इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Pinterest video Download कैसे करें? आज के समय मे इंटरनेट का उपयोग करते हुये कई लोग ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जीवन मे होने वाली एक्टिविटी को साझा करते हैं यूजर्स फोटो व विडियो के माध्यम से एक्टिविटी को शेयर करते हैं इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर कई यूजर कई बेहतरीन फोटो व विडियोज रोजाना शेयर करते हैं ऑनलाइन वर्ल्ड मे आज के समय मे कई प्रकार के सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म मौजूद है जिसका इस्तेमाल यूजर्स अपने मनोरंजन के लिए करते हैं, Pinterest भी इसी प्रकार का एक सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म है जहां दुनिया भर के यूजर्स मौजूद हैं जो रोजाना फोटो व विडियो के क्लिप्स को शेयर करते हैं।
Pinterest एक ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म के रूप मे काफी पॉपुलर है, इसलिए यहाँ यूजर्स की संख्या भी अधिक है यह प्लैटफ़ार्म मोबाइल एप और कम्प्युटर वैबसाइट के रूप मे मौजूद है जिसे यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग करते हैं यहाँ कई अलग अलग कैटेगरी के विडियो मौजूद होते हैं जो अक्सर यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करते हैं ऐसे मे कई बार यूजर यहाँ मौजूद विडियो कंटैंट को डाउनलोड करने के बारे मे सोचते हैं यदि आप भी अपने डिवाइस जैसे मोबाइल लैपटाप या कम्प्युटर मे pinterest video download करना चाहते हैं तो यहाँ दी गई जानकारी को पढ़ें।
Pinterest video Download कैसे करें
Pinterest की ओफिशियल वैबसाइट या एप मे यूजर्स केवल ऑनलाइन विडियो कंटैंट को देख सकते हैं यहाँ विडियो डाउनलोड करने से संबन्धित कोई भी ऑप्शन उपलब्ध नहीं है ऐसे मे यदि आप पिंटरेस्ट विडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यहाँ इस आर्टिकल मे एक आसान ट्रिक बताई जा रही है जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने मोबाइल, कम्प्युटर व जियो फोन मे pinterest video save कर सकते हैं।
डाउनलोडिंग की प्रोसैस को समझने के लिए हर डिवाइस के लिए अलग अलग विधि बताई जा रही है जिसे आप दी गई स्टेप्स के माध्यम से समझ सकते हैं।
मोबाइल यूजर के लिए
यदि आप android या iOS स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं एवं अपने मोबाइल मे पिंटरेस्ट विडियो को मोबाइल की Gallery मे सेव करना चाहते हैं तो दी गई स्टेप को पढ़कर फॉलो करें।
Step 1. मोबाइल मे pinterest app के माध्यम से उस विडियो के लिंक को कॉपी करें जिसे आप download करना चाहते हैं
Step 2. अब प्ले स्टोर के माध्यम से pinterest video downloader app को सर्च कर किसी भी एप को इन्स्टाल करें
Step 3. एप को ओपन कर कॉपी किए गए विडियो के लिंक को पेस्ट करें
Step 4. एप के माध्यम से आपको pinterest video का डाउनलोड ऑप्शन प्राप्त होगा
Step 5. Download के ऑप्शन पर क्लिक pinterest के विडियो को आप बेहतर क्वालिटी मे download कर सकते हैं
लैपटाप व कम्प्युटर यूजर के लिए
यदि आप pinterest विडियो को अपने पीसी मे download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन फ्री टूल का इस्तेमाल करना होगा जिसके लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. सर्वप्रथम अपने कम्प्युटर के माध्यम से pinterest website पर उस विडियो को प्ले करें जिसे आप download करना चाहते हैं
Step 2. Video के शेरिंग बटन पर क्लिक कर लिंक को कॉपी करें
Step 3. अगले क्रम मे, कम्प्युटर मे क्रोम ब्राउज़र पर pinterest video downloader सर्च करें
Step 4. प्राप्त रिज़ल्ट से अपने पसंदीदा टूल को ओपन करें
Step 5. अब टूल मे कॉपी किए गए pinterest विडियो के लिंक को पेस्ट करें
Step 6. अब आप देखेंगे की फ्री टूल की हेल्प से आपको download ऑप्शन प्राप्त होगा जिस पर क्लिक कर विडियो डाउनलोड करें
जियो फोन यूजर के लिए
आज के समय मे कई यूजर्स जियो का फीचर फोन भी इस्तेमाल करते हैं चूंकि यह फोन ब्राउज़र को सपोर्ट करता है इसलिए आप यहाँ कम्प्युटर की विधि को उपयोग कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. जियो फोन के माध्यम से piterest विडियो के लिंक को कॉपी करें
Step 2. अब जियो फोन के ब्राउज़र का उपयोग कर pinterest video downloader को ओपन करें
Step 3. कॉपी किए गए विडियो के लिंक को पेस्ट करें
Step 4. downloader टूल की हेल्प से विडियो का डाउनलोड ऑप्शन प्राप्त होगा
Step 5. Download के बटन पर क्लिक कर विडियो को download करें
इस प्रकार से आप दी गई जानकारी के आधार पर यह समझ सकते हैं Pinterest video Download कैसे करें? यह एक जानकारी है जिसमे आपको एक सामान्य ट्रिक को बताया गया है जो की pinterest video को मोबाइल या कम्प्युटर मे download करने का एक पावरफुल तरीका है यहाँ बताए तरीके सुरक्षित व पूर्ण रूप से लीगल है यहाँ आप आसानी से pinterest विडियो को एमपी4 क्वालिटी मे डाउनलोड कर सकते हैं।