकी जब तक आप इस पर प्रोपर पोस्ट नहीं करेंगे तब तक आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक नहीं आएगा।

Pinterest का उपयोग कैसे करें/ Pinterest पर post कैसे बनाएँ

Pinterest Account बना लेने के बाद हम इस पोस्ट कैसे करें इसके बारे मे जानेंगे इसके लिए हमको नीचे दिये points को follow करना होगा।
■ profile open करने के बाद हमे + के Icon पर click करना है
Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

यहाँ हमे दो point देखने को मिलते हैं:-

1. Pin
2. Board
जिस प्रकार हम ब्लॉग मे post बनाते हैं उसी प्रकार हमे यहाँ Pin बनाना है
और जिस प्रकार हम अपने ब्लॉग मे Lebel बनाते हैं उसी प्रकार यहाँ Board बनाना है।
एक Board मे हम कई Pin बना सकते हैं जैसे एक Topic ( Lebel ) के अंदर हम कई post लिख सकते हैं।
■ अब आप Board पर click करके Board बना दीजिये जैसे हम किसी ब्लॉग मे हम level बनाते हैं हम एक बोर्ड मे कई pins के रूप मे post डाल सकते हैं।
■ अब आप अपने ब्लॉग के lebel के अनुसार आठ से दस या जितने जरूरी हों Board बना लीजिये
■ अब आप Pin पर क्लिक कीजिये
■ अब आपके सामने एक Board open होगा जहां आप अपनी पोस्ट से संबन्धित डीटेल फ़िल करेंगे
Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

इसमे इन point को fill करें-

• Image
• Title
• Description
• Post link
■ इस प्रकार से आप इन Details को भरकर एक Post बना लेते हैं
■ इसमे आपको अपने ब्लॉग पर लिखी पोस्ट की डीटेल भरकर उसी post का link लगाना है
■ आपको यहाँ आपकी Post के अनुसार बढ़िया Image लगाना है क्यूंकी इसी Post के माध्यम से आपके ब्लॉग पर traffic आ सकता है।
■ अंत मे आप अपना Board select कर save पर click करें
इस प्रकार से आप Pinterest पर अपने blog पर उपस्थित पोस्ट से related पोस्ट बना सकते हैं और अच्छी photos के माध्यम से traffic बढ़ा सकते हैं।
Pinterest US जैसी country मे बहुत पोपुलर है और इस पर अभी भारत से ट्रेफिक कम है या यूं करें इस पर हिन्दी user अभी कम है एसे मे कई लोगो के मन मे सवाल आता होगा की Pinterest पर india से कितना traffic आता है?

Pinterest पर Hindi user की संख्या कितनी है

Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
यदि similar web की माने तो Pinterest पर सर्वाधिक traffic us से ही आता है यदि आपका ब्लॉग English मे है तो आपको इससे जल्दी फायदा मिल सकता है क्यूकी इस पर इंग्लिश यूजर ज्यादा हैं।
लेकिन समय के साथ इस पर Hindi User दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं एसे मे Hindi Bloggers को भी इसका उपयोग करना चाहिए जिससे Hindi blog पर Pinterest से traffic बढ़ाया जा सके।
इस प्रकार दोस्तों आप समझ गए होंगे की Pinterest का उपयोग कैसे किया जाता है और Pinterest से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं? जिससे हमारा ब्लॉग भी सक्सेसफुली आगे बढ़ सके। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई Pinterest से संबन्धित जनकरी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आप कोई सवाल पुछना चाहते है या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो comment जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top